Birthday Wishes in Hindi | 1100+ जन्मदिन की शुभकामनाएं संदेश हिंदी में
जन्मदिन या बर्थडे साल में एक बार आता है. अगर हम किसी दोस्त, रिश्तेदारों के जन्मदिन पर एक अलग अंदाज़ में उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दें, तो इससे ना सिर्फ़ उन्हें खुशी का ख़ास अनुभव होगा बल्कि इससे हम उनके लिए भी ख़ास बन जाते हैं. साल का ये एक दिन सभी की जिंदगी में बेहद खुशियां लेकर आता है. हर किसी की जिंदगी में साल में एक दिन ऐसा आता है जो बेहद खास होता है वो होता है बर्थडे का दिन. इस दिन उन्हें चारों तरफ से खुशियां और शुभकामनाएं मिलती है. इस मौके पर अपने यार, दोस्तों और परिवार रिश्तेदारों शुभकामनायें देने के लिए हम आपके लिए लाये है Birthday Wishes in Hindi का एक यूनिक संग्रह.
Happy Birthday Wishes in Hindi
हमारी तो दुआ है, कोई गिला नही है,
वो गुलाब जो आज तक खिला नही है,
आज के दिन आपको वो सब कुछ मिले,
जो आज तक कभी किसी को मिला नही है.
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये.
जरूर तूमको किसीने दिल से पुकारा होगा,
एक बार तो चाँद ने कभी तुमको निहारा होगा,
मायूस हुए होंगे सितारे भी उस दिन,
खुदाने जब जमीन पर तुमको उतारा होगा.
जन्मदिन की शुभकामनाएं!
खुदा बुरी नज़र से बचाए आप को,
चाँद सितारों से सजाए आप को,
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,
खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आप को.
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये.
तुम जियो हजारो साल,
साल के दिन हो पचास हज़ार.
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये !
हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपके,
और मिले खुशियों का जहां आपको,
अगर आप मांगें आसमां का एक तारा,
तो खुदा दे दे सारा आसमां आपको.
जन्मदिन मुबारक हो.
मैं लिख दू तुम्हारी उम्र चाँद सितारों से,
मैं मनाऊ जन्मदिन तुम्हारा फूल बहारों से,
ऐसी खूबसूरती दुनिया से लेकर आऊ मैं,
के सारी महफ़िल सज जाए हसीं नजारो से,
आपको दिल से जन्मदिन मुबारक हो.
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये.
दुनिया की खुशियाँ आपको मिल जायें,
अपनों से मिलके आपका मन खिल जाये,
चेहरे पर दुःख की कभी शिकन भी न हो,
आपके जन्मदिन पर मेरी दिल से शुभकामनाएं.
आकाश में जो इतने तारे,
की अंधेरो का नाम न हो,
आपके जीवन में हो इतनी खुशियां,
की आपके जीवन में गमो का नाम न हो.
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये.
तोहफा मैं तुझे आज मेरा दिल ही देता हूँ,
ये हसीन मोका गवाना नहीं चाहता हूँ,
अपने दिल की बात तुम्हारे सामने बतलाता हूँ,
और तुम्हारे जन्म दिन की शुभ कामनाये देता हूँ.
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये.
Birthday Wishes for Friend in Hindi
फूलों की मुस्कान आपके चेहरे पर रहे,
झरनों सा तराना आपकी आवाज़ में रहे,
आपके जन्मदिन पर यही शुभकामनायें हैं,
आपके चेहरे की मुस्कान सदा बनी रहे.
जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज,
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक.
जन्मदिन की शुभकामनाएं.
फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,
तारों ने गगन से सलाम भेजा है,
खुशियों से भरी रहे जिंदगी आपकी,
हमने तह दिल से ये पैगाम भेजा है.
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये.
दिल से मेरी दुआ है कि खुश रहो तुम,
मिले न कोई गम जहाँ भी रहो तुम,
समंदर की तरह दिल है गहरा तुम्हारा,
सदा खुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा.
जन्मदिन मुबारक हो.
मुस्कान आपके होंठो से कभी जाये नहीं,
आंसू आपके पलकों पे कभी आये नहीं,
पूरा हो आपका हर ख्वाब,
और जो पूरा न हो वो ख्वाब कभी आये नहीं.
जन्मदिन की शुभकामनाएं.
फूलो सा महकता रहे हमेशा जीवन तुम्हारा,
खुशिया चूमे कदम तुम्हरे बहुत सारा प्यार और
आशीर्वाद हमारा.
जन्मदिन की शुभकामनाएं.
ऐ खुदा, मेरे यार का दामन खुशियों से सजा दे,
उसके जन्मदिन पर उसकी कोई रज़ा दे,
दर पर आऊंगा तेरे मैं हर साल,
की उसको गिले की कोई वजह न दे.
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं.
ज़िंदगी की कुछ खास दुआए लेलो हमसे,
जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे,
भर दे रंग जो तेरे जीवन के पलो में,
आज वो हसी मुबारक बाद ले लो हमसे.
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं.
आपका जन्म दिन हैं “ख़ास”
क्यूँकि आप होते हैं सबके दिल के “पास” और
आज पूरी हो आपकी हर “आस”
जन्मदिन की शुभकामनाएं.
Sister Birthday Wishes in Hindi
उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको,
खिलता हुआ फूल खुशबु दे आपको,
मैं तो कुछ दे नहीं सकता, देने वाला लंबी उम्र दे आपको !
दुआ है की कामयाबी के हर सिखर पे आप का नाम होगा,
आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा,
हिम्मत से मुश्किलों का सामना करना,
हमारी दुआ है की वक़्त भी एक दिन आपका गुलाम होगा.!
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं.
जन्नत लगती है दुनिया माँ,
जब तेरी गोद में सोता हूं,
प्यार तुझसे इतना है माँ,
नाप नहीं मैं सकता हूं,
तू ही मेरा सब कुछ है माँ.
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!
ऊपर जिसका अंत नहीं,
उसे ब्रह्माँड कहते हैं,
जिसकी ममता का कोई मोल नहीं,
उसे उसे माँ कहते हैं,
Happy Birthday Mom!
जन्मदिन साल में सिर्फ एक बार आता है.
मगर तुम्हारे जैसा इंसान रोज सैकड़ों.
लोगों के लिए जिंदगी ख़ुशगवार बनाता है.
मुझे ख़ुशी है कि ऊपरवाले ने इस जहाँ में
मेर लिए तुम्हें भेजा.
मेरी छोटी सी ख़ुशी के लिए,
सब कुछ सह जाते हो पापा,
पूरी करते हो मेरी हर इच्छा,
तुमसे ना है कोई अच्छा,
आपको जन्मदिन मुबारक देता है.
आपका यह बच्चा.
ख्वाहिशों के समंदर के सब मोती तेरे नसीब हो,
तेरे चाहने वाले हमसफ़र तेरे हरदम करीब हों,
कुछ यूँ उतरे तेरे लिए रहमतों का मौसम,
कि तेरी हर दुआ, हर ख्वाहिश कबूल हो.
जन्मदिन की बधाई.
दुआ करते है हम सर झुका के
हर ख़ुशी और हर मजिल को पायें
अगर आपकी राह में कभी अँधेरा आए
तो रौशनी के लिए खुदा हमको जलाये.
Birthday Wishes for Brother in Hindi
ऊँगली पकड़ कर चलना सिखाया हमको,
अपनी नींद दे कर चैन से सुलाया हमको,
अपने आंसू छुपा कर हंसाया हमको,
कैसे याद ना रहेगा ऐसे पापा का जन्मदिन हमको,
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें.
दूर है तो क्या हुआ आज का दिन तो हमे याद है,
तुम ना सही पर तुम्हारा साया तो हमारे साथ है,
तुम्हे लगता है हम सब भूल जाते है,
पर देखलो तुम्हारा जन्मदिन तो हमे याद है!
तुमसे न ख़ुशी कभी अलग जाए,
देख तुम्हारी ख़ुशी गम दूर भाग जाए,
तुम्हारे जन्मदिन पर बस यही दुआ मांगते है,
की हमारी उम्र भी तुम को लग जाए.
दीपक में इतना नूर ना होता,
काश ये दिल इतना मज़बूर ना होता,
हम आपको खुद birthday wish करने आते,
अगर आपका आशियाना इतनी दूर नही होता.
यही दुआ करते हैं खुदा से,
की आपकी जिंदगी में कोई गम न हो,
जन्मदिन पर मिले आपको ढेरो खुशियां,
चाहे उन खुशयों में शामिल हम न हों.
हसी आपकी कोई चुरा ना पाये,
कोई कभी जिंदगी में आपको रुला ना पाएं,
खुशियों का दिप ऐसे जले आपकी जिंदगी में,
की कोई तूफान भी उसे बुझा ना पाये.
दूर हो तो क्या हुआ,
आज का दिन तो हमे याद है,
तुम लाख दूर सही,
पर तुम्हारा साया तो हमारे पास है,
तुम्हे लगता है हम भूल जाते हैं,
पर देखलो हमे आज हमे
तुम्हारा जन्मदिन तो याद है.
चेहरा आपका खिला रहे गुलाब की तरह,
नाम आपका रोशन रहे आफताब की तरह,
ग़म में भी आप हँसते रहे फूलों की तरह,
अगर हम इस दुनिया में न रहें आज की तरह,
तो भी अपना जन्मदिन मनाते रहना इसी तरह.
Birthday Wishes for Son in Hindi
जीवन के रास्ते हमेशा गुलज़ार रहें,
चहरे पे आपके हमेशा मुस्कान रहे,
देता है दिल यही दुआ आपको,
जिंदगी में हर दिन आपकी खुशियों की बहार रहे.
आसमान की बुलन्दियों पर नाम हो आपका,
चाँद की धरती पर मुकाम हो आपका,
हम तो रहते हैं छोटी सी दुनिया में,
मगर खुदा करे सारा जहाँ हो आपका.
सूरज की किरणे तेज दे आपको,
खिलते हुए फूल खुशबू दे आपको,
हम जो देंगे वो भी कम होगा,
देनेवाला जिंदगी की हर खुशी दे आपको.
जन्मदिन मुबारक !
हस्ते रहे आप करोड़ों के बिच,
खिलते रहे आप लाखों के बिच,
रोशन रहे आप हज़ारों के बिच,
जैसे रहता है सूरज आसमान के बिच.
जन्मदिन की शुभकामनाये!
आपके जन्मदिन पर हम देते हैं ये दुआ,
खुशियाँ आपके दामन से कभी न हों जुदा,
खुदा की रहमतों में कभी कमी न आये,
आपके होंठों की ये मुस्कराहट न जाए.
निकलता हुआ सूरज दुआ दे आपको,
खिलता हुआ फूल खुशबु दे आपको,
हम तो कुछ देने के काबिल नही,
खुदा हज़ार खुशियाँ दे आपको.
हम आप के दिल मैं रहते है,
इसलिए हर दर्द सहते है,
कोई हम से पहले विश ना कर दे आपको,
इसलिए एडवांस मे हैप्पी बर्थडे कहते है.
आसमान का चाँद तेरी बाहो में हो,
तू जो चाहे वो तेरी राहों में हो,
हर वो ख्वाब हो पूरा जो तेरी आँखों में हो,
खुश किस्मती की हर लकीर तेरी हाथों में हो.
तमन्नाओं से भरी हो जिंदगी,
ख्वाहिशो से भरा हो हर पल,
दामन भी छोटा लगने लगे,
इतनी खुशिया दे आपको आनेवाला कल.
Birthday Wishes for Husband in Hindi
फूलों की वादियों में बसेरा हो आपका,
तारों के आँगन में सवेरा हो आपका,
दुआ है मेरी ये अपने दोस्त के लिए,
खुशियों से रोशन चेहरा हो आपका.
खुदा से ये दुआ है हमारी,
उम्र लग जाये तुमको हमारी,
खुश रहो सदा तुम और उम्र लम्बी हो तुम्हारी
आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं.
उस दिन खुदा ने भी जश्न मनाया होगा,
जिस दिन आपको अपने हाथो से बनाया होगा,
उसने भी बहाये होंगे आंसू,
जिस दिन आपको यहाँ भेज के,
खुद को अकेला पाया होगा.
Happy Birthday!
हर लम्हा आपके होठों पे मुस्कान रहे,
हर गम से आप अंजान रहें,
जिसके साथ महक उठे आपकी ज़िंदगी,
हमेशा आपके पास वह इंसान रहे.
गुल को गुलशन मुबारक,
शायर को शायरी मुबारक,
चाँद को चांदनी मुबारक,
आशिक़ को उसकी मेहबूबा मुबारक,
हमारी तरफ से आप को जन्मदिन मुबारक.
सूरज रोशनी लेकर आया
और चिड़ियों ने गाना गाया
फूलों ने हंस-हंसकर बोला
मुबारक हो तुम्हारा जनम दिन आया !
हर राह आसान हो,
हरेक राह पे खुशियाँ हो,
हर दिन खुबसूरत हो,
यही हर दिन मेरी दुआ हो,
ऎसा तुम्हारा हर जन्मदिन हो !
जन्मदिन की हार्दिक बधाई देते है और
आने वाला हर नया दिन,
आप के जीवन में अनेको सफलताएँ एवं
अपार खुशियाँ ले आये
ये शुभकामना करते हैं !
जन्मदिन की ढेरो शुभकामानाएं !
खुशी से बीते हर दिन,
हर रात सुहानी हो,
जिस तरफ आपके कदम पडे,
वह फूलों की बरसात हो.
हैप्पी बर्थडे !
हर दिन से प्यारा लगता है हमें ये ख़ास दिन,
हम जिसे बिताना नहीं चाहते आप बिन,
वैसे तो दिल देता है सदा ही दुआ आपको,
फिर भी कहते है मुबारक हो
जन्मदिन आपको.
Birthday Shayari in Hindi
तुम्हे तुम्हारे जन्मदिन पर क्या भेजू,
सोना भेजूं या चाँदी भेजूं,
और कोई कीमती पत्थर ही तो बता देना,
क्योंकि जो खुद ही कोहिनूर हो,
उसे भला क्या भेजूं.
देखी सूरत आपकी हँसती हुई इन सितारों में,
जन्मदिन मुबारक हो तुम्हे दुनिया की इन बहारों में.
कितना सुहाना है आज का ये दिन,
मुबारक हो आपको आपका जन्मदिन,
जैसे बगिया में खिलते हैं फूल सदा,
वैसे ही जिंदगी में खिलना आप सदा.
हर दिशा जीने की एक नयी आस दे आपको,
हर लम्हा और हर पल कुछ खास दे आपको,
उगता हुआ सूरज और खिलता हुआ फूल भी
हर दिन ताजगी भरा अहसास दे आपको,
आपके लम्बे और मंगलमय जीवन की अभिलाषा के साथ
जन्मदिन की हार्दिक बधाई!
स्वर्गलोक से इंद्रदेव, वैकुण्ठ से विष्णुजी,
कैलाश से महादेव, ब्रह्मलोक से ब्रम्हाजी,
और पृथ्वीलोक से हम, आपको जन्मदिन के
लिए शुभकामना देते है.
आपके जन्मदिन पर देते है हम ये दुआ,
खुशिया आपके दामन से कभी न हो जुदा.
खुदा की रहमतों में कभी कमी न आये,
आपके होटों की ये मुस्कराहट न जाए.
हो पुरी दिल की ख्वाहिश आपकी,
और मिले खुशियों का जहा आपको,
जब कभी आप माँगे आसमान का एक तारा,
तो भगवान दे दे सारा आसमा आपको.
जन्मदिन की बधाई हो!
जन्मदिन के शुभ अवसर पर,
भेंट करू क्या उपहार तुम्हे,
बस इसे ही स्वीकार कर लेना,
लाखों लाखों प्यार तुम्हे,
जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई तुम्हे!
हम आपके जन्मदिन पर देते हैं यह दुआ,
हम और तुम मिलकर, होंगे कभी ना जुदा,
जीवनभर साथ देंगे अपना है ये वादा,
तुझपर अपनी जान भी देंगे, अपना है ये इरादा.
Best Friend Birthday Wishes in Hindi
चाँद से चाँदनी लाये हैं,
बहारों से फूलो के साथ खुश्बू लाये हैं,
सजाने आपका जन्मदिन हम
दुनिया की सारी खुशियाँ लाये हैं..
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं !
जिस दिन आप ज़मी पर आये ये आसमाँ भी खूब रोया था,
आखिर उसके आँसू थमते भी कैसे,
उसने अपना सबसे प्यारा तारा जो खोया था.
हैप्पी बर्थडे!!
चाँद से प्यारी चाँदनी,
चाँदनी से भी प्यारी रात,
रात से प्यारी ज़िन्दगी,
और ज़िन्दगी से भी प्यारे आप,
हैप्पी बर्थडे.
बार बार यह दिन आये,
बार बार यह दिल गाये,
तू जिए हजारों साल,
यह मेरी है आरज़ू,
हॅप्पी बर्थडे टु यू.
यही दुआ करता हु खुदा से,
आपकी ज़िन्दगी में कोई गम न हो,
जन्मदिन पर मिले हज़ारो खुशियां,
चाहे उनमे शामिल हम न हो.
Happy Birthday!
इस अदा का क्या जवाब दू,
अपने दोस्त को क्या उपहार दू,
कोई अच्छासा फूल होता तो माली से मंगवाता,
लेकिन जो खुद गुलाब हे उसको क्या गुलाब दू.
जन्मदिन मुबारक हो!
आशाओं के दीप जले
आशीर्वाद उपहार मिले
जन्मदिन है तुम्हारा
शुभकामनाओ संग खूब प्यार मिले.
जन्मदिन मुबारक हो!
फूलों ने बोला खुशबू से,
खुशबू ने बोला बादल से,
बादल ने बोला लहरों से,
लहरों ने बोला सूरज से,
वही हम कहते है आपको दिल से.
Happy Birthday to You!
खुद भी नाचेंगे तुमको भी नचायेंगे
बड़ी धुम धाम से तुम्हारा बर्थड़े बनायेंगे
गिफ्ट मे मांगो अगर जान हमारी तो
आपकी कसम हसँ कर कुरबाँ हो जायेगें.
यही दुआ करते है खुदा से
आपकी ज़िन्दगी में कभी कोई ग़म ना हो
जन्मदिन पर मिले हज़ारों दुआये
चाहे उनमें शामिल हम ना हो.
Birthday Wishes for Daughter in Hindi
सदा दूर रहो तुम ग़मो की परछाईं से
हो ना वास्ता कभी तुम्हारा तन्हाँईयों से
हर ख्वाब हर अरमान पूरा हो आपका
यही दुआ है दिल की गहराई से.
जन्मदिन मुबारक हो मेरी जान.
यह बेखुदी यह लबों की हंसी मुबारक हो,
तुम्हें यह सालगिरह की ख़ुशी मुबारक हो,
कभी न आये कोई गम क़रीब तुम्हारे,
जहां में सब से अच्छे हों नसीब तुम्हारे,
फूलो जैसी, प्यार भरी जिंदगी मुबारक हो,
तुम्हें यह सालगिरह की ख़ुशी मुबारक हो,
आपको जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई!
दिल से निकली दुआ है हमारी,
ज़िंदगी में मिले आपको खुशियां ढेर सारी,
ग़मों का कहीं नाम-ओ-निशान ना हो,
बदले में चाहे खुदा खुशियां कम कर दे हमारी!
जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई!
मुबारक हो तुमको यह जन्मदिन तुम्हारा,
जो मांगो तुम रब से वो मिल जाये तुम्हें सारा,
दुखो की कभी काली रात ना आये,
खुशियों से भर जाये घर का आँगन सारा,
मुबारक हो तुमको यह जन्मदिन तुम्हारा!
चाहे धरती घूमना भूल जाये,
सूरज निकलना भूल जाये,
पंछी उड़ना भूल जाये,
ये दिल धड़कना भूल जाये,
पर मेरे दोस्त इस शुभ दिन को मैं कभी नहीं भूलूंगा,
जन्मदिन मुबारक मेरे दोस्त.
सब से अलग हैं बहन मेरी,
सब से प्यारी है बहन मेरी,
कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में,
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं बहन मेरी.
जन्मदिन मुबारक दीदी.
हमारे लिए ख़ास है आज का दिन,
जो नहीं बिताना चाहते आपके बिन,
वैसे तो हर दुआ आपके लिए माँगते है,
फिर भी कहते है खूब सारी खुशियाँ मिले
आपको इस जन्मदिन!
हम आपके दिल में रहते हैं;
इसलिए हम हर दर्द सहते हैं;
कोई हमसे पहले विश न कर दे आपको;
इसलिए अडवांस में हैप्पी बर्थ डे कहते हैं.
Birthday Wishes for Son in Hindi
सदा खुश रहो तुम,
आये ना साथ कोई ग़म जहाँ भी रखो तुम कदम,
तुम जो कहो वो हर खवाहिश पूरी हो तुम्हारी,
तुम्हारे जन्मदिन पर बस यही दुआ है हमारी.
तुम्हारी इस अदा का में क्या जवाब दूँ,
मेरे प्यार को मैं क्या तोहफा दूँ,
कोई अच्छा-सा गुलाब माली से मंगवाता,
पर सोचा,
जो खुद गुलाब है उसे क्या गुलाब दूँ.
हेप्पी बर्थडे जान.
भुला देना तुम बीता हुआ पल
दिल में बसाना तुम आने वाला कल
खुशी से झूमो तुम हर दिन
ढेर सारी खुशियां लेकर आए आपका जन्मदिन.
तुम जितनी खूबसूरत हो तुम्हारा
दिल उससे भी कहीं ज्यादा हसीं है,
मैं तुमसे आज का दिन उसी
तरह स्पेशल बनाने का वादा करता हूं,
जितनी स्पेशल तुम मेरे लिए हो,
मेरे प्यार को जन्मदिन मुबारक हो.
हमारी दुआ है कोई गिला ना हो,
वो गुलाब जो आजतक खिला ना हो,
आज के दिन आपको वो सब कुछ मिले,
जो आजतक कभी किसी को मिला ना हो
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!
खुशी खुशी बिते हर दिन,
सुहानी हर रात हो,
कदम पड़े जिस तरफ भी आपके,
वहाँ फूलो भरी बरसात हो
जन्मदिन की बधाइयाँ.
Birthday Wishes for Mother in Hindi
दुआ करते है आपके लिए हम हर पल,
हर दिन आपके लिए लाए हसीन पल,
हो खूबसूरत आपका ये जन्मदिन आपकी तरह,
खुशियों का लगे मेला आपके जीवन मे हर पल.
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!
इतनी सी मेरी दुआ क़बूल हो जाये,
की तेरी हर दुआ क़बूल हो जाये,
तुझे मिले जन्मदिन पर लाखों ख़ुशियाँ,
और जो तुम चाहो रब से,
वो पल भर में मंज़ूर हो जाये.
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!
यह भी पढ़े : Birthday Wishes in English
दोस्तों अगर आपको यह Birthday Wishes in Hindi जन्मदिन की शुभकामनाएं संदेश हिंदी में पसंद आये हो तो जरूर शेयर करें. हमें Pinterest, Facebook और Instagram पर फॉलो करें.
Sanjay Jangam is a Chief Content Producer with HeloPlus. He covers Technology, Business, entertainment & Personal finance stories.