Attitude Status in Hindi | 1500+ ऐटिटूड स्टेटस हिंदी में
दोस्तों, हमारे जीवन में कभी कभी ऐसे अवसर आते हैं जहाँ हमें attitude की आवश्यकता होती है. कभी-कभी सामने वाले व्यक्ति के प्रति रवैया दिखाना आवश्यक होता है. दुनियाँ तभी आपकी इज़्ज़त करेगी जब आप ख़ुद अपनी इज़्ज़त करेंगे. आपको कभी भी किसी भी स्थिति में अपने आत्मसम्मान से समझौता नहीं करना चाहिए. ऐटिटूड में रहोगे तो दुनिया अपनी औकात में रहेगी. वरना ये दुनिया आपको जीने नहीं देगी. आज हम आपके लिए लेके आये हैं Attitude Status in Hindi जो दिल और दिमाग को हिला कर रख दे.
Attitude Status in Hindi
तुम जलते रहोगे आग की तरह,
और हम खिलते रहेंगे गुलाब की तरह.
बाप के सामने अय्याशी,
और हमारे सामने बदमाशी,
बेटा भूल कर भी मत करना.
खौफ तो आवारा कुत्ते भी मचाते हैं,
पर दहशत हमेशा शेर की रहती है.
हमारा नाम इतना भी कमजोर नहीं है कि,
दो चार दुश्मनों की आवाज़ से बदनाम हो जाए.
बिगड तो मैं उसी दिन गया था,
जिस दिन पैदा होते ही नर्स ने kiss करके कहा था.
Cute Boy.
वाक़िये तो अनगिनत हैं ज़िंदगी के,
समझ नहीं आता कि किताब लिखूँ या हिसाब लिखूँ.
अपनी औकात में रहना सीख बेटा,
वर्ना जो हमारी आँखों में खटकते है,
वो श्मशान में भटकते है.
शेर के पाँव में अगर काँटा चुभ जाए,
तो उसका ये मतलब नहीं की अब कुत्ते राज करेंगे.
देख पगली दिल में प्यार होना चाहिए,
धक-धक तो Royal Enfield भी करता है !
में कोई छोटी सी कहानी नहीं था,
बस पन्ने ही जल्दी पलट दिए तुमने.
मत कोशिश करो,
हमारे जैसा बनने की,
शेर पैदा होते हैं,
बनाये नहीं जाते.
हम Single लोग हैं साहब,
हम Date पर नहीं भंडारे में जाते हैं.
कुछ पन्ने क्या फटे ज़िन्दगी की किताब के,
ज़माने ने समझा हमारा दौर ही ख़त्म हो गया.
सुन बेटा,
टेंसन में सिर्फ़ तु नहीं तेरा पुरा ख़ानदान होगा,
पंगा जो मुझसे लिया,
अब देख क्या बुरा बुरा अंजाम होगा.
बड़े लोगों से मिलने में हमेशा फ़ासला रखना,
जहाँ दरिया समुंदर से मिला दरिया नहीं रहता.
लोग कुछ भी कहे, हम वही करेंगे जो हमे अच्छा लगे,
क्योंकी वो वो है और हम हम है.
जब दुश्मन पत्थर मारे तो उसका जवाब फुल से दो,
पर वो फुल उसकी कब्र पर होना चाहिये.
Royal Attitude Status in Hindi
अपना Attitude उस रिवॉल्वर की तरह है,
जिसे देखते ही लोगों की फट जाती हैं.
बादशाह नही टाइगर हु मैं,
इसलिए लोग इज्जत से नहीं,
मेरी इजाजत से मिलते हैं.
मज़बूत रिश्ते और कड़क चाय,
धीरे धीरे बनते है.
बेटा Game बहुत अच्छा खेला तूने,
लेकिन बंदा गलत चुन लिया.
कमाल करते है हमसे जलन रखने वाले,
महफ़िलें खुद की सजाते है,
और चर्चे हमारे करते है.
सही को सही और गलत को गलत
कहने की हिम्मत रखता हूँ.
इसीलिए आजकल रिश्ते कम रखता हूँ.
मत उलझो हमसे,
हम खुद नहीं समझ पाए अपने आप को,
तुम क्या ख़ाक समझोगे हमें.
जिनकी नजरो में हम अच्छे नही है,
वो अपना नेत्र दान कर सकते हैं.
सब बोलते है यार बता Bro कैसी है वो
तो यारों सुनो दिखने मैं भोली है,
लेकिन बंदूक कि गोली है.!
जिन्दगी जीते है हम शान से,
तभी तो दुश्मन जलते है हमारे नाम से.
झुण्ड की जरूरत तो कमजोरो को पड़ती हे,
तबाही मचाने के लिए तो मुझ जैसा एक शेर ही काफी हे.
ज़ुबान कड़वी ही सही मगर साफ़ रखता हुं.
कौन, कहाँ, कब बदल गया सबका हिसाब रखता हूँ.
अपना तो एक ही सपना है,
सर पे ताज़ एक मुमताज़ और इस दुनिया पर राज़.
सिर्फ उमर ही छोटी है,
जजबा तो दुनिया को मुठ्ठी में करने
का रखते है.
हमारे जीने का तरीका थोड़ा अलग है,
हम उमीद पर नहीं अपनी जिद पर जीते है.
वाक़िफ़ कहाँ दुश्मन अब हमारी उड़ान से,
वो कोई और थे जो हार गए तूफान से.
Look ही Attitude वाली है,
दिल में कोई घमंड नहीं हमारे.
घायल शेर की साँसे उसकी
दहाड़ से भी ज्यादा खतरनाक होती है.
Best Attitude Status in Hindi
आज कल वो लोग भी कहते है
कि हमारा तो नाम ही काफी है.
जिनको गली में 2 लोग भी नही जानते है.
हमारी ताकत का अंदाजा
हमारे जोर से नहीं
दुश्मन के शोर से पता चलता है.
हम 15% Battery Warning को भी सीरियसली नहीं लेते हैं,
किसी की फालतू बातें तो बहुत दूर की बात है.
मैं जानता हूं कहां तक उड़ान है उनकी,
मेरे ही हाथ से निकले हुए परिंदे हैं !
गज़ब की धूप है मेरे शहर में,
फिर भी कुछ लोग धूप से नही मुझसे जलते है.
वैसे दुश्मनी तो हम कुत्ते से भी नहीं करते है,
पर बीच में आ जाये तो शेर को भी नहीं छोड़ते.
कोई कितनी भी कोशिश कर ले हमारे जैसा बनने की,
लेकिन उसे यह पता होना चाहिये कि शेर बनाए नही जाते,
पैदा हुआ करते हैं.
सही वक्त पर करवा देंगे हदों का अहसास,
कुछ तालाब खुद को समंदर समझ बैठे हैं.
शोर गुल मचाने से नाम नहीं बनता,
काम ऐसा करो की ख़ामोशी भी अख़बारों में छप जाए.
मेरे आगे ज्यादा अकड़ मत दिखा,
जिस रास्ते पे तू चल रहा हे,
उसपे मैंने धूल उड़ा रखी हे.
हमारी अफवाह के धुंए वही से उठते है,
जहाँ हमारे नाम से आग लग जाती है !
मिजाज हमारा भी कुछ-कुछ है समुंद्र के पानी जैसा.
खारे हैं, मगर खरे हैं.!
अगर कोई चुप है तो इसका मतलब
ये नहीं की उसे बोलना नहीं आता,
हो सकता है वो थप्पड़ मारने में
यकीन रखता हो !
चाहने वाले हज़ार हैं मेरे,
ये दो चार दुश्मनों से फर्क नहीं पड़ता मुझे.!
कुछ लोग चप्पल के जैसे होते है,
साथ तो देते है पर पीछे से कीचड़ उड़ाते रहते है.
वक्त ही तो है बदल जाएगा,
आज तेरा है कल मेरा होगा.
Hindi Attitude Status
हुनर सबका अलग होता है
दोस्त किसी का छिप जाता है
किसी का छप जाता है.
प्यार, एहसान, नफरत, दुश्मनी जो चाहो वो करलो मुझसे,
आप की कसम वही दोगुना होकर मीलेगा.
मारूँगा 10 गिनूंगा एक,
यकीन नहीं आता तो ऊँगली करके देख.
बस खामियां याद रख लो मेरी,
खासियत से तो वैसे भी लोग अनजान ही रह जाते हैं.
ताश का जोकर और अपनों की ठोकर,
अक्सर बाज़ी घुमा देते है !
मुझे खैरात में मिली ख़ुशियाँ अच्छी नहीं लगती,
मैं अपने ग़मों में भी रहता हूँ नवाबो की तरह.
चर्चाए ख़ास हो तो किस्से भी जरुर होते है,
उँगलियाँ भी उनपर ही उठती है जो मशहूर होते है !
उम्र छोटी है तो क्या हुआ,
जीवन का हर एक मंज़र देखा है,
फरेबी मुस्कुराहटो के संग बगल में छुपा खंज़र देखा है.
बचपन से ही शौक था अच्छा इंसान बनने का,
लेकिन बचपन खत्म और शौक भी खत्म.
धुप मैं तो काच के तुकडे भी चमकते हैं,
पर हिरे की पहचान तो अंधेरे मैं होती हैं.
माचिस तो यूँ ही बदनाम है हुजुर,
हमारे तेवर तो आज भी आग लगाते है.
नाम बदनाम होने की चिंता छोड़ दी मैंने
अब जब गुनाह होगा तो महशोर भी तो होगे.
जिनके मिज़ाज दुनियाँ से अलग होते है,
महफ़िलों मैं चर्चे उन्ही के ग़जब होते है.
सिंगल लोंडो का भी अपना अलग ही Attitude है,
मां-बाप के अलावा किसी के बाप की नही सुनते.
जो मेरे मुकद्दर में है वो खुद चल कर आएगा,
जो नहीं है उसे अपना खौफ लाएगा.
हमारी शराफत का फायदा उठाना बंद कर दो,
जिस दिन हम बदमाश हो गए, कयामत आ जाएगी.
ऐटिटूड स्टेटस हिंदी में
भाई बोलने का हक़ मैंने सिर्फ दोस्तों को दिया है !
वरना दुश्मन तो आज भी हमें बाप के नाम से पहचानते हैं.
लोग कहते है अब तो रुक जा
लेकिन मेरा साहस कहता है
बस थोड़ा और तेरी मंज़िल पास ही है.
भीड़ में खड़ा होना मकसद नहीं है मेरा
बल्कि भीड़ जिसके लिए खड़ी है वह बनना है मुझे.
मुझे मेरी औकात बताने का शुक्रिया,
तुम्हें तुम्हारी औकात वक़्त बताएगा.
Attitude के बाजार में जीने का अलग ही मजा है
लोग जलना नहीं छोड़ते और हम मुस्कुराना.
दुश्मन को जलाना और दोस्त के लिए जान की बाजी लगाना,
हमारी फितरत में है.
ज़िंदगी चाहे एक दिन की हो या चाहे चार दिन की,
उसे ऐसे जियो जैसे कि ज़िंदगी तुम्हें नहीं मिली,
ज़िंदगी को तुम मिले हो.
लडकी दिल से अच्छी होनी चाहिए !
अप्सरा तो पेन्सिल भी है.
अपने लिए नहीं तो
उन लोगों के लिए कामयाब बनो,
जो आपको नाकामयाब देखना चाहते हैं.
रेगिस्तान भी हरे हो जाते है,
जब अपने साथ अपने भाई खड़े हो जाते है.
राज तो हमारा हर जगह पे है.
पसंद करने वालों के “दिल” में
और नापसंद करने वालों के “दिमाग” में.
ताक़त अपने लफ़्ज़ों में डालो आवाज़ में नहीं,
क्यूंकि फ़सल बारिश से होती है बाढ़ से नहीं.
Attitude एक नशा है पगली,
और मेरे बाप की इस नशे की.
मंजिले मुझे छोड़ गई रास्तो ने संभाल लिया,
ज़िन्दगी तेरी जरुरत नहीं मुझे हादसों ने पाल लिया !
किसी को इतना भी मजबूर ना करो कि उसकी ख़ामोशी टूटे,
और वो तुम्हारी धज्जियाँ उड़ा दे.
ख्वाइशो का कैदी हूँ, मुझे हकीक़ते सज़ा देती है,
आसान चीजो का शौंक नहीं मुझे मुश्किलें मज़ा देती है !
Love Attitude Status in Hindi
ये बदमाशी की बाते तो
सोच समझ के किया कर बेटे,
क्यूंकि जिन किताबो से तूने सीखा है,
वो किताब मैंने ही लिखी है !
फैक्ट्री का एकलौता वारिस मैं हूँ.
किनारा न मिले तो कोई बात नहीं,
दुसरो को डुबाके मुझे तैरना नहीं हैं.
टक्कर की बात मत करो
जिस दिन सामना होगा
उस दिन हस्ती मिटा देंगे.
औकात की बात मत कर ऐ दोस्त.
लोग तेरी बन्दूक से ज्यादा मेरे आँखों से डरते है.
मत लो मेरे सब्र के बाँध का इम्तेहान,
जब जब ये टूटा है, तूफ़ान ही आया है.
हमारी हैसियत का अंदाज़ा, तुम ये जान के लगा लो,
हम कभी उनके नही होते, जो हर किसी के हो जाए.
उस जगह पर हमेशा खामोश रहना,
जहाँ दो कोड़ी के लोग अपनी हैसियत के गुण गाते है.
हमारे कद के बराबर ना आ सके जो लोग,
हमारे पाव के निचे खुदाई करने लगे !
अपना तो एक ही तरीका है यारो,
मांगों उसी से जो दे ख़ुशी से,
और जो न दे ख़ुशी से तो छीन लो उसी से.
इतना गुमान मत रखो गोरे रंग का,
हम दूध से ज़ादा चाय के दीवाने हैं.
हम दोस्तों के लिए दिल तोड़ सकते हैं,
दुश्मनों ज़रा सोचों तुम्हारा क्या क्या तोड़ेंगे.
नया नया है तू बेटे मैंने खेल पुराने खेले है,
जिन लोगों के दम पर उछलता है तू, मेरे पुराने वो चेले है.
ऊँचा उड़कर इतना ना इतराओ परिंदो,
अगर में औकात पर आ गया तो आसमान खरीद लूंगा.
वाब टूटे है मगर हौंसले जिन्दा है,
हम तो वो है जिन्हें देख के मुश्किलें भी शर्मिंदा है.
One Line Attitude Status in Hindi
हम दुश्मनों को भी बड़ी शानदार सज़ा देते हैं,
हाथ नहीं उठाते बस नज़रों से गिरा देते हैं.
खून में उबाल आज भी खानदानी है.
दुनिया हमारे शौक की नहीं Attitude की दीवानी है.
बड़ी से बड़ी हस्ती मिट गयी मुझे झुकाने मे
बेटा तू तो कोशिश भी मत करना
तेरी उम्र गुजर जायगी मुझे गिराने मे.
समझा दो उन समझदारों को,
कि कातिलों की गली में भी
दहशत हमारे ही नाम की ही है.
अजीब सी आदत और गज़ब की फितरत है मेरी,
मोहब्बत हो या नफरत बहुत शिद्दत से करता हूँ.
तेरी मेरी जोड़ी ना मिलेगी छोरी,
क्यूंकि जिस Attitude की तु बात करती है,
उससे ज्यादा वजनदार तो हम जूते पहनते हैं.
तेरा Attitude मेरे
सामने Chillar है,
क्यूकी मेरी Smile,
कुछ ज्यादा ही Killer है.
अक्सर औकात की बात वही किया करते है,
जो कायर हमेशा झुंड में चला करते हैं.
मेरे स्टेटस नशें की तरह होते है,
एक बार आदत पड़ गई तो
बिना पढ़े रह पाना मुश्किल है.
मेरी शराफत को तुम बुझदिली का नाम मत दो,
क्यूंकि दबे ना जब तक घोड़ा,
तब तक बन्दूक भी खिलौना ही होती है !
ख्वाहिश भले छोटी सी हो,
लेकिन उसे पुरा करने के लिए दिल जिद्दी होना चाहिए.
इतनी छोटीसी उम्र में इतने चाहने वाले बना दिए हैं कि,
अगर हम मर गए तो क़ब्रिस्तान में मेला लग जायेगा.
मुझे मेरे पर ऊँगली उठाने वाले लोग अच्छे लगते है,
क्यूँ की वो खुद का कम और मेरा ज्यादा सोचते है !
Attitude मेरा खानदानी है,
तू ही मेरे दिल की रानी है,
इसीलिए कह रहा हु मान जा
वरना मेरी करोड़ों दीवानी है.
Attitude Dialogue in Hindi
इंसानियत तो हमने ब्लड बैंक से सीखी हैं साहब,
जहां बोतलों पर मजहब नहीं लिखा जाता.
बहुत से आए थे हमें गिराने,
कुछ ना कर पाए बीत गए ज़माने.
Attitude जो कल था वो आज है,
जिंदगी ऐसे जियों जैसे बाप का राज है !
बोलने की आदत नहीं करके काबिलियत का सबूत दूँगा,
ख़िलाफ़ बोलते हैं जो आज मेरे कल मैं उनकी कह के लूँगा.
मिजाज में थोड़ी सख्ती जरूरी है साहेब,
लोग पी जाते अगर समुन्दर खारा ना होता !
हमसे उलझना कुछ ऐसा है,
जैसे बारूद के ढेर पर बैठकर चिंगारी से खेलना !
हमारी हँसी मिटाने की कोशिस में
ना जाने कितनो का वजूद मिट गया.
सर झुकाने की आदत नहीं आंसू बहाने की आदत नहीं,
हम बिछड़ गए तो रोओगे,
क्योंकि हमारी लौट के आने की आदत नहीं.
कमियाँ तो बहुत हैं मुझमें
साला कोई निकाल के तो देखे.
आसमान पर ठिकाने किसी के नहीं होते,
जो ज़मीन पर नहीं होते वो कहीं पे नहीं होते.
जिसको जो कहना है कहने दो, अपना क्या जाता है,
ये वक्त वक्त की बात है, और वक्त सबका आता है.
हम भी नवाब है लोगों की अकड़ धूएँ की तरह उड़ाकर,
औकात सिगरेट की तरह छोटी कर देते है.
मेरे ठोकरें खाने से भी कुछ लोगों को जलन है,
कहतें हैं यह शख्स तजुर्बे में आगे निकल गया !
सुन पगली तू मोहब्बत है मेरी इसलिए दूर है.
अगर ज़िद होती तो बाहों में होती.
सुन तू मेरे लिए मेकअप कर
या किसी और से ब्रेकअप कर
तू रिजेक्ट थी रिजेक्ट हैं
और रिजेक्ट ही रहेगी.
जिंदगी दोस्तों से नापी जाती है,
तरक्की दुश्मनों से.
Attitude Status in Hindi 2 Line
डूब जाए आसानी से, मै वो कश्ती नहीं,
मिटा सको तुम मुझे, ये बात तुम्हारे बस की नहीं !
बाकी लड़कों के नाम Love Letter लिखा जाता है,
हमारे नाम FIR लिखी जाती है !
जानता हूँ मै कहाँ तक है उड़ान इनकी,
आखिर मेरे ही हाथ से निकले परिंदे है ये.
मैं वो खेल नहीं खेलता जिसमे जीतना फिक्स हो.
क्युकी जीतने का मज़ा तभी है जब हारने का रिस्क हो.
मुझे चाहने वालों कीतादात बढती जा रही है,
मुझसे नफरत करने वालों, अपनी दुआओं मे थोड़ा असर लाओ.
ऐसा कोई शहर नहीं, जहा अपना कहर नहीं,
ऐसी कोई गली नहीं जहा अपनी चली नहीं.
मुझे अच्छे लगते है वो लोग, जो मुझसे नफ़रत करते है,
क्योंकि हर कोई प्यार से देखेगा तो नज़र लग जाएगी ना मुझे.
वो खुद पर इतना गुरूर करते है तो इसमें कोई हैरत की बात नहीं,
जिन्हे हम चाहते है वो आम हो भी नहीं सकते.
अजीब सा ख़ौफ़ था उस शेर की आँखों में,
जिसने जंगल में हमारे जूतों के निशान देखे थे.
तुम सिखाओ अपने दोस्तों को हथियार चलाना,
हमारे दोस्त तो पहले से ही बारूद है !
दूसरों के शिकार को चाटने का काम गीदड़ करते हैं,
मैं वो शेर हूँ जिसने जंगल में कदम रखा,
तो कोई परिंदा पर मारने की हिम्मत नही करता.
मुझे परखने से बेहतर है,
मुझे समझने की कोशिश करो.
रहते हैं आस-पास ही लेकिन साथ नहीं होते,
कुछ लोग जलते हैं मुझसे बस खाक नहीं होते.
मेरे मुँह लगोगे तो जल जाओगे क्योकि,
लोगों कि नज़र में बहुत बदनाम हुं मैं.
दुनिया खामोशी भी सुनती हैं,
लेकिन पहले धूम मचानी पड़ती हैं.
हिंदी ऐटिटूड स्टेटस
न मैं गिरा न मेरी उम्मीदों की दीवारे गिरी,
पर मुझे गिराने में कई लोग बार बार गिरे.
हमको जंजीरो में कैद करने का सपना मत देख,
क्युंकि हम वो आदमखोर शेर हैं,
जिसका भी शिकार करतें हैं,
उसका जिस्म तो क्या रूह भी दम तोड़ देती हैं.
तु क्या हमारी बराबरी करेगी पगली,
हमारी तो नींद में खींची हुई फ़ोटो
भी लोगों की लिए पोज़ बन जाती है !
मुकाबले की बात छोड़ दे बेटा,
हम वो है जिनकी Duplicate चीजे भी Hit होती हैं.
खुशी आपके Attitude पर निर्भर करती है,
आपके पास क्या है उसपर नहीं.
हम मोहब्बत से मोहब्बत फैलाते हैं साहब,
नफरत के लिए हमारे पास फुर्सत नहीं हैं.
हमको मिटा सके ये ज़माने में दम नहीं,
हमसे ज़माना है ज़माने से हम नहीं.
अपनी कमजोरी का जिक्र कभी ना करना,
क्यूंकि लोग कटी पतंग को जमके लूटते है.
शरीफ तो हम बचपन से थे पर क्या करें,
दिल तोड़ना लड़कियों ने सिखाया,
तो हड्डिया तोड़ना यारों ने सिखाया.
खामोश हु बेज़ुबान नही,
शिकारी हु किसी का शिकार नहीं.
अभी मैंने खुद को शीशे में देखा,
तो पता चला कि दुनिया में मासूम लोग
आज भी जिन्दा हैं.
बरसात के मकोड़े हमें यही सिखाते हैं कि,
जिन लोगों के ‘ पंख ‘ लग जाते हैं,
वो बस कुछ ही दिन के मेहमान होते हैं.
लोग वाकिफ हे, मेरी आदतो से,
रूतबा कम ही सही पर लाजवाब रखता हूँ.
जंग लगी तलवारो पर अब धार लगानी होगी,
कुछ लोग औकात भूल गए अपनी
शायद उन्हें याद दिलानी होगी.
हम सिंगल ही सही,
जिसकी Girlfriend है,
उसने कौन सी लंका जीत ली है.
Life Attitude Status in Hindi
अगर हमसे मिलना हो तो ज़्यादा गहरे पानी मे आना,
बेशकीमती ख़ज़ाने कभी किनारे पर नहीं मिला करते.
मैंने अपनी मौत की अफवाह उड़ाई थी,
दुश्मन भी कह उठे आदमी अच्छा था.
मुझसे जलने वाले जल जल के काले हो गए.
मुझपे मरती उनकी बहने वो मेरे साले हो गए.
जितना बदल सकते थे, ख़ुद को बदल लिया,
अब जिसको शिकायत है वो अपना रास्ता बदले.
दुश्मन बने दुनिया तो इतना याद रखना मेरे दोस्त,
तेरा यार जिन्दा है तो तेरा हथियार जिन्दा है.
सुन छोरी इतनी आसानी से में तुझे नहीं मिलने वाला,
मेरी माँ कहती है बेटा लाखों में एक है तू.
लोग पूछते हैं
इतने गम में भी खुश क्युँ हो ?
मैने कहा दुनिया साथ दे न दे
मेरे दोस्त तो साथ हैं.
घायल शेर की साँसे उसकी
दहाड़ से भी ज्यादा खतरनाक होती हैं.
टक्कर की बात मत करो जिस दिन सामना होगा,
उस दिन हस्ती मिटा देंगे.
परख न सकोगे ऐसी शख़्सियत है मेरी,
में उन्ही के लिए हूँ जो जाने क़दर मेरी.
वक़्त आने पे सवालों के जवाब दूंगा जरूर मुझे मालूम है,
ज़ात और औकात सबकी.
वो बोले ताली तो दोनों हाथों से बजती है,
मैंने चमाट मार के बजा दी, एक हाथ से ताली.
हम तो इतने रोमान्टिक है की
हम अगर थोड़ी देर मोबाइल हाथ मै लेले.
तो वो भी गरम हो जाता है.
वो मुझे ज़िन्दगी जीने का तरीका बता रहे है,
जिनकी औकात मेरे Attitude के बराबर भी नहीं.
एक अलग सी पहचान बनाने की आदत है हमें,
जख्म हो जितना गहरा उतना मुस्कुराने की आदत है हमें.
नाम और पहचान चाहे छोटी हो
पर अपने दम पर होनी चाहिए.
Attitude Quotes in Hindi
सामने बैठे रहो, दिल को करार आएगा
जितना देखेंगे तुम्हें, उतना ही प्यार आएगा.
वक़्त का खास होना ज़रुरी नहीं,
खास लोगों के लिये वक़्त होना ज़रुरी हैं.
कागजो पर तो अदालते चलती है
हम तो रॉयल छोरे है
फैसला On The Spot करते है.
आजकल ज़माने के साथ चलना है तो,
आपको चेहरे बदलने का हुनर ज़रूर आना चाहिए.
हम खराब लोगों मे एक खूबी हैं,
हम मुसीबत में काम आते हैं.
अब अपनी शख्सियत की भला मैं क्या मिसाल दूँ यारों,
ना जाने कितने लोग मशहूर हो गये,
मुझे बदनाम करते करते !
मैं बुरा हूँ तो बुरा ही सही,
कम से कम शराफत का दिखावा तो नहीं करता.
मुझे पागलो से दोस्ती करना पसंद है साहब,
क्योंकि मुसीबत में कोई समझदार नहीं आता.
अहसान दोनों का ही था मकान पर.
छत ने जता दिया और नींव ने छुपा लिया.
जहाँ कोशिशों का कद बड़ा होता है,
वहाँ नसीबों को भी झुकना पड़ता है.
मोहब्बत अब समझदार हो गयी है,
हैसियत देख कर आगे बढ़ती है.
बहुत खुश रहता हूँ आज कल मै,
क्युँकि अब उम्मीद खुद से रखता हूँ, औरों से नहीं.
हर चीज़ उठायी जा सकती है,
पर गिरी हुई सोच नहीं.
जलते है दुश्मन मेरे क्योंकि,
मेरे दोस्त मुझे दोस्त नही भाई मानते है.
भीड इकट्ठी करके तो किसी को भी हराना आसान है,
लेकिन मजा तब है जब आपका नाम सुनते ही
भीड में भगदड मच जाये.
प्यार इश्क मोहब्बत सब धोखेबाजी है,
अपनी लाइफ में तो सिर्फ Attitude ही काफी है.
मुझे देखना है तो प्यार से देख पगली,
एसे गुस्से में तो तेरे घरवाले भी देखते है !
Attitude Lines in Hindi
अपनों को आजमा कर तो देखो,
अगर दुश्मनों से मोहब्बत ना हो जाए तो कहना !
जब दुश्मनी में मज़ा आने लगता है तो,
साले दुश्मन माफी मांगने लग जाते है.
माँ ने सिखाया चीजो को सही जगह पर रखना,
और बाप ने सिखाया लोगों को उनकी औकात में रखना !
पगली तु कितना भी “ना” ”ना” बोल,
लेकिन तेरी आँखों को देखकर पता चलता है की,
तु सिर्फ मेरी है और मेरी ही रहेगी !
मेरा दिल लेकर जाने क्या करेगी पगली,
चन्द जुल्फें तो सम्भाली जाती नहीं उससे.
बदमाश होने के लिए अकेले ही आगे बढ़ना पड़ता है,
पुलिस तो तब पीछे आती है जब हम कामयाब होने लगते है !
वो बुलंदियाँ भी किस काम की जनाब,
जहाँ इंसान चढ़े और इंसानियत उतर जाये !
तुम्हे आदत हैं, दिल दुखाने की
और हमारी भी जिद्द हैं, तुझे दुल्हन बनाने की !
लड़कियों को छोड़ो,
मुझे तो टीचर भी कहती थी,
कि वहां से उठो, मेरे सामने आकर बैठो.
पगली तुझको बनाना हे अपनी Queen,
बस इस King का अब यही हे Dream.
FB Attitude Status in Hindi
झूठी शान के परिंदे ही ज्यादा फड़फड़ाते हैं,
बाज़ की उडान में कभी आवाज़ नहीं होती !
अरे यार मुझको कोई बतायेगा कि
ये दिल पे रखने वाले पत्थर मिलते कहा हैं !
दिल बड़ा कर पगली,
बाते तो सब ही बड़ी बड़ी कर लेते है !
सिगरेट वाले से उधार और खुबसूरत लड़कियों से प्यार,
जितना भी रोको हो ही जाता है !
दुनिया से हमेशा? आगे चलो?
वरना,
पीछे? तो दुश्मन भी पडे है.!
पहले रिश्ते निभाना सिखों,
प्यार तो कोई भी कर लेगा.
लोग क़दर तभी करते हैं,
जब उन्हें मुँह लगाना छोड़ दो.
कभी दोस्ती के लिए लडना हो तो,
आवाज देना दोस्तो कसम से मैदान में आकर नहीं,
घर में घूसकर मारेगें.
नजर झुका के बात कर पगली,
जीतने तेरे पास कपडे नही होंगे,
उतने तो मैं रोज लफडे करता हुं.
जो मुझे नफरत करते हैं,
उन्हें मैं अपनी जिंदगी में
कोई जगह नहीं देता.
यह भी पढ़े : दुनिया के सबसे पावरफुल Motivational Quotes in Hindi जो आपकी जिंदगी बदल देगें.
दोस्तों अगर आपको यह ऐटिटूड स्टेटस हिंदी में Attitude Status in Hindi पसंद आया हो तो जरूर शेयर कीजिये. हमें Pinterest, Facebook और Instagram पर जरूर फॉलो करें.
Sanjay Jangam is a Chief Content Producer with HeloPlus. He covers Technology, Business, entertainment & Personal finance stories.