Under-19 World Cup 18 साल बाद खिताब के लिए फिर हो सकता है महामुकाबला
क्या भारत और पाकिस्तान के बीच होगा वर्ल्ड कप का फाइनल?
पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है.
अब दूसरा सेमीफाइनल पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच होना है.
अगर इस मैच में पाकिस्तान की टीम जीत दर्ज करती है तो फिर फाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला हो सकता है.
भारतीय टीम ने 2 विकेट से जीता सेमीफाइनल, 5वीं बार फाइनल में किया प्रवेश
अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला 11 फरवरी को खेला जाना है.
2006 में अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया था.
लो स्कोरिंग वाले इस मुकाबले में पाकिस्तान ने जीत दर्ज की थी.
पाकिस्तान की टीम फाइनल मुकाबले में सिर्फ 109 रनों पर ढेर हो गई थी.
हालांकि, इसके बाद उसने भारतीय टीम को सिर्फ 71 रन ही बनाने दिए थे.