Phone Clone : क्या आपका फोन को कोई और कर रहा है यूज? कैसे हो रहा है क्लोनिंग का ये खेल
आपकी पैकेट में रखा फोन क्या कोई और भी यूज कर सकता है.
हैकर्स आपके फोन को बड़ी ही आसानी से क्लोन कर सकते हैं.
कुछ फीचर्स के लालच में यूजर्स इसका शिकार हो जाते हैं.
एक iPhone यूजर ने इस बारे में Apple Discussions में जानकारी दी है कि कैसे उसके फोन को क्लोन करके यूज किया जा रहा है.
डिवाइस को क्लोन करने वाले के पास यूजर का लॉगइन क्रेडेंशियल्स, स्मॉल बिजनेस इंफो और IMEI की डिटेल्स मौजूद हैं.
किसी फोन के क्लोन होने में जेलब्रेक या रूट का बड़ा रोल होता है.
अगर आप अपने फोन को रूट करके या फिर जेलब्रेक करके यूज करते हैं, तो आपका डिवाइस क्लोन हो जाता है.
अगर आप चाहते हैं कि आपका डिवाइस क्लोन ना हो, तो बेहतर यही होगा कि अपने फोन को स्टैंडर्ड तरीके से ही यूज करते रहें.
ज्यादा फीचर के लालच में आपको अपना फोन जेलब्रेक नहीं करना चाहिए.