MrBeast : सिर्फ एक वीडियो से कमाता हैं करोडो रुपये, जानिए कैसे।
इनके हर एक वीडियो पर आते हैं 150 Million से ज्यादा व्यूज
यह दुनिया के 1 नंबर यूट्यूबर है और आज 820 करोड़ के मालिक हैं
मिस्टर बीस्ट का जन्म 7 मई 1998 अमेरिका के नॉर्थ केरोलाइना के ग्रीन वेली में हुआ हैं
वर्तमान समय में मिस्टर बीस्ट के 164 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. लेकिन उन्होंने कैसे 25 साल के उम्र में करोडो रूपये के मालिक बने हैं।
13 आयु के उम्र 2012 में यूट्यूब में अपना पहला वीडियो बनाया फिर उन्होंने उसे यूट्यूब पर अपलोड किया.
ऑडियंस को चैलंज देकर वीडियो शूट करते हैं जितने पर उनको गिफ्ट देते हैं
जब मिस्टर बीस्ट 10 करोड़ सब्सक्राइबर पुरे हुए तब उन्होंने टास्क दिए उसमें जीतने वाले को आइलैंड गिफ्ट दिया साथ ही एक बार वेटर को टास्क जितने पर कार टिप में दिया।
आज के वक्त में MrBeast 820 करोड़ रुपये के मालिक हैं.
मिस्टर बीस्ट ने अपने स्किल्स और टेक्नोलॉजी के वजह से बहुत सारे यूट्यूब चैनल खोले. जैसे पैसा आने लगा तब उन्होंने खुद का Gaming App और रेस्टोरेंट चेन भी शुरू की.