Kiss Day : यह दिन हर कपल के लिए बेहद खास होता है। जानिए इसका महत्त्व
इस दिन लोग अपने क्रश को kiss करके प्यार का इजहार करते हैं.
अगर आप भी आज ऐसा कुछ करने जा रहे हैं, तो हम आपके लिए कुछ शायरियां लेकर आए हैं जो रिश्ते में मिठास घोल देंगे.
तेरी यादों में खो जाने को जी चाहता है लगा दी है तुमने ऐसी इश्क की आग सनम कि अब हर वक्त तुमको चूमते रहने को जी चाहता है.
ना आप कुछ कहना ना हम कुछ कहेंगे आप भी चुप रहना हम भी चुप रहेंगे एक दूजे को हम अपनी बाहों में भरेंगे फिर एक लंबी मस्त-सी किस करेंगे.
यह दिन अपने पार्टनर के साथ रोमांस को बढ़ाने का दिन होता है।
अपने साथी को प्यार से भरी एक किस देकर आप न सिर्फ अपना रिश्ता मजबूत करते हैं
यह दिन आपके रिश्ते को प्यार, जुनून और स्नेह से भर देता है
किस प्यार जाहिर करने का एक ऐसी तरीका है, जो बिना कहे आपकी बात सामने वाले तक पहुंचाता है
इससे आपके और पार्टनर के बीच के संबंध मजबूत होते हैं
इस दिन को सेलिब्रेट करते हुए आप अपने साथी के साथ पूरा दिन बिता सकते हैं