Ishan Kishan : बीसीसीआई की सख्ती से डर गया ईशान किशन?
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन नवंबर 2023 से एक्शन में नहीं हैं।
फिलहाल वह घरेलू क्रिकेट भी नहीं खेल रहे हैं। ऐसे में उनकी टीम में वापसी मुश्किल नजर आ रही है।
बीसीसीआई ने ईशान किशन को रणजी ट्रॉफी का अगला राउंड खेलने की सख्त हिदायत दी है.
ईशान किशन को साउथ अफ्रीका दौरे के बाद टीम से बाहर किया गया था।
खबर है कि टीम मैनेजमेंट ने उन्हें वापसी के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलने की सलाह दी।
हालांकि, विकेटकीपर बल्लेबाज ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में खेलने से इनकार कर दिया था।
फिलहाल वह बड़ौदा में आईपीएल 2024 की तैयारियां करते नजर आ रहे हैं।
बीसीसीआई ने सख्त निर्देश दिए हैं कि भारतीय टीम से बाहर चल रहे खिलाड़ियों को 16 फरवरी से शुरू हो रहे अगले राउंड से पहले अपनी-अपनी रणजी टीम में शामिल होना है।
इस बीच खबर आई है कि ईशान किशन आईपीएल 2024 से पहले डीवाई पाटिल टूर्नामेंट में खेलते नजर आएंगे।