iPhone 16 : भूल जाएंगे iPhone 15, अब पानी में भी चलेगा iPhone 16
iPhone में जल्द ही नया फीचर देखने को मिलने वाला हैं, जिसका नाम हैं Underwater Mode
यह यूजर्स को पानी के अंदर हैंडसेट को यूज़ करने का बेहतर तरीका देगा
Apple ने इसको लेकर अमेरिका में एक पेटेंट फाइल किया है
इसमें स्पेशल iPhone इंटरफेस डिजाइन को दिखाया है, जो पानी के अंदर इस्तेमाल करने का फीचर दे सकता है
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Apple के इस अपकमिंग मोड के तहत यूजर्स को नया इंटरफेस मिलेगा.
इसका नाम Underwater User Interface हो सकता है.
iPhone लवर्स के लिए ये एक बड़ी खुश खबर साबित हो सकती है