Bhakshak यह फिल्म आपको अंदर तक हिला देगी, परेशान कर देगी
भूमि पेडनेकर की फिल्म भक्षक ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है.
कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जिन्हें देखते हुए आपकी रूह कांप जाती है. आप बेचैन हो जाते हैं, आपको गुस्सा आता है
आप सोचने पर मजबूर हो जाते हैं कि ये हम किस तरह के समाज में रहते हैं. यहां तो जानवर भी इंसानों से बेहतर हैं. ऐसी ही फिल्म है भक्षक.
ऐसी फिल्म बनाने के लिए हिम्मत चाहिए और देखने के लिए और ज्यादा हिम्मत चाहिए.
फिल्म कहानी है शेल्टर होम में नाबालिग लड़कियों के साथ होने वाले दुष्कर्मों की.
ऐसा ही कांड यूपी के मुजफ्फरपुर में हुआ था लेकिन यहां जगह का नाम बदल दिया गया है.
यूट्यूब चैनल चलाने वाली पत्रकार वैशाली सिंह को एक खबरी आधी रात को ये खबर देता है. जिस पर सरकार ने चुप्पी साधी हुई है.
न्याय मिलने का कोई तरीका नहीं है. ऐसे में वैशाली और अधेड़ उम्र के उनके कैमरामैन भास्कर यानि संजय मिश्रा ठान लेते हैं कि वो इंसाफ के लिए लड़ेंगे
वो कैसे लड़ते हैं, क्या वैशाली इंसाफ की ये जंग जीत पाती है. इसके लिए आपको नेटफ्लिक्स पर ये शानदार फिल्म देखनी होगी.
पहला सीन ऐसा है कि आपको लगता है कि आप फिल्म नहीं देख पाएंगे
आप हिल जाते हैं लेकिन फिर आप देखना चाहते हैं कि इंसानियत किस हद तक गिरती है और इंसाफ कैसे मिलता है.