Apple Vision Pro : में है इतने सारे फीचर, लॉन्च होते ही मचाया हंगामा.
यह हेडसेट एआर और वीआर टेक्नोलॉजी के साथ तैयार किया गया है
वीआर मोड में यूजर की आंखों के सामने वर्चुअल लेकिन हकीकत लगने वाली दुनिया होती है
Apple Vision Pro में Mindfulness और Encounter Dinasaurs जैसी ऐप्स दी गई हैं
इसकी मदद से आपको हर ऑब्जेक्ट का 3D वाला एक्सपीरियंस होता है।
Apple Vision Pro आपका अवतार भी असल बनाकर पेश करता हैं
ऐप्पल विज़न प्रो को कुछ इस तरह की टेक्नोलॉजी के साथ तैयार किया गया है कि दूसरे यूजर्स को आपकी वर्चुअल इमेज भी हकीकत लगने लगती है।
Video Confernce करोगे तब हर यूजर का ऐसा अवतार यह डिवाइस जनरेट करता है जो सच में असली लगता हैं
Apple Vision Pro को 2 फरवरी को लॉन्च किया हैं। फिलहाल अमेरिका में इसकी कीमत 3,499 डॉलर है
अमेरिका सहित अन्य देश में ऐप्पल विज़न प्रो को ग्राहकों ने बहुत पसंद किया है इसके वजह से इस डिवाइस का खपत तेजी से बढ़ रहा हैं.
Apple कंपनी अपने ग्राहकों के लिए इस प्रोडक्ट के बाद थोड़ा सस्ता प्रॉडक्ट भी जल्दी लॉन्च करनेवाली हैं.
Learn more