50 MP का Nokia का यह स्मार्टफोन सिर्फ 9 हजार 999 रुपयों में, पॉवरफुल बैटरी के साथ देखे फीचर्स और कीमत
Nokia G21 Budget Smartphone : टेक्नोलॉजी दुनिया में स्मार्टफोन की डिमांड बहुत बढ़ गई है। हर कोई स्मार्टफोन बनानेवाली कंपनी अपने नए नए शानदार फीचर्स वाले फोन को लॉन्च कर रही है। इसमें Nokia कंपनी भी पुरानी स्मार्टफोन बनानेवाली मशहूर कंपनी। कंपनी के स्मार्टफोन दुनिया भर के मार्केट के साथ में भारतीय मार्केट में बहुत पसंद करते है। कंपनी ने नया स्मार्टफोन लॉन्च किया जो मार्केट में अपना जलवा बिखर रहा है। कंपनी ने Nokia G21 को लॉन्च किया है। अगर आप भी बजट में स्मार्टफोन लेने का प्लान बना रहे है तो जानिए Nokia G21 स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत के बारे में।
Nokia G21 के फीचर्स
Display : Nokia G21 स्मार्टफोन में 6.5 इंच की HD+ IPS LCD डिस्प्ले दिया है। जो 720 x 1600 pixels का रेजोलुशन देता है। साथ ही 90Hz का रिफ्रेश रेट देता है। और 440 nits का पिक ब्राइटनेस देता है।
Camera : Nokia G21 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। जिसमें 50 MPका Wild कैमरा, 2 MP का macro कैमरा और
2 MP depth कैमरा दिया है। साथ ही सेल्फी दीवानों के लिए सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 MP सेल्फी कैमरा दिया है।
Battery : Nokia G21 स्मार्टफोन में 5050mAh की लिथियम पॉलिमर की नॉन रेमोवेबल बैटरी दी है। जिसे 18 W का सुपर फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया है।
RAM & Storage : Nokia G21 स्मार्टफोन में फोन को फ़ास्ट चलाने और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें विभिन्न रैम और स्टोरेज दिया है। इसमें 4GB RAM, 6GB RAM के साथ 64GB, 128GB का स्टोरेज दिया है।
Processor : यह स्मार्टफोन Android 11 और Android 13 OS पर चलता है। इसमें Unisoc T606 चिपसेट का Octa-core प्रोसेसर दिया है।
Nokia G21 की कीमत
कंपनी ने Nokia G21 को 2 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। जिसमें Nordic Blue, Dusk कलर शामिल है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को काफी किफायती दाम में लॉन्च किया है। इसलिए ग्राहकों की पहली पसंद बन रहा है। इस स्मार्टफोन के 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत सिर्फ 9 हजार 999 रूपये रखी है। 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 13 हजार 199 रूपये है। अगर आप भी कम बजट में शानदार फोन की तलाश में है तो आपके लिए यह Nokia G21 स्मार्टफोन सबसे बेहतरीन विकल्प रहेगा।
यह भी पढ़े : रायडर दीवानों के लिए पॉवरफुल इंजिन के साथ लॉन्च हुई Ducati DesertX Rally बाइक, देखे फीचर्स और कीमत
Raj Jangam is a Senior Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.