Samsung का घमंड तोड़ देंगा Xiaomi का शानदार टैबलेट, 10,000mAh की पावरफुल बैटरी के साथ मिलेगा 1TB स्टोरेज, देखे कीमत
Xiaomi Pad 6S Pro : टेक दुनिया का कारोबार पिछले कुछ सालो से ज्यादा ही बढ़ गया हैं। टेक मार्केट में कई सारी टेक कंपनी है जो अपने ग्राहकों के लिए नए फीचर के साथ स्मार्टफोन, टैब लॉन्च करती रहती हैं। इसमें से के शाओमी कंपनी है जो अपने शानदार प्रोडक्ट के वजह से बहुत लोगों को पसंद आती हैं। इसलिए पिछले कुछ दिनों से मार्केट में खबरें फ़ैल गई थी कि शाओमी बहुत जल्द अपने ग्राहकों के लिए एक नया टैबलेट लॉन्च कर सकता है।
शाओमी कंपनी ने इसी बीच कन्फर्म किया हैं की शाओमी के फ्लैगशिप टैबलेट Xiaomi Pad 6S Pro को भी Xiaomi 14 Ultra के साथ लॉन्च करने वाली है। इस टैबलेट को कंपनी 22 फरवरी को चीन में लॉन्च करने जा रही है। आनेवाले टैबलेट भी Pad 6, Pad 6 Pro, और Pad 6 Max की तरह ही सेम डिजाइन के साथ लॉन्च किया जा रहा है। जानते हैं इस Pad 6S Pro टैबलेट के बारे में ।
Xiaomi Pad 6S Pro के Specifications
Display : इस टैबलेट में 3K रेजॉलूशन वाला, 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 12.4 इंच का एलसीडी डिस्प्ले मिलेगा। 120W की वायर्ड फास्ट चार्जिंग और वाई-फाई 7 कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेगा.
Camera : आपको इस टैब में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा देखने को मिल सकता है.
Procesoor : Xiaomi का आनेवाले टैबलेट में क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर पॉवर्ड होगा। जो Xiaomi के नए हाइपरओएस पर रन करेगा.
Deisgn : Xiaomi कंपनी की ओर से शेयर की गई तस्वीरों में इस टैबलेट को मैग्नेटिक कीबोर्ड दिया हैं साथ ही स्टाइलिश सपोर्ट के साथ देखने को मिलेगा।
Storage : Xiaomi कंपनी इस इस टैबलेट में 24GB रैम और 1TB ऑनबोर्ड स्टोरेज दे सकता है.
Battery : Xiaomi कंपनी ने इस टैब में 10,000mAh की पॉवरफुल बैटरी दी हैं।
Xiaomi Pad 6S Pro की कीमत और लॉन्च तारीख
Xiaomi कंपनी ने Pad 6S Pro को चीन में 22 फरवरी को लॉन्च करनेवाली हैं। भारत में भी इस साल में यह टैब लॉन्च हो सकता हैं। इसकी शुरूआती कीमत चायनीज यान में 2,399 यानि भारतीय चलन में 28 हजार 500 रूपये होगी। Xiaomi कंपनी 3K रेजॉलूशन, और 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 12.4 इंच का एलसीडी डिस्प्ले देगी।
यह टैब 120W की वायर्ड फास्ट चार्जिंग और वाई-फाई 7 कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेगा। इस टैब में 24GB रैम और 1TB ऑनबोर्ड स्टोरेज मिल सकता है। साथ ही टैब में 10,000mAh की बैटरी और 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा भी मिल सकता है। जब चीन में 22 फरवरी को लॉन्च होगा तब इसकी शुरुआती कीमत चायनीज यान 2,399 (लगभग 28,500 रुपये) हो सकती है।
Raj Jangam is a Senior Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.