Xiaomi का यह फ्लिप फोन देखकर लड़कियां होगी दीवानी, 100W फ़ास्ट चार्जर सपोर्ट के साथ होगा लॉन्च
Xiaomi MIX Flip : टेक्नोलॉजी दुनिया की मशहूर मोबाइल निर्माता कंपनीयों में चीन की xiaomi का नाम शीर्ष स्थान पर रहता है। अब xiaomi कंपनी अपना 5G वाला फोल्डेबल नया स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। जल्द ही श्यओमी(xiaomi) द्वारा 100W के सुपर फ़ास्ट चार्जर, पावरफुल बैटरी के साथ Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 के प्रोसेसर वाला एक मजबूत फोल्डेबल Xiaomi MIX Flip स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाएगा जो उसके डिस्प्ले के कारण यह फोन बहुत ही लाजवाब होगा। xiaomi स्माटफोन की कुछ स्पेसिफिकेशन लीक हो गई है। जानते है इस Xiaomi MIX Flip फोन के बारे में।
Xiaomi MIX Flip के Specification
Display : Xiaomi के इस फ्लिप स्मार्टफोन में 6.78 इंच की Full HD+ amoled डिस्प्ले मिलेगा जो 144hz के रिफ्रेश रेट के साथ में देखने को मिलेगा। इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले को गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन मिलेगा।
Camera : Xiaomi के इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा और 12 मेगापिक्सल दूसरा कैमरा होगा, साथ में इस स्मार्टफोन में सेल्फी दीवानों के लिए सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा, जो वीडियो कॉलिंग वाले यूजर्स के लिए भी अन्य स्मार्टफोन की तुलना में ज्यादा बेहतर होगा।
Battery : Xiaomi के स्मार्टफोन में कंपनी 100W का सुपर फ़ास्ट चार्जर सपोर्ट के साथ इस फ्लिप फोन में 4400mAh की बैटरी देखने को मिलेगी। इस 100W सुपर फ़ास्ट चार्जर से फोन 30 मिनट में फूल चार्ज होगा जो दिनभर चलेगा।
RAM & Storage : Xiaomi के इस स्मार्टफोन में 12 GB का रैम और 256 GB का इंटरनल स्टोरेज मिलेगा। इस फोन के विभिन्न वेरियंट भी देखने को मिल सकता है।
Processor : Xiaomi का यह स्मार्टफोन Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा साथ ही इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 का प्रोसेसर देखने को मिलेगा।
Xiaomi MIX Flip की लॉन्च तारीख और कीमत
Xiaomi कंपनी के इस स्मार्टफोन की लॉन्च तारीख को लेकर कंपनी की तरफ कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी है लेकिन यह स्मार्टफोन 8 मई 2024 तक लॉन्च किया जा सकता है। फिर उसे भारत में लॉन्च किया जा सकता है इस स्मार्टफोन की भारतीय कीमत 90 हजार के आसपास हो सकती है। अगर आप भी ऐसे स्मार्टफोन पसंद करते है तो आपको और थोड़ा इंतजार करना होगा।
Raj Jangam is a Senior Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.