सिर्फ 7 हजार रूपये में Xiaoku Tablet 2S टैबलेट हुआ लॉन्च, देखे फीचर्स और कीमत

Technology

Xiaoku Tablet 2S Price : टेक्नोलॉजी जगत में स्मार्टफोन के साथ टैबलेट भी लगातार एक से बढ़कर एक लॉन्च हो रहे है। मार्केट में टैबलेट बनानेवाली कंपनियां ग्राहकों को अपने ओर आकर्षित करने के लिए शानदार फीचर्स के साथ कम कीमत में टैबलेट को लॉन्च कर रही है। इस बीच Cube कंपनी ने चीन मार्केट में अपना नया टैबलेट को लॉन्च किया है, जिसका नाम Xiaoku Tablet 2S है, इस टैबलेट को ब्लैक डायमंड फुल लैमिनेटेड डिस्प्ले दिया है, साथ ही इसमें पॉवरफुल बैटरी भी दी है, इस टैबलेट की खास बात यह है की इसमें AI मॉडल्स का सपोर्ट दिया है। साथ ही इसमें Wenxin Yiyan और KIMI CHAT भी शामिल हैं। अगर आप भी कोई नया टैबलेट खरीदने का सोच रहे है तो जानिए Xiaoku Tablet 2S टैबलेट के संभावित फीचर्स और कीमत के बारे में।

Xiaoku Tablet 2S के फीचर्स

Display : Xiaoku Tablet 2S टैबलेट में 10.1  इंच का ब्लैक डायमंड फुल लेमिनेटेड डिस्प्ले दिया है। जिसका 1280×800 पिक्सेल का रेजोलुशन मिल सकता है।

Camera : Xiaoku Tablet 2S टैबलेट में दो कैमरा मिलेंगे, सेल्फी प्रेमियों के लिए सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में भी कैमरा मिलेगा, लेकिन इसकी जानकारी प्राप्त नहीं हुई है।

Battery : Xiaoku Tablet 2S टैबलेट में 7000 mAh की बैटरी मिलेगी, जिसे 18W का चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।

RAM & Storage : Xiaoku Tablet 2S टैबलेट में टैबलेट को फ़ास्ट चलाने और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 4GB+ 8GB Virtual RAM के साथ 128GB का इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगा।

यह टैबलेट Android 14 OS पर चलेगा। इसमें Unisoc Tiger T606 का प्रोसेसर देखने को मिल सकता है।

कनेक्टिविटी के लिए इसमें Bluetooth connection,Gravity sensor, Light sensor,Support gps function,Original handwriting, Telephone जैसे भी फीचर्स मिल सकते है।

Xiaoku Tablet 2S की कीमत

Xiaoku Tablet 2S को चीन में लॉन्च किया है। इसमें Graphite Gray, Mint Green, Lavender Purple कलर मिल शामिल होने की संभावना है। इस टैबलेट की सेल 10 जुलाई से शुरू हो गई है, इसकी कीमत 649 युआन (भारतीय चलन में लगभग 7,500 रुपये) है। यह टैबलेट में बहुत सारे फीचर्स दिए है तरह के फीचर्स के साथ आता है जिसमें मल्टी विंडो स्प्लिट स्क्रीन, रीडिंग मोड, और आई प्रोटेक्शन मोड (eye protection mode) भी दिया गया है। टैबलेट में कई AI मॉडल्स का सपोर्ट भी दिया गया है। अगर आप भी कोई नया टैबलेट खरीदना चाहते है भारत में लॉन्च होने तक इंतजार करना होगा, जल्दी ही भारतीय मार्केट में भी यह टैबलेट लॉन्च होगा, तब शानदार फीचर्स वाला सस्ता टैबलेट आपके लिए बेहतर विकल्प रहेगा।

यह भी पढ़े: सिर्फ 6999 रुपये में Redmi ने भारत में लॉन्च किया सस्ता स्मार्टफोन, देखे फीचर्स और कीमत

Leave a Reply