16GB रैम, 6000 mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Vivo का यह 5G स्मार्टफोन, देखे फीचर्स और कीमत
Vivo Y58 5G Launch India : टेक्नोलॉजी की दुनिया में Vivo कंपनी है जो चायनीज स्मार्टफोन बनानेवाली मशहूर कंपनी है। Vivo के स्मार्टफोन पॉवरफुल बैटरी के साथ लग्जरी कैमरा के लिए पसंद है। Vivo कंपनी मार्केट में स्मार्टफोन की मांग देखते हुए इस से बढ़कर स्मार्टफोन को लॉन्च कर रही है। इस बीच कंपनी Y सीरीज में ग्राहकों के लिए एक और नए मिड-रेंज फोन लॉन्च किया है जिसका नाम Vivo Y58 5G है। इसमें पॉवरफुल बैटरी के साथ शानदार फीचर्स भी दिए है, साथ ही इस फोन को खरीदने के समय में 1500 रुपये तक की बचत भी कर सकते हैं। अगर आप भी कोई नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते है तो जानिए Vivo Y58 5G स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत के बारे में।
Vivo Y58 5G के फीचर्स
Display : Vivo Y58 5G स्मार्टफोन में FHD 6.72 इंच का IPS LCD स्क्रीन दिया है। जो 1080 x 2408 पिक्सेल का रेजोलुशन मिलेगा। यह पंच होल डिस्प्ले रहेगा जो 120 Hz का रिफ्रेश रेट रहेगा।
Camera : Vivo Y58 5G स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें OIS के साथ 50 MP AI Portait का मेन कैमरा + 2 MP का कैमरा रहेगा। सेल्फी दीवानों के लिए सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 8 MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा।
Battery : Vivo Y58 5G स्मार्टफोन में 6000 mAh की बैटरी मिलेगी, जिसे 44W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया है। इसमें Reverse चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया है।
RAM & Storage : Vivo Y58 5G स्मार्टफोन में फोन को फ़ास्ट चलाने और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 8 GB RAM + 8 GB VIRTUAL RAM के साथ 128 GB का इनबिल्ट स्टोरेज दिया है। साथ ही इसमें Memory Card (Hybrid) सपोर्ट दिया है जिससे 1 TB तक स्टोरेज बढ़ाया जा सकता है।
Processor : यह स्मार्टफोन Android v14 OS पर चलेगा, इसमें Qualcomm Snapdragon 4 Gen2 चिपसेट का 2.2 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core प्रोसेसर मिलेगा।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G, 5G, VoLTE, Bluetooth v5.0, WiFi, USB-C फीचर्स के साथ Side Fingerprint Sensor दिया है। इसका कुल वजन 199 ग्राम है।
Vivo Y58 5G की कीमत
Vivo कंपनी ने Vivo Y58 5G स्मार्टफोन को 2 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। जिसमें Himalayan Blue और Sundarbans Green कलर शामिल है। साथ ही इसे सिंगल वेरिएंट में लॉन्च किया गया है जो 8 GB RAM और 128 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ है। इसकी कीमत 19 हजार 499 रुपये है। इस स्मार्टफोन को आप कंपनी के ऑनलाइन ऑफिशियल स्टोर के अलावा Flipkart से खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन पर लॉन्चिंग ऑफर्स भी चालू है अगर आप इस फोन को SBI, YES Bank, Bank Of Baroda, IDFC या फिर IndusInd बैंक के कार्ड से पेमेंट करते हैं तो 1500 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक मिलेगा। अगर आप भी कोई शानदार स्मार्टफोन खरीदना चाहते है तो आपके लिए Vivo Y58 5G स्मार्टफोन बेहतर विकल्प रहेगा।
यह भी पढ़े: 200MP कैमरा, 150W फास्ट चार्जर सपोर्ट के साथ लॉन्च होगा Vivo का यह स्मार्टफोन, देखे फीचर्स और कीमत
Raj Jangam is a Senior Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.