50MP कैमरा, 5500mAh बैटरी के साथ Vivo Y29 5G स्मार्टफोन होगा लॉन्च, देखे फीचर्स और कीमत
Vivo Y29 5G Price : टेक्नोलॉजी दुनिया में Huawei कंपनी के स्मार्टफोन दुनिया समेत भारतीय मार्केट में बहुत ज्यादा पसंद करते है। इसलिए कंपनी लगातार नए नए स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च कर रही है। इस बीच कंपनी ने अपना नया स्मार्टफोन करने की तैयारी में है। किया है। जिसका नाम Vivo Y29 5G है। इसमें काफी तगड़े फीचर्स शामिल किये है, इसमें 6.56 इंच AMOLED Screen, 48MP प्राइमरी कैमरा, 4315 mAh की बैटरी, Qualcomm Snapdragon 765G चिपसेट प्रोसेसर, 8 GB RAM, 44W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट साथ यही फीचर्स शामिल होंगे, यह एक सस्ता बजट स्मार्टफोन होगा। इसलिए अगर आप भी कोई नया कम बजट स्मार्टफोन नए साल में खरीदने का प्लान बना रहे है, तो जानिए Vivo Y29 5G स्मार्टफोन के संभावित फीचर्स बारे में।
Vivo Y29 5G के फीचर्स
Display : Vivo Y29 5G स्मार्टफोन में 6.68 इंच का बड़ा LCD Screen मिलेगा। जिसका 720 x 1608 पिक्सेल का रेजोलुशन मिलेगा। यह पंच होल डिस्प्ले रहेगा, जिसका 120 Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा। 269ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिलेगा। 1000 निट्स का पिक ब्राइटनेस मिलेगा।
Camera : Vivo Y29 5G स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा, इसमें 50 MP प्राइमरी कैमरा + 8 MP कैमरा के साथ सेल्फी दीवानों के लिए सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 8 MP सेल्फी कैमरा मिलेगा।
Battery : Vivo Y29 5G स्मार्टफोन में काफी पॉवरफुल बैटरी मिलेगी, इसमें 5500 mAh की बैटरी मिलेगी, जिसे 44W का फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।
RAM & Storage : Vivo Y29 5G स्मार्टफोन में फोन को फ़ास्ट चलाने और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 8 GB RAM+ 8 GB RAM के साथ, 128GB, 256 GB का इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगा।
Processor : यह स्मार्टफोन Android v14 OS पर चलेगा, इसमें Mediatek Dimensity 6300 चिपसेट का 2.4 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core प्रोसेसर मिल सकता है।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G, 5G, VoLTE, Bluetooth v5.4, WiFi, USB-C फीचर्स मिलेंगे, साथ ही इसमें Side Fingerprint Sensor मिलेगा। साथ ही इसमें Light sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Compass यह सेंसर मिलेंगे। इसका थिकनेस 8.1 mm का रहेगा। इसका वजन 198 ग्राम रहेगा।
Vivo Y29 5G की कीमत जंगम
Vivo कंपनी ने इस Vivo Y29 5G स्मार्टफोन को 3 कलर में लॉन्च हो सकता है, जिसमें Glacier Blue, Titanium Gold और Diamond Black कलर शामिल हो सकते है, इस स्मार्टफोन को कंपनी ने शानदार फीचर्स के साथ इस महीने में लॉन्च कर सकती है, इस स्मार्टफोन को 8 GB RAM + 8 GB RAM के साथ 128GB, 256 GB का इनबिल्ट स्टोरेज के साथ लॉन्च करेगी। इसकी शुरुवाती कीमत 15 हजार से 24 हजार तक रहेगी। यह एक किफायती बजट स्मार्टफोन रहेगा। इसलिए अगर आप भी कोई नया तगड़ा स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे है, तो आपके लिए यह Vivo Y29 5G स्मार्टफोन सबसे बेहतर विकल्प रहेगा।
यह भी पढ़े: 64 MP कैमरा, 5500 mAh बैटरी के साथ नए साल में लॉन्च होगा Realme Neo 7 SE स्मार्टफोन, देखे फीचर्स और कीमत
Raj Jangam is a Senior Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.