64 MP प्राइमरी कैमरा, 4800 mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Vivo Y2005G स्मार्टफोन, देखे फीचर्स और कीमत
Vivo Y200 5G Price : टेक जगत में Vivo कंपनी अपने शानदार किफायती से लेकर बिग बजट वाले स्मार्टफोन के लिए जानी जाती है, इस लिए कंपनी के स्मार्टफोन दुनिया समेत भारतीय मार्केट में बहुत ज्यादा पसंद करते है। इसलिए कंपनी लगातार अपने नए नए स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च कर रही है, इस बीच कंपनी अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसका नाम Vivo Y200 5G है, इसमें बेहतरीन फीचर्स शामिल किये गए है। यह एक किफायती बजट स्मार्टफोन रहेगा, जो मार्केट में चलेगा, इसमें 6.67 इंच का AMOLED Screen, 64 MP प्राइमरी कैमरा, 16 MP कैमरा, 4800 mAh बैटरी, Qualcomm Snapdragon 4 Gen1 चिपसेट प्रोसेसर, 44W फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट के साथ यह तगड़े फीचर्स शामिल किये है, इसलिए अगर आप भी कोई नया जबरदस्त फीचर्स वाला स्मार्टफोन कम कीमत में खरीदने का प्लान बना रहे है,तो जानिए Vivo Y2005G स्मार्टफोन के संभावित फीचर्स और कीमत के बारे में।
Vivo Y200 5G के फीचर्स
Display : Vivo Y200 5G स्मार्टफोन में 6.67 इंच का AMOLED Screen मिलेगा, जिसका 1080 x 2400 पिक्सेल का रेजोलुशन मिलेगा। यह पंच होल डिस्प्ले रहेगा, जिसका 120 Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा। 394ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिलेगा। 800 निट्स का पिक ब्राइटनेस मिलेगा।
Camera : Vivo Y200 5G स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 64 MP प्राइमरी कैमरा + 2 MP सेकंडरी कैमरा OIS के साथ सेल्फी दीवानों के लिए सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 16 MP कैमरा दिया है।
Battery : Vivo Y200 5G स्मार्टफोन में काफी पॉवरफुल बैटरी दी है, इसमें 4800 mAh की Lithium battery बैटरी है, जिसे 44W का फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया है।
RAM & Storage : Vivo Y200 5G स्मार्टफोन में फोन को फ़ास्ट चलाने और डाटा को सेव रखने के लिए 8 GB RAM के साथ 128 GB का इनबिल्ट स्टोरेज दिया है।
Processor : यह स्मार्टफोन Android v13 OS पर चलेगा, साथ इसमें In Display Fingerprint Sensor Qualcomm Snapdragon 4 Gen1 चिपसेट का 2 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core प्रोसेसर मिल दिया है।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G, 5G, VoLTE, Bluetooth v5.1, WiFi, USB-C, QZSS, GPS, BeiDou, GLONASS, Galileo जैसे फीचर्स मिलेंगे, साथ ही इसमें In Display Fingerprint Sensor मिलेगा। साथ ही इसमें Accelerometer, Ambient Light Sensor, E-compass, Proximity , Color Sensor, Motor, Gyroscope यह सेंसर मिलेंगे। इसका थिकनेस 7.69 mm का रहेगा। इसका वजन 190 ग्राम रहेगा।
Vivo Y2005G की कीमत
Vivo कंपनी इस Vivo Y2005G स्मार्टफोन को 2 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है, इसमें Jungle Green, Desert Gold यह कलर शामिल किये है। इसे कंपनी ने लॉन्च किया है, यह एक बजट स्मार्टफोन रहेगा, इसकी शुरुवाती कीमत 18 हजार 990 रूपये है। इसके लॉन्चिंग डेट और कीमत को लेकर कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है, इसलिए अगर आप भी कोई नया कम बजट वाला तगड़ा स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे है, तो आपके लिए यह Vivo Y2005G सबसे बेहतर विकल्प रहेगा।
यह भी पढ़े: 50MP कैमरा, 5200mAh बैटरी के साथ सस्ते कीमत में लांच होगा Moto G15 स्मार्टफोन, देखे फीचर्स और कीमत
Raj Jangam is a Senior Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.