Vivo का 64MP कैमरा, 3D कर्व्‍ड डिस्‍प्‍ले वाला स्मार्टफोन होगा जल्दी लॉन्च, देखे फीचर्स और कीमत

Technology

Vivo Y200 Pro Launch Date : टेक्नोलॉजी दुनिया में चीन की स्मार्टफोन बनानेवाली कंपनी Vivo का नाम टॉप में है। कंपनी के स्मार्टफोन दुनियासमेत भारत में बहुत ज्यादा पसंद करते है। Vivo के स्मार्टफोन बहुत ही शानदार लग्जरी कैमरा के साथ तगड़े फीचर्स के कारण ग्राहकों की पहली पसंद बन जाते है। इस बीच Vivo कंपनी भारतीय मार्केट में एक नया स्‍मार्टफोन Vivo Y200 Pro को लॉन्‍च करने की तैयारी में है। इस फोन को कई सर्टिफ‍िकेशन साइटों पर देखा स्पॉट किया गया है। Google Play कंसाेल की लिस्टिंग में इस फोन के बारे में खुलासा हुआ था कि यह Vivo V29e का रीब्रैंड वर्जन हो सकता है। यह फोन के फीचर्स के बारे में जानकारी सामने आ गई है। साथ ही यह फोन किफायती बजट में होगा। जानते है Vivo Y200 Pro के फीचर्स और कीमत के बारे में।

Vivo Y200 Pro के Specifications

Display : Vivo Y200 Pro स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 3D curved 6.78-इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। इसकी पीक ब्राइटनैस 1300 निट्स होगी।

Camera : Vivo Y200 Pro स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा देखने को मिल सकता है, जिसके साथ 8MP का अल्‍ट्रावाइड कैमरा होगा। सेल्फी दीवानों के लिए सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 50MP का सेल्फी कैमरा मिल सकता है।

Battery : Vivo Y200 Pro स्मार्टफोन में 5000 mAh की बैटरी मिल सकती है, जिसे 44W की फास्‍ट चार्जिंग को सपोर्ट मिलेगा। साथ ही USB Type C Port का चार्जर मिलेगा।

RAM & Storage : Vivo Y200 Pro स्मार्टफोन में फोन को फ़ास्ट चलाने और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 8GB रैम + 128GB स्टोरेज, और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज मिल सकता है।

Processor : यह स्मार्टफोन Android 14 OS पर चलेगा। इसमें Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 का Octa Core प्रोसेसर मिलेगा।

साथ ही इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए Bluetooth 5.1, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, USB Type-C 2.0, OTG मिलेगा, साथ ही इन डिस्प्ले Fingerprint सेंसर मिलेगा, और accelerometer, gyro, proximity, compass जैसे सेंसर मिलेंगे।

Vivo Y200 Pro की कीमत

Vivo कंपनी Vivo Y200 Pro स्मार्टफोन को 2 कलर ऑप्शन में लॉन्च कर सकती है। जिसमें Jungle Green, Desert Gold कलर शामिल हो सकते है। इस फोन लॉन्चिंग के तारीख को लेकर कंपनी ने कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की हैं, लेकिन टेक्नोलॉजी जगत के प्रसिद्ध न्यूजपोर्टल्स के अनुसार यह स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में 31 जुलाई 2024 को लॉन्च होगा। साथ ही इस फोन की शुरुवाती कीमत 24 हजार 999 रूपये हो सकती है।

यह भी पढ़े: iQOO लॉन्च करेगा Neo 9s Pro जबरदस्त फीचर्स वाला स्मार्टफोन! जानिए फीचर्स और कीमत

Leave a Reply