Oneplus को दिन में तारे दिखाने लॉन्च होगा Vivo का 5G स्मार्टफोन, लग्जरी कैमरा क़्वालिटी के साथ देखे कीमत

Technology

Vivo Y200 Pro 5G Launch Date : टेक्नोलॉजी जगत में स्मार्टफोन की बढ़ती डिमांड को देखते हुए इस क्षेत्र की हर कोई फोन बनानेवाली कंपनी ग्राहकों के लिए दमदार फीचर्स वाले लग्जरी कैमरा वाले स्मार्टफोन को मार्केट में लॉन्च कर रही है। इसमें Vivo कंपनी ने अपने Y-सीरीज का विस्तार करने की घोषणा की हैं। Vivo अपने Y-सीरीज फोन का नाम Vivo Y200 Pro 5G है। यह फोन कब लॉन्च होगा इसकी कंपनी ने खुलासा नहीं किया है, लेकिन कंपनी ने नए मोबाइल Vivo Y200 Pro 5G का टीजर वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जारी किया है। इसमें लग्जरी कैमरा के साथ बहुत ही तगड़े फीचर्स शामिल किये जायेंगे। अगर आप भी कोई नया स्मार्टफोन लेना चाहते है तो जानिए Vivo Y200 Pro 5G स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत के बारे में।

Vivo Y200 Pro 5G के फीचर्स

Display : Vivo Y200 Pro 5G स्मार्टफोन में 6.78 इंच का 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है। डिस्प्ले को 1080×2400 pixel का रेजोलुशन मिलेगा। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ और 1300nits का पिक ब्राइटनेस मिल सकती है।

Camera : Vivo Y200 Pro 5G स्मार्टफोन में LED फ्लैश के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। जिसमें 64MP प्राइमरी लेंस OIS टेक्नोलॉजी के साथ और 2MP बोकेह लेंस हो सकता है। साथ ही सेल्फी दीवानों के लिए सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा मिल सकता है।

Battery : Vivo Y200 Pro 5G स्मार्टफोन में 5,000 mAh की बैटरी मिलेगी उसे 44W का सुपर फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा, साथ ही USB Type C Port का चार्जर मिलेगा।

RAM & Storage : Vivo Y200 Pro 5G स्मार्टफोन में फोन फ़ास्ट चलाने के लिए और डाटा रखने के लिए इसमें 8GB रैम, 8GB एक्सटेंडेड रैम के साथ 128GB तक की इंटरनल स्टोरेज मिल सकती है।

Processor : यह स्मार्टफोन Android 14 OS पर चलेगा। Qualcomm Snapdragon 695 2.2Ghz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core प्रोसेसर मिलेगा।

Vivo Y200 Pro 5G लॉन्च तारीख और कीमत

Vivo Y200 Pro 5G स्मार्टफोन शुरुवाती में Green कलर में पेश होगा, बाद में विभिन्न कलर में भी कंपनी शामिल करके पेश कर सकती है। यह स्मार्टफोन की लॉन्चिंग तारीख को लेकर कंपनी ने कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन कंपनी ने इस फोन को लेकर टीजर वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जारी किया है। इसमें लिखा है Coming Soon यानी यह स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में इस महीने के लास्ट हफ्ते में या अगले महीने में लॉन्च होगा। इस फोन की कीमत 20 हजार 25 हजार के बीच हो सकती है। यह स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में Oneplus को काफी टक्कर देगा।

यह भी पढ़े: HTC ने लॉन्च किया 2 रियर कैमरा वाला A101 Plus टैबलेट, देखे फीचर्स और कीमत

Leave a Reply