Vivo ने लॉन्च किया 50MP कैमरा वाला सस्ता 5G स्मार्टफोन, देखे फीचर्स और कीमत
Vivo Y17S Budget Smartphone : टेक्नोलॉजी दुनिया में बहुत सारी कंपनियां मौजूद है। हर एक कंपनी एक दूसरे से बेहतर स्मार्टफोन निकालकर ग्राहकों को अपने ओर खींच रहे है। इसमें बहुत सी कंपनियां है जो चीन की है जिन्होंने टेक मार्केट पर कब्ज़ा किया है। इन कंपनियों के स्मार्टफोन इसलिए ज्यादा पसंद रहते है क्योंकि यह स्मार्टफोन तगड़े फीचर्स के साथ किफायती दाम में रहते है। इस बीच Vivo ने कम बजट सेगमेंट में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। जिसका नाम है Vivo Y17S स्मार्टफोन है, यह स्मार्टफोन ग्राहकों के ज्यादा पसंद में उतरेगा। जानिए Vivo Y17S स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत के बारे में।
Vivo Y17S के फीचर्स
Display : Vivo Y17S स्मार्टफोन में 6.56 inch की IPS LCD डिस्प्ले दिया है। जिसे 1612 × 720 Pixel का रेजोलुशन मिलता है। साथ ही 60 रिफ्रेश रेट के साथ डिस्प्ले है।
Camera : Vivo Y17S स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया है। इसमें मेन कैमरा 50MP का दिया है साथ ही 2MP कैमरा दिया है। सेल्फी लव्हर्स के लिए सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया है।
Battery : Vivo Y17S स्मार्टफोन में 5000mAh की लिथियम आयन की पॉवरफुल बैटरी दी है, जिसे 15W का फास्ट चार्जर सपोर्ट के साथ USB Type C Port का चार्जर दिया है।
RAM & Storage : Vivo Y17S स्मार्टफोन में फोन को फ़ास्ट चलाने और डाटा सेव रखने के लिए इसमें 4GB रैम के साथ 64 GB का इंटरनल स्टोरेज दिया है।
Processor : यह स्मार्टफोन Android 13 Funtouch OS पर चलेगा। इसमें MediaTek Helio G85 का पावरफुल प्रोसेसर दिया जाता है
Vivo Y17S की कीमत
Vivo Y17S स्मार्टफोन को कंपनी ने 2 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। जिसमें Glitter Purple, Forest Green कलर शामिल है। इस स्मार्टफोन के 4GB रैम के साथ 64 GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत सिर्फ 11 हजार रूपये रखी है। दूसरे फोन की तुलना में शानदार फीचर्स के साथ यह स्मार्टफोन काफी कम बजट में है। अगर आप भी कम बजट में स्मार्टफोन खरीदना चाहते है तो आपके लिए Vivo Y17S स्मार्टफोन बेहतर विकल्प रहेगा। इस फोन को आप Flipcart और Amazon से खरीद सकते है। यह फोन सैमसंग के इस बजट के फोन का मुकाबला कर रहा है।
यह भी पढ़े: सबके दिलों में बस गया Realme का यह 5G स्मार्टफोन, 128 GB स्टोरेज के साथ देखे फीचर्स और कीमत
Raj Jangam is a Senior Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.