5000 mAh बैटरी, 128 GB स्टोरेज के साथ लॉन्च होगा नया दमदार Vivo का किफायती स्मार्टफोन, देखे फीचर्स और कीमत

Technology

Vivo Y10 Price : टेक जगत में Vivo कंपनी बड़ी कंपनियों में से एक कंपनी है, इस कंपनी के स्मार्टफोन भारतीय माक्रेट में बहुत ज्यादा पसंद करते है, कंपनी के स्मार्टफोन बिग बजट से कम बजट के कारण लोगों की पसंद बन जाते है, इसलिए कंपनी ने अपना नया तगड़ा स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसमें कम बजट में शानदार फीचर्स शामिल होंगे, इस स्मार्टफोन में कंपनी ने इसमें 6.51 इंच का IPS LCD Screen,13 MP प्राइमरी कैमरा, 5000 mAh की बैटरी के साथ यह फीचर्स शामिल होंगे। इसलिए अगर आप भी नया कोई कम बजट वाला स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे है तो जानिए Vivo Y10 स्मार्टफोन के संभावित फीचर्स और कीमत के बारे में।

Vivo Y10 के फीचर्स

Display : Vivo Y10 स्मार्टफोन में 6.51 इंच का IPS LCD Screen मिलेगा, जिसका 720 x 1600 पिक्सेल का रेजोलुशन मिलेगा। यह Water Drop Notch डिस्प्ले रहेगा, जिसका 60 Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा। 270ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिलेगा। 1500 निट्स का पिक ब्राइटनेस मिलेगा।

Camera : Vivo Y10 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसमें 13 MP प्राइमरी कैमरा + 2 MP सेकंडरी कैमरा के साथ सेल्फी शौकीनों के लिए सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 8 MP का सेल्फी कैमरा सकता है।

Battery : Vivo Y10 स्मार्टफोन में काफी पॉवरफुल बैटरी मिल सकती है, इसमें 5000 mAh Li-Polymer की बैटरी मिल सकती है, जिसे 18W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।

RAM & Storage : Vivo Y10 स्मार्टफोन में फोन को फ़ास्ट चलाने और डाटा को सेव रखने के लिए के 4 GB RAM के साथ 128 GB का इनबिल्ट स्टोरेज मिल सकता है।

Processor : यह स्मार्टफोन Android v11 OS पर चलेगा, इसमें Mediatek Helio P35 चिपसेट का 2.3 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core प्रोसेसर मिल सकता है।

कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G, VoLTE, Bluetooth v5.0, WiFi, microUSB, GPS, Glonass फीचर्स मिलेंगे, साथ ही इसमें Side Fingerprint Sensor मिलेगा। साथ ही इसमें Light sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Compass यह सेंसर मिलेंगे। इसका थिकनेस 8.28 mm रहेगा। इसका वजन 179  ग्राम रहेगा।

Vivo Y10 की कीमत

Vivo कंपनी इस Vivo Y10 स्मार्टफोन को 2 कलर ऑप्शन में लॉन्च कर सकती है, जिसमें Glacier Blue और Moonlit Night कलर शामिल हो सकते है, इसके लॉन्चिंग डेट और कीमत को लेकर कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन प्रसिद्ध न्यूजपोर्टल्स की जानकारी अनुसार यह स्मार्टफोन जल्दी लॉन्च होगा, साथ ही इसकी कीमत 12 हजार 499 के पास रह सकती है। यह एक कम बजट स्मार्टफोन रहेगा। इसलिए अगर आप भी कोई नया कम बजट में स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे है तो आपके यह Vivo Y10 स्मार्टफोन सबसे बेहतर विकल्प रहेगा।

यह भी पढ़े: 50MP के दो कैमरा, 7050 की बैटरी साथ इस महीने लॉन्च होगा Nubia Red Magic 10 Pro स्मार्टफोन, देखे फीचर्स और कीमत

Leave a Reply