Samsung को धूल चटाने लॉन्च हुआ Vivo का 8.03 इंच डिस्प्ले वाला फ्लिप फोन, देखे फीचर्स और कीमत

Technology

Vivo X Fold 3 Pro Launched India : टेक्नोलॉजी दुनिया सबसे बड़ी कंपनियों में Vivo कंपनी का नाम टॉप में रहता है। जो चायनीज स्मार्टफोन बनानेवाली मशहूर कंपनी है। Vivo कंपनी के स्मार्टफोन दुनिया समेत भारतीय मार्केट में ज्यादा पसंद करते है। Vivo कंपनी एक से बढ़कर एक फोन का निर्माण कर रही है। Vivo कंपनी स्मार्टफोन के बाद फोल्डेबल फोन की तरफ अपना कदम रखी है. कंपनी ने चीन के बाजार में अपना नया फोल्डेबल फोन को लॉन्च किया है, जिसका नाम Vivo X Fold 3 Pro है। कंपनी ने भारतीय मार्केट में यह फोन को 6 जून को लॉन्च किया है। यह फोन iphone को कड़ी टक्कर देनेवाला है, इसलिए फोटोग्राफी करने वाले ग्राहक इस फोन को लेने का जरूर सोचेंगे इसलिए जानते है के Vivo X Fold 3 Pro के फीचर्स और कीमत के बारे में।

Vivo X Fold 3 Pro के फीचर्स

Display : Vivo X Fold 3 Pro फ्लिप फोन में 8.03 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया है, जिसे 2200 x 2480 पिक्सेल का रेजोलुशन मिलेगा। यह पंच होल डिस्प्ले रहेगा जिसे 120 Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा। साथ ही 240 Hz का टच सैंपलिंग रेट रहेगा। और 4500 का पिक ब्राइटनेस मिलेगा।

Camera : Vivo X Fold 3 Pro फ्लिप फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 64 MP + 50 MP + 50 MP ट्रिपल रियर कैमरा OIS के साथ मिलेगा। सेल्फी दीवानों के लिए सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया है।

Battery : Vivo X Fold 3 Pro फ्लिप फोन में काफी पॉवरफुल बैटरी दी है। इसमें 5700 mAh की बैटरी मिलेगी, जिसे
100W सुपर फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा,, जिसे फोन कुछ ही मिनट में फूल चार्ज होगा, साथ ही 50W का वायरलेस फ़्लैश चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। यह फोन रिव्हर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा।

RAM & Storage : Vivo X Fold 3 Pro फ्लिप फोन में फोन को फ़ास्ट चलाने और डाटा को सेव रखने के लिए 16 GB RAM और
512 GB इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगा।

Processor : यह फ्लिप फोन Android v14 OS पर चलेगा, इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen3 चिपसेट का 3.3 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core प्रोसेसर मिलेगा।

कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G, 5G, VoLTE, Bluetooth v5.4, WiFi, NFC,USB-C v3.2, IR Blaster फीचर्स दिए है। साथ ही In Display Fingerprint Sensor दिया है। इसका कुल वजन 236  ग्राम है।

Vivo X Fold 3 Pro की कीमत

Vivo ने इस X Fold 3 Pro फ्लिप फोन को सिंगल कलर में लॉन्च किया है, जिसमें Celestial Black कलर शामिल है। Vivo X fold3 Pro 6 जून को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। इसे आप ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipcart, Amazon से ऑनलाइन बुक कर सकते है। साथ ही Vivo X Fold 3 Pro को आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से भी बुक कर सकते हैं। इन दोनों जगहों के अलावा इसे ऑफलाइन रिटेल चैनल्स से भी खरीद सकते हैं। इसकी कीमत कंपनी ने 1 लाख 59 हजार 999 रूपये रखी है। जो फोटोग्राफी करते है उनके लिए यह फोन बहुत ही फायदेमंद साबित होनेवाला है।

यह भी पढ़े: 100W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च हुआ OnePlus का यह 5G स्मार्टफोन, देखे फीचर्स और कीमत

Leave a Reply