50MP का ट्रिपल कैमरा, 50MP सेल्फी कैमरा के साथ Vivo का तगड़ा स्मार्टफोन भारत में लॉन्च! सेल चालू, देखे फीचर्स और कीमत

Technology

Vivo V40 Pro Price : टेक दुनिया की चीन की सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनी Vivo लगातार अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने में लगी है। Vivo कंपनी ने मार्केट में काफी वर्चस्व प्रस्थापित किया है। कंपनी अपने शानदार स्मार्टफोन के साथ लग्जरी कैमरा वाले फोन के लिए ज्यादा पहचानी जाती है। अब कंपनी ने 2 नए स्मार्टफोन भारत में 7 अगस्त को लॉन्च किये है, उनका नाम V40 सीरीज में V40 और V40 Pro है। इसमें 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ सेल्फी कैमरा 50MP का दिया है, साथ ही अन्य बहुत ही शानदार फीचर्स दिए है। इसलिए ग्राहकों की ज्यादा पसंद बनने लगा है। अगर आप भी लग्जरी कैमरा वाला तगड़ा स्मार्टफोन खरीदना चाहते है तो जानिए Vivo V40 Pro स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत के बारे में।

Vivo V40 Pro के फीचर्स

Display : Vivo V40 Pro स्मार्टफोन में 6.78 इंच का AMOLED Screen मिलेगा, जिसका 1260 x 2800 पिक्सेल का रेजोलुशन रहेगा। यह Punch Hole डिस्प्ले रहेगा, जिसका 120 Hz का रिफ्रेश रेट होगा। 453 ppi का पिक्सेल डेंसिटी रहेगा, साथ 4500 निट्स का पिक ब्राइटनेस मिलेगा।

Camera : Vivo V40 Pro स्मार्टफोन में Zeiss ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें OIS के साथ 50 MP वाइड-एंगल लेंस AF (ZEISS) Sony IMX921+ 2x ऑप्टिकल ज़ूम 50 MP AF Sony IMX816 (ZEISS) टेलीफोटो लेंस + 50 MP AF (ZEISS) अल्ट्रा-वाइड लेंस कैमरा रहेगा। सेल्फी दीवानों के लिए सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50 MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा।

Battery : Vivo V40 Pro स्मार्टफोन में काफी पॉवरफुल बैटरी मिलेगी। इस स्मार्टफोन में 5500 mAh की बैटरी मिलेगी, जिसे 80W का Flash फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। यह स्मार्टफोन Reverse चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा।

RAM & Storage : Vivo V40 Pro स्मार्टफोन में फोन को फ़ास्ट चलाने और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 8 GB RAM + 12 GB RAM के साथ 256 GB, 512GB का इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगा।

Processor : यह स्मार्टफोन Android v14 OS पर चलेगा, इसमें Mediatek Dimensity 9200 Plus चिपसेट का 3.35 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core प्रोसेसर मिलेगा।

कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G, 5G, VoLTE, Bluetooth v5.3, WiFi, USB-C फीचर्स मिलेंगे, साथ ही इसमें In Display Fingerprint Sensor मिलेगा। इसका वजन 192 ग्राम रहेगा।

Vivo V40 Pro की कीमत

Vivo कंपनी ने इस V40 Pro को 2 वेरियंट और 2 कलर में लॉन्च किया है। जिसमें टाइटेनियम ग्रे और गंगा ब्लू कलर शामिल है। इसके 8GB + 256GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 49,999 रुपये और 12GB + 512GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 55,999 रुपये है। अगर आप भी इसी स्मार्टफोन को खरीदने का प्लान कर रहे है तो आप इसे 15 अगस्त से Flipcart और कंपनी की Website से खरीद सकते है। कंपनी ने इस फोन पर कई ऑफर दे रही है जो 31 अगस्त तक ही चालू रहेगी। कंपनी HDFC, ICICI बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड प् पूर्ण पेमेंट और EMI से तुरंत छूट दे रही है। यह ऑफर सिर्फ Vivo स्टोर पर ही चालू है। इसके द्वारा आपको 8GB रैम के फोन पर आपको 4,999 रुपये और 12GB रैम के फोन पर 5,599 रुपये की छूट मिलेगी।

Leave a Reply