Vivo का यह जबरा स्मार्टफोन इस तारीख को होगा लॉन्च, संभावित कीमत 24,999 रूपये होगी, देखे फीचर्स
Vivo V30 SE Launch Date : टेक्नोलॉजी की दुनिया में मोबाईल फोन निर्माता कंपनीयां अपने नए नए बेहतरीन स्मार्टफोन का निर्माण कर रही है, Apple, Samsung, Vivo, Oneplus, Realme जैसी बड़ी कंपनियां मार्केट में अपना वर्चस्व बनाये रखी हुई है. इन कंपनियों में Vivo कंपनी के स्मार्टफोन बहुत लोग पसंद करते है। आप भी मिड रेंज वाला शानदार स्मार्टफोन लेने का सोच रहे है तो आपके लिए वीवो कंपनी का अपकमिंग स्मार्टफोन बेहतर रहेगा, लेकिन Vivo कंपनी का हाल ही में Vivo T3 को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है, जिसे ज्यादा पसंद भी किया जा रहा है, लेकिन कंपनी अब V30 सीरीज के तहत Vivo V30 SE नाम से स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। Vivo V30 SE स्मार्टफोन के कई लीक्स सामने आ गये है, जानते है इस फोन के बारे में।
Vivo V30 SE के स्पेसिफिकेशन्स
Vivo कंपनी का यह स्मार्टफोन Android v14 पर बेस्ड होगा, साथ में इस फोन में मीडियाटेक डाईमेंसिटी 6080 के चिपसेट के साथ 2.4 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core का प्रोसेसर मिलेगा, यह फोन 2 कलर ऑप्शन के साथ होगा, जिसमे Artistic Red और Artistic Blue कलर शामिल है, इसमें साइड में माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है, साथ में 5000mAh की बैटरी, 50MP प्राइमरी कैमरा, 16MP का सेल्फी कैमरा और 5G कनेक्टिविटी के साथ कई सारे बेहतरीन फीचर्स शामिल होंगे।
Vivo V30 SE के फीचर्स
Display : Vivo के इस V30 SE स्मार्टफोन में 6.7 इंच का बड़ा AMOLED पैनल देखने को मिलेगा, जिसमे 1080 x 2400px रेजोल्यूशन और 393ppi का पिक्सेल डेंसिटी होगा, यह फ़ोन पंच होल टाइप Curved डिस्प्ले के साथ मिलेगा, इसमें ज्यादातर 1000 निट्स का पीक ब्राइटनेस और 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा।
Camera : Vivo के इस V30 SE स्मार्टफोन के रियर में 50 MP + 2 MP का ड्यूल कैमरा सेटअप मिल सकता है जो OIS के साथ होगा, इसमें लगातार शूटिंग, HDR, पनोरमा, टाइम लैप्स, स्लो मोशन जैसे कई सारे शानदार फीचर्स मिल जायेंगे, साथ में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट 16MP का वाइड एंगल सेल्फी कैमरा मिलेगा।
Battery : Vivo के इस फोन में 5000mAh का बड़ा लिथियम पोलिमर का नॉन रिमूवेबल बैटरी मिलेगा, इसके साथ एक USB Type-C मॉडल 33W का फ़ास्ट चार्जर मिलेगा, इस चार्जर से फोन 80 मिनट में फूल चार्ज होगा।
RAM और Storage : Vivo के इस फोन को बेहतर परफॉर्मन्स देने के लिए साथ में डाटा की बचत करने के लिए इसमें 8GB रैम के साथ 8GB का वर्चुअल रैम मिलेगा और 128GB/256GB का विभिन्न इंटरनल स्टोरेज मिलेगा, साथ में Memory Card स्लॉट भी मिलेगा।
Vivo V30 SE लॉन्च तारीख और कीमत
Vivo ने V30 SE के लॉन्चिंग को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन इस फोन को Google Play Consol पर स्पॉट किया गया है, लेकिन टेक्नोलॉजी जगत की न्यूज़पोर्टल्स के अनुसार तो यह फोन भारत में जून 2024 के पहले सप्ताह में लॉन्च होगा, इसके वेरियंट अनुसार कीमत होगी शुरुवाती कीमत 24 हजार 990 रूपये हो सकती है। अगर आप भी मिड रेंज स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे है तो आपको और थोड़ा इंतजार करना होगा, यह फोन आपके लिए बेहतर विकल्प रहेगा।
यह भी पढ़े: इस तारीख को 5 कैमरा वाला Xiaomi का स्मार्टफोन भारत में होगा लॉन्च, देखे फीचर्स और कीमत
Raj Jangam is a Senior Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.