108 MP प्राइमरी कैमरा, 12 GB रैम के साथ लॉन्च हुआ Vivo V23 Pro 5G स्मार्टफोन, देखे फीचर्स और कीमत

Technology

Vivo V23 Pro 5G Price : टेक्नोलॉजी दुनिया में Vivo कंपनी एक बड़ी कंपनी है, वीवो कंपनी के स्मार्टफोन बहुत ज्यादा पसंद करते है। इसलिए कंपनी अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन लॉन्च करती रहती है। इस बीच कंपनी ने अपना ढांसू स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसका नाम Vivo V23 Pro 5G है। इसमें बेहतरीन फीचर्स शामिल किये है। इसमें 6.56 इंच का AMOLED Screen, 108 MP प्राइमरी कैमरा, 4300 mAh की बैटरी, कंपनी ने साथ यह फीचर्स शामिल किये है। इसलिए अगर आप भी कोई नया दमदार स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे है तो जानिए इस Vivo V23 Pro 5G स्मार्टफोन के संभावित फीचर्स और कीमत के बारे में।

Vivo V23 Pro 5G के फीचर्स

Display : Vivo V23 Pro 5G स्मार्टफोन में 6.56 इंच का AMOLED Screen मिलेगा, जिसका 1080 x 2376  पिक्सेल का रेजोलुशन मिलेगा। यह Small Notch डिस्प्ले रहेगा, जिसका 90 Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा। 394 ppi का पिक्सेल डेन्सिटी मिलेगा। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए Schott Xensation Glass का प्रोटेक्शन मिलेगा।

Camera : Vivo V23 Pro 5G स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें 108 MP प्राइमरी कैमरा + 8 MP सेकंडरी कैमरा + 2 MP माइक्रो कैमरा OIS के साथ सेल्फी लव्हर्स के लिए सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 50 MP + 8 MP का सेल्फी कैमरा दिया है।

Battery : Vivo V23 Pro 5G स्मार्टफोन में काफी दमदार बैटरी दी है। इसमें 4300 mAh की बैटरी दी है, जिसे 44W का फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया है।

RAM & Storage : Vivo V23 Pro 5G स्मार्टफोन में फोन को फ़ास्ट चलाने और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 8 GB RAM + 12 GB RAM के साथ 128 GB, 256GB का इनबिल्ट स्टोरेज दिया है।

Processor : यह स्मार्टफोन Android v12 OS पर चलेगा, MediaTek Dimensity 1200 चिपसेट का 3 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core प्रोसेसर मिल सकता है।

कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G, 5G, VoLTE, Bluetooth v5.2, WiFi, USB-C v2.0 फीचर्स मिलेंगे, साथ ही इसमें In Display Fingerprint Sensor मिलेगा। इसका थिकनेस 7.36 mm का रहेगा। इसका वजन 171 ग्राम रहेगा।

Vivo V23 Pro 5G के कीमत

Vivo कंपनी ने इस Vivo V23 Pro 5G स्मार्टफोन को 2 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है, जिसमें Stardust Black और Sunshine Goldकलर शामिल होंगे। इसको कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया है, इसमें रैम और स्टोरेज के विभिन्न वेरियंट में लॉन्च किया है, इसलिए इसकी कीमत भी विभिन्न रहेगी। इसकी शुरुवाती वेरियंट की कीमत 28 हजार 990 रूपये है, टॉप वेरियंट की कीमत 37 हजार 990 रूपये है। इसलिए अगर आप भी कोई नया बेहतरीन फीचर्स वाला मिडरेंज बजट में स्मार्टफोन खरीदने का सोच लिया है तो आपके लिए यह Vivo V23 Pro 5G स्मार्टफोन सबसे बेहतर विकल्प रहेगा।

यह भी पढ़े: 50MP AI कैमरा, 5000 mAh की बैटरी के साथ ख़रीदे सिर्फ 8 हजार 499 रूपये में Poco C55 स्मार्टफोन, देखे फीचर्स और कीमत

Leave a Reply