Vivo का यह स्मार्टफोन 50MP का सेल्फी कैमरा के साथ हुआ लॉन्च, 80W का सुपर फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट शामिल, देखे कीमत

Technology

Vivo S19 Pro Smartphone : Vivo कंपनी टेक जगत की चीन की स्मार्टफोन बनानेवाली मशहूर कंपनी है। मार्केट में ज्यादातर चायनीज कंपनियों का वर्चस्व है। Vivo के स्मार्टफोन दुनिया के मार्केट समेत भारत में बहुत ज्यादा पसंद करते है। Vivo स्मार्टफोन डिजाइन, कैमरा और दमदार बैटरी के कारण बहुत पसंद करते है। इस बीच Vivo ने एक नया शानदार स्मार्टफोन लॉन्च किया है जिसका नाम Vivo S19 Pro है। इसमें काफी पॉवरफुल बैटरी के साथ सुपरफास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया है, साथ ही बेहतरीन कैमरा दिया है। अगर आप भी कोई तगड़ा स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे है तो जानिए Vivo S19 Pro स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत के बारे में।

Vivo S19 Pro के फीचर्स

Display : Vivo S19 Pro स्मार्टफोन में 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जो 1260 x 2800 पिक्सेल का रेजोलुशन देगा, साथ यह पंच होल डिस्प्ले रहेगा जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ होगा।

Camera : Vivo S19 Pro स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया है। इसमें 50 MP Sony IMX921 + 8 MP OIS के डुअल कैमरा दिया है। सेल्फी प्रेमियों के लिए सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में भी 50 MP का सेल्फी कैमरा दिया है।

Battery : Vivo S19 Pro स्मार्टफोन में काफी पॉवरफ़ुल बैटरी दी है, इसमें 5500mAh की बैटरी दी है, जिसे 80W का फास्ट चार्जर का सपोर्ट शामिल है। साथ ही यह फोन Reverse Charging का भी सपोर्ट करेगा।

RAM & Storage : Vivo S19 Pro स्मार्टफोन में फोन को फ़ास्ट चलाने और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 8 GB RAM, 12 GB RAM, 16 GB RAM के साथ 256 GB और 512 GB का इंटरनल स्टोरेज दिया है।

Processor : यह स्मार्टफोन Android v14 OS पर चलेगा। इसमें MediaTek Dimensity 9200+ प्रोसेसर दिया गया है।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G, 5G, VoLTE,Bluetooth v5.3, WiFi, NFC, USB-C v2.0, IR Blaster फीचर्स दिए है। इसमें in Display Fingerprint Sensor दिया है। इसका कुल वजन 192 ग्राम रहेगा।

Vivo S19 Pro की कीमत

Vivo S19 Pro स्मार्टफोन 3 कलर ऑप्शन में होगा, जिसमें Gray, Green, and Light Blue shades कलर शामिल होंगे। कंपनी ने इसे 4 वेरियंट में लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन फिलहाल चीन के मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इस Vivo S19 Pro की कीमत 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वाले CNY 3,500 भारतीय चलन में लगभग वेरियंट के लिए CNY 3,300 (भारतीय चलन में लगभग 38000 रुपये) से शुरू होती है, दूसरे 12RAM +256GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत CNY 3,500 (भारतीय चलन में लगभग 40 हजार 310 रूपये) है। तीसरे 16GB RAM +256GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत CNY 3,800 (भारतीय चलन में लगभग 44 हजार 720 रूपये) है और चौथे टॉप 16GB + 512GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत के CNY 4,000 (भारतीय चलन में लगभग 47,079 रुपये) है।

यह भी पढ़े: Moto का नया स्मार्टफोन 50 MP कैमरा, 256 GB स्टोरेज के साथ हुआ लॉन्च, देखे फीचर्स और कीमत

Leave a Reply