4GB रैम, 6600mAh बैटरी के साथ सस्ता टैबलेट Ulefone Tab W10 हुआ लॉन्च, देखे फीचर्स और कीमत
Ulefone Tab W10 Price : टेक जगत में Ulefone कंपनी एक चायनीज कंपनी है, जो की स्मार्टफोन के साथ टैबलेट का भी निर्माण कर रही है, इस कंपनी के स्मार्टफोन टैबलेट दुनिया समेत भारतीय मार्केट में बहुत ज्यादा पसंद करते है। इसलिए कंपनी लगातार अपने नए नए टैबलेट लॉन्च कर रही है, इस बीच कंपनी ने अपना नया टैबलेट लॉन्च किया है, जिसका नाम Ulefone Tab W10 है, साथ ही यह एक सस्ता बजट टैबलेट रहेगा। इसमें शानदार फीचर्स शामिल हो सकते है, इसमें 10.1 इंच का HD+ IPS LCD Screen, 8 MP प्राइमरी कैमरा , 6600 mAh की बैटरी, 4GB RAM, 128GB का इनबिल्ट स्टोरेज के साथ यह कई सारे फीचर्स शामिल हो सकते है, इसलिए अगर आप भी कोई नया सस्ते बजट में टैबलेट खरीदने का प्लान बना रहे है, तो जानिए Ulefone Tab W10 टैबलेट के संभावित फीचर्स और कीमत के बारे में।
Ulefone Tab W10 के फीचर्स
Display : Ulefone Tab W10 टैबलेट में 10.1 इंच का HD+ IPS LCD Screen मिलेगा, 800 x 1280 पिक्सेल का रेजोलुशन मिलेगा। यह Water Drop Notch डिस्प्ले रहेगा, जिसका 60Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा। 269ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिलेगा।
Camera : Ulefone Tab W10 टैबलेट में सिंगल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है, इसमें 8 MP प्राइमरी कैमरा के साथ सेल्फी लव्हर्स के लिए सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 5 MP सेल्फी कैमरा मिल सकता है।
Battery : Ulefone Tab W10 टैबलेट में काफी दमदार बैटरी मिल सकती है, इसमें 6600 mAh की बैटरी मिल सकती है, जिसे 10W का फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है। कंपनी के अनुसार, यह 27 घंटे का वीडियो प्लेबैक दे सकता है। वहीं, स्टैंडबाय मोड के लिए 415 घंटे का बैकअप होने का दावा इसके लिए किया गया है।
RAM & Storage : Ulefone Tab W10 टैबलेट में टैबलेट को फ़ास्ट चलाने और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 4GB RAM के साथ 128GB का इनबिल्ट स्टोरेज मिल सकता है।
Processor : यह टैबलेट Android v14 OS पर चलेगा। इसमें Unisoc T606 चिपसेट का 1.6 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core प्रोसेसर मिल सकता है।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G, VoLTE, Bluetooth v4.2, WiFi, microUSB v2.0, Type-C GPS, GLONASS, Galileo
फीचर्स मिलेंगे, साथ ही इसमें Rear Fingerprint Sensor मिलेगा। साथ इसमें Light Sensor, Gravity Sensor, Hall Sensor मिलेंगे। इसका थिकनेस 7.85 mm का रहेगा। इसका वजन 430 ग्राम रहेगा। इसमें Dual-Speaker Sound System मिलेगा।
Ulefone Tab W10 की कीमत
Ulefone कंपनी इस Ulefone Tab W10 टैबलेट को सिंगल कलर ऑप्शन में लॉन्च कर सकती है, जिसमें Space Gray यह कलर शामिल हो सकते है, इस टैबलेट को लॉन्च किया है, इसकी शुरुवाती कीमत Ulefone Tab W10 टैबलेट को कंपनी अधिकारिक वेबसाइट पर 119.99 डॉलर (लगभग 10,000 रुपये) में लिस्ट किया गया है। ऑफिशियल ऑनलाइन स्टोर से यह खरीद के लिए उपलब्ध होगा। इसलिए अगर आप भी कोई नया कम बजट में टैबलेट खरीदने का सोच रहे है, तो आपके लिए यह Ulefone Tab W10 टैबलेट सबसे बेहतर विकल्प रहेगा।
यह भी पढ़े: 12 GB RAM, 64 MP कैमरा के साथ के साथ लॉन्च होगा Xiaomi Civi 5 Pro स्मार्टफोन, देखे फीचर्स और कीमत
Raj Jangam is a Senior Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.