64MP कैमरा, 6050mAh बैटरी जैसे तगड़े फीचर्स के साथ रग्ड स्मार्टफोन Ulefone Armor X31 Pro हुआ लॉन्च, देखे फीचर्स और कीमत
Ulefone Armor X31 Pro Price : टेक्नोलॉजी दुनिया में Ulefone कंपनी का नाम नया लगता होगा, लेकिन यह एक चायनीज कंपनी है, जो किफायती बजट वाले रग्ड स्मार्टफोन बना रही है, कारण स्मार्टफोन दुनिया समेत भारतीय मार्केट में बहुत ज्यादा पसंद करने लगे है। इस बीच कंपनी अपना नया रग्ड स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसका नाम Ulefone Armor X31 Pro है, इसमें 6.56 इंच का HD+ LCD Screen, 64 MP प्राइमरी कैमरा, 6,050 mAh की बैटरी, Dimensity 6300 SoC चिपसेट प्रोसेसर के साथ यह फीचर्स शामिल है, यह एक किफायती बजट स्मार्टफोन रहेगा, इसलिए अगर आप भी कोई नया शानदार फीचर्स वाला स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे है, तो जानिए Ulefone Armor X31 Pro स्मार्टफोन के संभावित फीचर्स और कीमत के बारे में।
Ulefone Armor X31 Pro के फीचर्स
Display : Ulefone Armor X31 Pro स्मार्टफोन में 6.56 इंच का HD+ LCD Screen मिलेगा। जिसका 1080 x 2408 पिक्सेल का रेजोलुशन मिलेगा, यह Water Drop Notch डिस्प्ले रहेगा, जिसका 120 Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा। 800 निट्स का पिक ब्राइटनेस मिलेगा। इसमें डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए Corning Gorilla 5 का प्रोटेक्शन मिलेगा।
Camera : Ulefone Armor X31 Pro स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है, इसमें 64 MP प्राइमरी कैमरा + 25 MP सेकंडरी कैमरा के साथ सेल्फी प्रेमियों के लिए सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 16 MP सेल्फी कैमरा मिल सकता है।
Battery : Ulefone Armor X31 Pro स्मार्टफोन में काफी दमदार बैटरी मिल सकती है, इसमें 6,050 mAh की बैटरी मिल सकती है, जिसे 18W का फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है।
RAM & Storage : Ulefone Armor X31 Pro स्मार्टफोन में फोन को फ़ास्ट चलाने और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 8 GB RAM के साथ इसमें 256 GB इनबिल्ट स्टोरेज मिल सकता है, साथ ही इसमें माइक्रोएसडी कार्ड का सपोर्ट दिया है। जिससे स्टोरेज को 2TB तक बढ़ाया जा सकता है।
Processor : यह स्मार्टफोन Android v13 OS पर चलेगा। इसमें Dimensity 6300 SoC चिपसेट का 2.2 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core Processor प्रोसेसर मिल सकता है।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G, VoLTE, Bluetooth v5.2, WiFi, NFC, USB-C v2.0,IR Blaster यह फीचर्स मिलेंगे, साथ ही इसमें Side Fingerprint Sensor मिलेगा। इसका थिकनेस 18.1 mm का रहेगा। इसका वजन 400 ग्राम रहेगा। साथ ही इसमें IP68/69K रेटिंग भी दी गई है। जिससे धूल पानी से स्मार्टफोन सुरक्षित रहेगा।
Ulefone Armor X31 Pro की कीमत
Ulefone कंपनी इस Ulefone Armor X31 Pro रग्ड स्मार्टफोन को 3 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है, जिसमें Classic Black, Few Orange, और Lightsome Green यह कलर शामिल है, इस रग्ड स्मार्टफोन को लॉन्च किया है, इस स्मार्टफोन Ulefone Armor X31 Pro की शुरुवाती कीमत $399.99 (लगभग 34,000 रुपये) है। इसे AliExpress से खरीदा जा सकेगा। सेल 1 जनवरी 2025 से शुरू होगी। स्पेशल ऑफर के तहत फोन को 199.99 डॉलर (लगभग 17,000 रुपये) में खरीदा जा सकेगा। इसलिए अगर आप भी कोई नया शानदार फीचर्स वाला ढांसू स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे है, तो आपके लिए यह Ulefone Armor X31 Pro स्मार्टफोन सबसे बेहतर विकल्प रहेगा।
यह भी पढ़े: 50 MP कैमरा, 6500 mAh की बैटरी के साथ Redmi Turbo 4 स्मार्टफोन होगा लॉन्च, देखे फीचर्स और कीमत
Raj Jangam is a Senior Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.