16GB RAM, 11800mAh बैटरी के साथ Ulefone Armor Pad 4 Ultra टैबलेट लॉन्च, देखे फीचर्स और कीमत

Technology

Ulefone Armor Pad 4 Price : टेक्नोलॉजी दुनिया में बहुत सारी कंपनियां है, जिसे आप जानते है, लेकिन ऐसी एक कंपनी है जिसे आपने कभी नाम नहीं सुना होगा, यह Ulefone कंपनी है, जो टैबलेट बनानेवाली चीन की बड़ी कंपनी है, कंपनी ने इस बार अपना बहुत ही तगड़ा यह टैबलेट लॉन्च किया है, जिसका नाम Ulefone Armor Pad 4 Ultra है, इस टैबलेट को कंस्ट्रक्शन साइट, रिमोट कैंपेन और इंडस्ट्रियल सेटिंग्स जैसी कंडीशन में इस्तेमाल किया जा सकता है।

इसमें कंपनी ने FHD+ 10.36 इंच IPS LCD Screen, 50MP प्राइमरी कैमरा, 11800mAh की बैटरी, MediaTek Dimensity 6300 5G के साथ बहुत ही तगड़े फीचर्स शामिल किये है, यह एक किफायती दाम में टैबलेट रहेगा, इसलिए अगर आप भी कोई नया टैबलेट खरीदने प्लान बना रहे है, तो जानिए Ulefone Armor Pad 4 Ultra टैबलेट के फीचर्स और कीमत के बारे में।

Ulefone Armor Pad 4 Ultra के फीचर्स

Display : Ulefone Armor Pad 4 Ultra टैबलेट में FHD+ 10.36 इंच का IPS LCD Screenमिलेगा। जिसका 1200 x 2000 पिक्सेल का रेजोलुशन मिलेगा। यह मल्टी टच डिस्प्ले रहेगा। 189 का पिक्सेल डेंसिटी मिलेगा। 500 निट्स का पिक ब्राइटनेस मिलेगा। साथ ही डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए Corning Gorilla Glass 5 का प्रोटेक्शन मिलेगा।

Camera : Ulefone Armor Pad 4 Ultra टैबलेट में 50MP प्राइमरी कैमरा SAMSUNG GN1 सेंसर के साथ सेल्फी प्रेमियों के लिए सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 32MP का SAMSUNG GD1 सेंसर का कैमरा मिलेगा।

Battery : Ulefone Armor Pad 4 Ultra टैबलेट में काफी दमदार बैटरी मिलेगी, इसमें 11800 mAh lithium-ion polymer बैटरी मिलेगी, जिसे 33W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। USB Type-C का चार्जर सपोर्ट मिलेगा। यह बैटरी स्टैंड बाय 642 घंटे का टाइम देगी, टॉक टाइम 64 घंटे तक चलेगी।
साथ ही 10Wका fast charging

RAM & Storage : Ulefone Armor Pad 4 Ultra टैबलेट में टैबलेट को फ़ास्ट चलाने और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 8GB RAM के साथ 256GB इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगा, इसमें microSD memory card भी मिलेगा, जिससे 2TB तक स्टोरेज बढ़ाया जा सकता है।

Processor : यह टैबलेट Android v14 OS टैबलेट पर चलेगा इसमें MediaTek Dimensity 6300 5G चिपसेट का 2.4 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core प्रोसेसर मिलेगा।

कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G, 5G VoLTE, Bluetooth v5.2, WiFi, NFC, USB-CGPS, GLONASS, Beidou, Galileo, Digital Compass फीचर्स मिलेंगे, साथ ही इसमें Side-Mounted Fingerprint,Light sensor, Gravity sensor, Acceleration sensor, Geomagnetic sensor, Gyro sensor, Coulomb counter सेंसर मिलेंगे। यह IP68/IP69K और MIL-STD-810H सर्टिफाइड है, जिससे धूल, पानी और करंट से सुरक्षा सुनिश्चित होती है।

Ulefone Armor Pad 4 Ultra की कीमत

Ulefone कंपनी इस Ulefone Armor Pad 4 Ultra टैबलेट को सिंगल कलर में लॉन्च किया है, जिसमें Black कलर शामिल है। Ulefone Armor Pad 4 Ultra सीरीज को 1 अक्टूबर को लॉन्च किया है। इस Ulefone Armor Pad 4 Ultra के स्टैंडर्ड वर्जन की कीमत $279.99 (भारतीय चलन में लगभग 23,457 रुपये) और थर्मल वर्जन की कीमत $329.99 (भारतीय चलन में लगभग 27,646 रुपये) होगी। यह बिक्री के लिए यूलेफोन के अलीएक्सप्रेस स्टोर पर उपलब्ध होगा। यह अपने रग्ड डिजाइन, हाई परफॉर्मेंस और थर्मल इमेजिंग कैपेसिटी के साथ Armor Pad 4 Ultra सीरीज कंठिन कंडीशन में प्रोफेशनल और एडवेंचर लवर्स के लिए बेहतर विकल्प बनने के लिए तैयार है। इसलिए अगर आप भी कोई नया टैबलेट को कम बजट में खरीदने का सोच रहे है तो आपके लिए यह Ulefone Armor Pad 4 Ultra टैबलेट सबसे बेहतर विकल्प रहेगा।

यह भी पढ़े: 108MP का कैमरा, 50MP सेल्फी कैमरा के साथ लॉन्च होगा Motorola Moto Edge 60 स्मार्टफोन, देखे फीचर्स और कीमत

Leave a Reply