Ubon ने लॉन्च किया Touch स्क्रीन डिस्प्ले, 60 घंटे बैटरी बैकअप वाला इयरबड्स, जानिए फीचर्स और कीमत

Technology

Ubon J18 Future Pods Price : टेक जगत में स्मार्टफोन तो हर घर में रहता ही है, स्मार्टफोन की मांग दिन दिन बढ़ रही है, इसके साथ इयरबड्स की भी डिमांड बढ़ गई है। बहुत सारे कंपनियों के इयरबड्स मार्केट में मौजूद है, आजकल कोई युवाओं से लेकर बड़ों तक सफर करते समय या, काम करते समय फिर खाली समय में गाना सुनने के लिए या फिर गाड़ी चालाते वक्त फोन रिसीव करने के लिए इयरबड्स फायदेमंद साबित होता है। इस बीच Ubon ने भारतीय बाजार में एक नया TWS लॉन्च किया है, जो काफी यूनिक डिजाइन के साथ दूसरे इयरबड्स से काफी अलग है। इस प्रोडक्ट का नाम Ubon J18 Future Pods है, जिसमें यूजर्स को (Touch Screen) स्क्रीन डिस्प्ले दिया है। जानते है Ubon J18 Future Pods फीचर्स और कीमत के बारे में।

Ubon J18 Future Pods के फीचर्स

Display : Ubon J18 Future Pods इसमें 1.45-इंच का LED टच स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है। जिसमें Incoming Call,, Message, कॉल मैसेज, Music Playback, Social Media अपडेट और दूसरी जानकारी मिलती है. इसके साथ ही यूजर्स इसकी मदद से सेल्फी भी ले सकते हैं.

Battery : Ubon J18 Future Pods में बैटरी काफी पॉवरफुल दी है। इसमें 3.7v / 30mAh*2 की बैटरी इयरबड्स में है, साथ चार्जिंग को इसमें 3.7v / 350mAh की बैटरी दी है। इस बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है कि ये 60 घंटे का बैकअप देगी। और स्टैंड बाय 3500 घंटे तक बैकअप देगी।

UBON J18 Future Pods के अन्य फीचर्स

UBON J18 Future Pods में दमदार बेस साउंड दिया है। इस ईयरबड्स में डायनेमिक ट्रांसड्यूसर के साथ है, जो दमदार साउंड क्वालिटी ऑफर करता है। साथ ही सबसे बड़ी खास बात यह है इसमें स्मार्ट चार्जिंग केस है। UBON के लेटेस्ट ईयरपॉड्स ANC और ENC, एडेप्टिव नॉइस कैंसिलेशन फीचर के साथ हैं। J18 फ्यूचर पॉड्स 4 माइक्रोफोन से लैस हैं, जो कॉल के दौरान क्रिस्टल-स्पष्ट आवाज की गुणवत्ता सुनिश्चित करते हैं और बेहतर संचार के लिए पृष्ठभूमि शोर को कम करते हैं।

इसमें क्वाड माइक / अधिक तेज और स्पष्ट ध्वनि, एएनसी + ईएनसी, संगीत नियंत्रण, वॉलपेपर बदलना, रिमोट फोटोग्राफी, ईयरबड्स ढूंढना, वॉल्यूम समायोजन, शोर में कमी नियंत्रण, स्क्रीन चमक, फ्लैश लाइट फ़ंक्शन, ऑडियो अनुकूलन, मोड चयन, स्टॉप वॉच, लॉक स्क्रीन जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

कीमत और उपलब्धता

UBON कंपनी के J18 Future Pods डिस्प्ले वाले इस ईयरबड्स की कीमत कंपनी ने 2499 रुपये रखी है। यह कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के साथ-साथ पूरे भारत में ऑथराइज्ड रिटेल आउटलेट्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध हैं, अगर आप भी कोई नया इयरबड्स खरीदने का सोच रहे है और खास बेहतरीन फीचर्स वाला इयरबड्स चाहिए तो आपके लिए UBON J18 Future Pods इयरबड्स बेहतर विकल्प रहेगा।

यह भी पढ़े: Samsung Galaxy की नई स्मार्टवॉच इस महीने होगी लॉन्च, 30 घंटे का बैटरी बैकअप के साथ देखे कीमत

Leave a Reply