Truke कंपनी का झक्कास साउंड क्वालिटी और 45 घंटे की बैटरी बैकअप वाला सस्ता ईयरबड्स लॉन्च, देखे फीचर्स और कीमत
Truke Freedom Buds Price : टेक्नोलॉजी के दुनिया में ईयरबड्स की डिमांड काफी बढ़ गई है। इसमें बहुत सारी कंपनियां है जिसके बेहतरीन फीचर्स वाले शानदार ईयरबड्स मार्केट में मौजूद है। आजकल कोई भी युवा से लेकर बड़ों तक ईयरबड्स का इस्तेमाल करता है, इसलिए कोई भी शानदार ईयरबड्स को लेना चाहते है। इस बीच भारत की ईयरबड्स बनानेवाली Truke कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए नए ईयरबड्स को लॉन्च किये है जिसका नाम Truke Freedom Buds है। इसमें काफी पॉवरफुल बैटरी दी है जिसके कारण 15 मिनट ममें 6 घंटे का प्लेटाइम मिलेगा। अगर आप भी कोई ईयरबड्स खरीदने का प्लान बना रहे है तो लेने से पहले जानिए Truke Freedom Buds ईयरबड्स के फीचर्स और कीमत के बारे में।
Truke Freedom Buds की बैटरी
Battery : Truke Freedom Buds ईयरबड्स में पॉवरफुल बैटरी दिया है. इसमें 500mAh Lithium Polymer की बैटरी दी है। कंपनी ने दावा किया है यह सिर्फ 15 मिनट के चार्जिंग में 6 घंटे प्ले टाइम चलने में सक्षम रहेगी। यह बैटरी लगातार 45 घंटे का प्लेटाइम देने में सक्षम रहेगी। इस बैटरी को फूल चार्ज करने में 2 घंटे का समय लगेगा।
Truke Freedom Buds के फीचर्स
इस ईयरबड्स में 16mm बेरिलियम (Beryllium) स्पीकर ड्राइवर्स के साथ दिया है। इससे एकदम झक्कास बेस और क्रिस्टल क्लीयर साउंड क्वालिटी मिलती है। यह ईयरबड्स Water Resistant और Sweat है, जिसके कारण पानी से सुरक्षित रहेगा। इस ईयरबड्स में कनेक्टिविटी के लिए Bluetooth Version 5.4 दिया है। जो 10 से 20 मीटर तक रेंज दे सकता है। USB, Microphone, Voice Assistant, Music Controls Pause/Play, Call Controls Accept/Reject calls जैसे फीचर्स शामिल है। इसके साथ ही इसमें इंस्टेंट पेयरिंग टेक्नोलॉजी का भी सपोर्ट मिलेगा। Truke Freedom Buds में Voice Assistant Siri और Google Assistant का सपोर्ट मिलता है। इसमें क्वाड माइक्रोफोन, एनवायरनमेंटल नॉयस कैंसिलेशन और विंड नॉयस रिडक्शन जैसे खास फीचर्स शामिल किये है।
Truke Freedom Buds की कीमत
Truke कंपनी के इस इयरबड्स की सेल 1 जुलाई से शुरु हो गई है लेकिन इस ईयरबड्स की ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर ग्राहकों के लिए प्री-बुकिंग शुरू हो गई है। आप इसे सिर्फ 99 रुपये में ईयरबड्स की प्री-बुकिंग कर सकते हैं। प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को कंपनी की तरफ से ईयरबड्स खरीदते वक्त 200 रुपये का डिस्काउंट भी मिलेगा। इस ईयरबड्स की कीमत 1999 रुपये रखी है। यह ईयरबड्स Amazon पर 1 जुलाई दोपहर 12 बजे से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। अगर आप भी कोई नया ईयरबड्स खरीदना चाहते है तो आपके लिए अन्य दूसरे ईयरबड्स के मुकाबले Truke Freedom Buds ईयरबड्स सबसे बेहतर विकल्प रहेगा।
यह भी पढ़े: स्मार्टफोन से भी झक्कास Noise का eSim वाला लग्जरी स्मार्टवॉच हुआ लॉन्च, देखे फीचर्स और कीमत
Raj Jangam is a Senior Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.