Tesla Pi Phone: 120W फ़ास्ट चार्जिंग, 150MP ट्रिपल कैमरा सेटअप और 16GB RAM के साथ Tesla का पहला स्मार्टफ़ोन जल्द होगा लॉन्च, देखे कीमत

Technology

हम आपको यह बता दे की, आज के समय में टेक्नोलॉजी दुनिया की स्मार्टफ़ोन क्षेत्र में यह मशहूर अमेरिकी (American) Tesla कंपनी अब अपना पहला स्मार्टफ़ोन लॉन्च करने वाली है। आजकल बाज़ारों में कई सारी मशहूर स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनियां अपने लक्ज़री कैमरा क्वालिटी स्मार्टफ़ोन को लॉन्च कर रही है। जबकि इसीके चलते हुए अब यह Tesla कंपनी अपना पहला लक्ज़री कैमरा क्वालिटी स्मार्टफ़ोन Tesla Pi Phone को बहुत ही जल्द बाज़ार में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। तो चलिए अब हम इस Tesla Pi Phone स्मार्टफ़ोन के स्पेसिफिकेशन्स के बारें में डिटेल में जानेंगे।

Tesla Pi Phone स्मार्टफ़ोन में क्या-क्या स्पेसिफिकेशन्स होंगे

Display: इस स्मार्टफ़ोन में 6.73 इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ 1080 x 2448 पिक्सेल का रेसोलुशन और 395 ppi का पिक्सेल डेंसिटी होगा, जो Punch-hole डिस्प्ले के साथ आएगा। इसमें स्क्रीन की सुरक्षा के लिए Gorilla Glass Victus का प्रोटेक्शन फीचर होगा। जबकि यह स्मार्टफ़ोन 1800 निट्स की अधिकतम ब्राइटनेस, HDR10 और HDR10+ प्रमाणित, 165Hz की रिफ्रेश रेट, 1220Hz Touch Sampling रेट और IP52 वॉटर प्रूफ के साथ आएगा।

Processor: इस स्मार्टफ़ोन में OCTA Core का प्रोसेसर Android v13 Tesla UI पर आधारित होगा।

Camera: इस स्मार्टफ़ोन में रियर ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा। इस स्मार्टफ़ोन में 50MP प्राइमरी कैमरा, 50MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 50MP Macro कैमरा के साथ सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा भी होगा।

RAM & Storage: इस स्मार्टफ़ोन में 16GB RAM और 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ UFS 3.1 का स्टोरेज टाइप भी होगा।

Battery: इस स्मार्टफ़ोन में 5000mAh दमदार Li-Polymer नॉन-रिमूवेबल बैटरी और 120W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ USB टाइप-C पोर्ट भी होगा।

Connectivity: इस स्मार्टफ़ोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G, VoLTE, Wi-Fi 6E, Bluetooth v5.3, GPS, Glonass, NFC, USB v3.1 और 360 degree CPU Cooling Technology फीचर्स होंगे। इसके अलावा इसमें In Display Fingerprint Sensor भी होगा।

इस स्मार्टफ़ोन की क्या कीमत होगी :

यदि हम अगर इस स्मार्टफ़ोन की कीमत के बारें में बात करे, तो यह Tesla कंपनी ने अपने इस पहले स्मार्टफ़ोन की कीमत के बारें में अभी तक किसी भी तरह की कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं घोषित की है। लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐसा पता चला है की, इस पहले स्मार्टफ़ोन की कीमत लगभग 69,999 रुपयों तक होने की संभावना है।

यह भी पढ़े: Motorola Edge 50 Neo स्मार्टफोन 50MP का कैमरा, 512GB के स्टोरेज के साथ होगा लॉन्च, देखे फीचर्स और कीमत

Leave a Reply