Tecno Spark का यह स्मार्टफोन सिर्फ 6 हजार 899 रूपये में लॉन्च, देखे फीचर्स और कीमत

Technology

Tecno Spark Go Budget Smartphone : टेक्नोलॉजी जगत में कंपनी Tecno Spark कंपनी मार्केट में अपना विस्तार तेजी से बढ़ा रही है, जो की चीन की स्मार्टफोन बनानेवाली कंपनी है, कंपनी के स्मार्टफोन भारत समेत दुनियाभर में ज्यादा पसंद करते है, कंपनी का नया स्मार्टफोन लॉन्च हुआ है जिसका नाम Tecno Spark Go है, इसमें 5000mAh की बैटरी दी है, साथ ही 13MP का मेन कैमरा के साथ तगड़े फीचर्स शामिल किये है। अगर आप भी कोई नया खरीदने का फोन खरीदने का प्लान बना रहे है और आपको सस्ते बजट में शानदार स्मार्टफोन चाहिए तो जानिए Tecno Spark Go स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत के बारे में।

Tecno Spark Go के फीचर्स

Display : Tecno Spark Go स्मार्टफोन में 6.56 इंच का IPS Screen मिलेगा, जिसका 720 x 1600 पिक्सेल का रेजोलुशन मिलेगा, साथ ही यह Punch Hole डिस्प्ले रहेगा, जिसका 90 Hz का रिफ्रेश रेट होगा, इसका 180 Hz Touch Sampling रेट रहेगा। 263 ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिलेगा।

Camera : Tecno Spark Go स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 13 MP का मेन कैमरा के साथ सेल्फी दिवानों के लिए सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 8 MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा।

Battery : Tecno Spark Go स्मार्टफोन में पॉवरफुल बैटरी मिलेगी, इसमें 5000 mAh की बैटरी मिलेगी, जिसे 10W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।

RAM & Storage : Tecno Spark Go स्मार्टफोन में फोन को फ़ास्ट चलाने और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 3 GB RAM + 4 GB RAM के साथ 64 GB, 128GB का इनबिल्ट स्टोरेज मिल सकता है।

Processor : यह स्मार्टफोन Android v13 OS पर चलेगा, इसमें Unisoc T606 चिपसेट का 1.6 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core प्रोसेसर मिलेगा।

कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G, VoLTE, Bluetooth v5.3, WiFi, USB-C v2.0 फीचर्स मिलेंगे, साथ ही इसमें Side Fingerprint Sensor मिलेगा। हो सकती है।186 gLight

Tecno Spark Go की कीमत

कंपनी ने इस Tecno Spark Go स्मार्टफोन को 4 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है, जिसमें Mystery White, Alpenglow Gold, Magic Skin, Gravity Black कलर शामिल है। इसका कुल वजन 186 ग्राम है. इसकी शुरुवाती 3 GB RAM + 64GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत कीमत सिर्फ 6 हजार 899 रूपये है। 4 GB RAM + 64GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 7 हजार 199 रूपये है, साथ ही 4 GB RAM + 64GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 7 हजार 399 रूपये है। अगर आप भी कोई नया स्मार्टफोन सस्ते बजट में खरीदना चाहते है और आपको Tecno Spark के स्मार्टफोन बहुत पसंद आते है तो आपके लिए Tecno Spark Go स्मार्टफोन सबसे बेहतर विकल्प रहेगा।

Leave a Reply