Tecno Spark 20 Pro Plus: 108MP प्राइमरी कैमरा और 33W सुपर चार्जिंग के साथ Tecno का नया स्मार्टफ़ोन बहुत जल्द होगा लॉन्च, जानिए इसकी कीमत

Technology

हम तो यह जानते ही होंगे की, हमारे भारतीय बाज़ार में टेक्नोलॉजी सेक्टर के स्मार्टफ़ोन क्षेत्र में यह Tecno कंपनी अपने लक्ज़री कैमरा क्वालिटी स्मार्टफ़ोन के लिए एक बहुत बड़ी मशहूर चीनी स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी मानी जाती है। आजकल हमारे भारतीय बाज़ार में कई सारी मशहूर स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनियां अपने लक्ज़री कैमरा क्वालिटी स्मार्टफ़ोन को लॉन्च कर रही है। जबकि इसीके चलते हुए अब यह Tecno कंपनी अपने सभी भारतीय ग्राहकों के लिए अपना लक्ज़री कैमरा क्वालिटी स्मार्टफ़ोन Tecno Spark 20 Pro Plus को बहुत ही जल्द हमारे भारतीय बाज़ार में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। तो चलिए अब हम इस Tecno Spark 20 Pro Plus स्मार्टफ़ोन के स्पेसिफिकेशन्स के बारें में डिटेल में जानेंगे।

Tecno Spark 20 Pro Plus स्मार्टफ़ोन में क्या-क्या स्पेसिफिकेशन्स होंगे

Display: इस स्मार्टफ़ोन में 6.78 इंच का FHD+, AMOLED पंच होल डिस्प्ले होगा। इस स्मार्टफ़ोन का रेसोलुशन 1080×2460 पिक्सेल होगा और 396 ppi का पिक्सेल डेंसिटी होगा। जबकि यह स्मार्टफ़ोन 120Hz की रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। यहांतक की इस स्मार्टफ़ोन में 1000 निट्स का पीक ब्राइटनेस भी होगा। यह स्मार्टफ़ोन IP53 स्प्लैश प्रूफ़ रेजिस्टेंस के साथ आता है।

Processor: इस स्मार्टफ़ोन में मीडियाटेक हेलियो G99 अल्टीमेट चिपसेट के साथ 2.2 GHz क्लॉक स्पीड वाला ओक्टा कोर का प्रोसेसर होगा। जबकि यह स्मार्टफ़ोन एंड्रॉयड v14 OS पर आधारित होगा और इसमें कस्टम यूआई HiOS का होगा।

Camera: इस स्मार्टफ़ोन में एक डुअल कैमरा का सेटअप होगा। इसमें 108MP का प्राइमरी कैमरा और 0.08MP का कैमरा होगा। इसमें ऑटोफोकस और डुअल LED फ़्लैश भी होगा। इसमें लगातार शूटिंग, HDR, 10 x डिजिटल ज़ूम, ऑटो फ्लैश, फेस डिटेक्शन, टच टू फोकस, डुअल वीडियो रिकॉर्डिंग जैसे कई सारे एडवांस्ड फीचर्स होंगे। जबकि सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए इसके फ्रंट में 32MP का एक सेल्फी कैमरा भी होगा।

RAM & Storage: इस स्मार्टफ़ोन में बेहतरीन परफॉर्मन्स के लिए 8GB रैम और 256GB का इंटरनल स्टोरेज होगा। जिसमें इसकी इंटरनल स्टोरेज को लगभग 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

Battery: इस स्मार्टफ़ोन में लगभग 5000 mAh की दमदार ली-पॉलिमर नॉन-रिमूवेबल बैटरी होगी। जिससे की यह 33W की सुपर फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। जबकि यह स्मार्टफ़ोन USB टाइप-सी पोर्ट चार्जर के साथ आता है।

Connectivity: इस स्मार्टफ़ोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G, VoLTE, ब्लूटूथ v5.2, वाईफ़ाई 5, GPS, NFC, USB फीचर्स होंगे। इसके अलावा इसमें ऑन-स्क्रीन फ़िंगरप्रिंट सेंसर भी होगा।

इस स्मार्टफ़ोन की क्या कीमत होगी :

यदि हम अगर इस स्मार्टफ़ोन की कीमत के बारें में बात करे, तो यह Tecno कंपनी ने अपनी इस स्मार्टफ़ोन की कीमत के बारें में अभी तक किसी भी तरह की कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं घोषित की है। जबकि यह स्मार्टफ़ोन टेम्पोरल ऑर्बिट्स, लूनर फ्रॉस्ट, रेडियंट स्टारस्ट्रीम और मैजिक स्किन 2.0 ग्रीन (Temporal Orbits, Lunar Frost, Radiant Starstream, Magic Skin 2.0 Green) कलर के चार कलर ऑप्शंस के साथ आता है।

यह भी पढ़े: DSLR को मिटटी चटा देंगा Tecno का शानदार स्मार्टफोन, 50MP के 4 कैमरा के साथ 512GB स्टोरेज, देखे कीमत

Leave a Reply