Tecno Phantom V Fold 2: 150MP ट्रिपल कैमरा सेटअप और 64MP डुअल फ्रंट कैमरा के साथ Tecno का नया फोल्डेबल स्मार्टफ़ोन जल्द होगा लॉन्च, देखे कीमत
हम सबको तो यह पता ही होगा की, आज के समय में टेक्नोलॉजी दुनिया की स्मार्टफ़ोन क्षेत्र में यह Tecno कंपनी अपने बेहतरीन कैमरा क्वालिटी स्मार्टफ़ोन के लिए एक बहुत बड़ी मशहूर चीनी स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी मानी जाती है। आजकल बाज़ारों में कई सारी मशहूर स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनियां अपने बेहतरीन कैमरा क्वालिटी स्मार्टफ़ोन को लॉन्च कर रही है। जबकि इसीके चलते हुए अब यह Tecno कंपनी अपने सभी ग्राहकों के लिए अपना एक बेहतरीन कैमरा क्वालिटी फोल्डेबल स्मार्टफ़ोन Tecno Phantom V Fold 2 को बहुत ही जल्द बाज़ार में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। तो चलिए अब हम इस Tecno Phantom V Fold 2 फोल्डेबल स्मार्टफ़ोन के स्पेसिफिकेशन्स के बारें में डिटेल में जानेंगे।
Tecno Phantom V Fold 2 फोल्डेबल स्मार्टफ़ोन में क्या-क्या स्पेसिफिकेशन्स होंगे
Display (Main): इस स्मार्टफ़ोन में 7.85 इंच QHD+, LTPO AMOLED मेन डिस्प्ले के साथ 2000×2296 पिक्सेल का रेसोलुशन और 388 ppi का पिक्सेल डेंसिटी होगा, जो Punch-hole डिस्प्ले के साथ आएगा। जबकि यह स्मार्टफ़ोन 120Hz की रिफ्रेश रेट और IP54 स्प्लैश प्रूफ के साथ आएगा।
Display (Cover): इस स्मार्टफ़ोन में 6.42 इंच LTPO AMOLED कवर डिस्प्ले के साथ 1080×2550 पिक्सेल का रेसोलुशन होगा, जो 120Hz की रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। इसके अलावा इस स्मार्टफ़ोन में स्क्रीन की सुरक्षा के लिए Corning Gorilla Glass, Glass Victus के प्रोटेक्शन फीचर्स होंगे।
Processor: इस स्मार्टफ़ोन में MediaTek Dimensity 9000 Plus चिपसेट के साथ 3.2 GHz OCTA Core का प्रोसेसर Android v14 HiOS पर आधारित होगा।
Camera: इस स्मार्टफ़ोन में रियर ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा। इस स्मार्टफ़ोन में 50MP प्राइमरी कैमरा, 50MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 50MP Telephoto कैमरा के साथ सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 32MP+32MP का डुअल फ्रंट कैमरा सेटअप भी होगा।
RAM & Storage: इस स्मार्टफ़ोन में 12GB RAM और 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ USB OTG का सपोर्ट भी होगा।
Battery: इस स्मार्टफ़ोन में 5750mAh दमदार नॉन-रिमूवेबल बैटरी और 70W अल्ट्रा चार्जिंग सपोर्ट के साथ Wireless Charging और USB टाइप-C पोर्ट भी होगा। जिससे की यह इस स्मार्टफ़ोन को सिर्फ 20 मिनट में 50% तक चार्ज कर देता है।
Connectivity: इस स्मार्टफ़ोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G, VoLTE, Wi-Fi 6E, Bluetooth v5.3, A-GPS, Glonass, NFC, USB और Dolby Atmos ऑडियो फीचर्स होंगे। इसके अलावा इसमें Optical On-screen Fingerprint Sensor भी होगा।
इस फोल्डेबल स्मार्टफ़ोन की क्या कीमत होगी :
यदि हम अगर इस स्मार्टफ़ोन की कीमत के बारें में बात करे, तो यह Tecno कंपनी ने अपने इस स्मार्टफ़ोन की कीमत के बारें में अभी तक किसी भी तरह की कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं घोषित की है। लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐसा पता चला है की, इस स्मार्टफ़ोन की कीमत लगभग 89,990 रुपयों तक होने की संभावना है। जबकि यह स्मार्टफ़ोन Karst Green, Rippling Blue कलर के दो कलर ऑप्शंस के साथ आएगा।
यह भी पढ़े: Tecno Spark का यह स्मार्टफोन सिर्फ 6 हजार 899 रूपये में लॉन्च, देखे फीचर्स और कीमत
Winston Henriques is a Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.