Teclast का नया टैबलेट 13 इंच डिस्प्ले और 10000 mAh बैटरी के साथ जल्दी होगा लॉन्च, देखे फीचर्स और कीमत

Technology

Teclast T65 Max Launch Date : टेक्नोलॉजी जगत में स्मार्टफोन, ईयरबड्स के साथ टैबलेट की भी डिमांड दिन दिन बढ़ रही है। ऑफिस वर्कर्स और स्कुल में छात्रों के लिए टैबलेट का इस्तेमाल ज्यादा होता है। इसलिए टैबलेट बनानेवाली कंपनियां अपने शानदार टैबलेट को मार्केट में लॉन्च करती है। इसमें इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स बनाने वाली चीन की कंपनी Teclast ने अपना नया टैबलेट को लॉन्च किया है जिसका नाम T65 Max है। कंपनी ने इसका टीजर जारी करते हुए मुख्य स्पेसिफिकेशंस के बारे में भी बताया है। इस टैबलेट में काफी तगड़े फीचर्स शामिल किये गए है। इसमें 8 GB रैम के साथ 256 GB का इनबिल्ट स्टोरेज दिया है। अगर आप भी नया टैबलेट खरीदने का सोच रहे है तो जानिए Teclast T65 Max फीचर्स और कीमत के बारे में।

Teclast T65 Max के फीचर्स

Display : Teclast T65 Max टैबलेट में 13 इंच का IPS डिस्प्ले मिलेगा जो 1920 x 1200 पिक्सेल का रेजोलुशन देगा। इसमें 300 निट्स का पिक ब्राइटनेस मिलेगा, साथ ही इसमें 60 Hz का रिफ्रेश रेट रहेगा।

Camera : Teclast T65 Max टैबलेट में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 13 MP का मेन कैमरा दिया है। सेल्फी लव्हर्स के लिए सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 8 MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा।

Battery : Teclast T65 Max टैबलेट में काफी पॉवरफुल बैटरी मिलेगी, इसमें 10000 mAh की बैटरी मिलेगी, जिसे 18W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।

RAM & Storage : Teclast T65 Max टैबलेट में टैबलेट को फ़ास्ट चलाने और डाटा को सेव रखने के लिए 8 GB RAM + 12 GB Virtual RAM के साथ 256 GB इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगा,, साथ ही इसमें Memory Card (Hybrid) स्लॉट भी मिलेगा जिससे आप 1 TB तक स्टोरेज बढ़ाया जा सकता है।

Processoor : यह टैबलेट Android v14 OS पर चलेगा। इसमें Mediatek Helio G99 चिपसेट का 2.2 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core प्रोसेसर मिलेगा।

कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G, VoLTE, Bluetooth v5.0, WiFi, USB-C फीचर्स मिलेंगे।

Teclast T65 Max की कीमत

Teclast कंपनी ने इस Teclast T65 Max टैबलेट को चीन में लॉन्च किया है, इसे सिंगल कलर Space Gray कलर में लॉन्च किया है। भारत में यह टैबलेट जल्दी लॉन्च होगा लेकिन टेक्नोलॉजी जगत की प्रसिद्ध न्यूजपोर्टल्स के जानकारी अनुसार यह टैबलेट 1 जुलाई या इस महीने में लॉन्च हो सकता है और इसकी शुरुवाती कीमत 19 हजार 990 रूपये हो सकती है। अगर आप भी कोई शानदार फीचर्स वाला टैबलेट खरीदने का प्लान बना रहे है तो थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा, यह Teclast T65 Max टैबलेट आपके लिए बेहतर विकल्प रहेगा।

यह भी पढ़े: इस स्मार्टफोन कंपनी का पहला टैबलेट मिड रेंज में हो सकता है लॉन्‍च, देखे फीचर्स और कीमत

Leave a Reply