Samsung का Galaxy Z Flip 6 जल्दी होगा लॉन्च, लॉन्च से पहले हो गया स्पॉट देखे फीचर्स और कीमत
Samsung Galaxy Z Flip 6 : टेक दुनिया में Samsung का नाम टॉप में रहता है। सैमसंग के स्मार्टफोन को दुनियाभर के मार्केट में ज्यादा डिमांड है। सैमसंग के स्मार्टफोन को भारत में सबसे ज्यादा पसंद करते है। इस बीच Samsung कंपनी अपने फोल्डेबल और फ्लिप फोन सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी में है। ऐसी संभावना बढ़ गई है की सैमसंग खुद के आनेवाले अनकैप्ड इवेंट में नई फोल्डेबल फोन सीरीज को लॉन्च कर सकती है। इस फोल्डेबल फोन को Samsung Galaxy Z Flip 6 गीकबेंच बेंचमार्क डेटाबेस वेबसाइट पर मॉडल नंबर SM-F741U के साथ स्पॉट किया गया है। यह Samsung Galaxy Z Flip 6 का यूएस वर्ज़न है। जानते है इस फ्लिप फोन के बारे में।
Specifications
Display : सैमसंग के फ्लिप फोन में 6.75 इंच का Dynamic AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। साथ में 1080 x 2460 pixels का Resolution होगा। फ्लिप फोन की कवर स्क्रीन का साइज 3.9 इंच होगा। इस फोन का Bezel-less पंच हॉल डिस्प्ले होगा।
Camera : इस फ्लिप फोन में डुअल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा, इसमें में 16MP + 16MP के कैमरा होगा, साथ में सेल्फी दीवानों के लिए सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 12MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा।
Battery : इस फ्लिप फोन के बैटरी को हाल ही में सेफ्टी कोरिया और बीआईएस सर्टिफिकेशन्स पर देखा गया था। इस फोन में 4000mAh की लिथियम पॉलिमर की बैटरी मिल सकती है।
RAM & Storage : सैमसंग के फ्लिप को सुपर फ़ास्ट चलाने के लिए और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 8GB RAM के साथ 12GB रैम सपोर्ट मिलेगा साथ में 128GB और 256GB का इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेगा।
Processor : Samsung Galaxy Z Flip 6 में बेहतरीन गेमिंग परफॉर्मन्स के लिए Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट प्रोसेसर देखने को मिलेगा।
इस फोन चिपसेट के फीचर्स में एक कोर पर 3.4GHz, तीन कोर पर 3.15GHz, दो कोर पर 2.96GHz, अन्य दो कोर पर 2.27GHz और ग्राफिक्स के लिए एक Adreno 750 GPU शामिल किया गया है। यह फोन Android 14 आउट ऑफ द बॉक्स OAS One UI 6.1 पर चलता है।
Samsung Galaxy Z Flip 6 की कीमत
सैमसंग Galaxy Z Flip 6 को 4 जुलाई 2024 को लॉन्च करेगी ऐसी संभावना है, इस फ्लिप फोन को 4 कलर में लॉन्च करेगी, जिसमें Light Blue, Yellow, Light Green, and Silver कलर शामिल होंगे। Samsung Galaxy Z Flip 6 5G फोन के बेस मॉडल 12 GB RAM, 256 GB इंटरनल स्टोरेज वाला वेरियंट की शुरुवाती कीमत 79 हजार 990 रुपये होगी। अगर आप भी ऐसे फ्लिप फोन के दीवाने है और इसे खरीदना चाहते है तो आपके सामने Samsung Galaxy Z Flip 6 फोन बेहतर विकल्प रहेगा।
यह भी पढ़े: Vivo का यह जबरा स्मार्टफोन इस तारीख को होगा लॉन्च, संभावित कीमत 24,999 रूपये होगी, देखे फीचर्स
Winston Henriques is a Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.