50MP कैमरा, 256GB स्टोरेज के साथ Samsung Galaxy S24 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, देखे फीचर्स और कीमत
Samsung Galaxy S24 Price : टेक जगत में Samsung कंपनी कोरिया की स्मार्टफोन बनानेवाली काफी मशहूर कंपनी है, जिसके स्मार्टफोन दुनिया के मार्केट समेत भारतीय मार्केट में बहुत ज्यादा पसंद आते है। इसलिए कंपनी लगातार नए नए बेहतरीन फीचर्स वाले स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है। इस बीच कंपनी ने अपना नया तगड़ा स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसका नाम Samsung Galaxy S24 है। इसमें Galaxy AI में रियल टाइम वॉयस और टेक्स्ट ट्रांसलेशन के लिए लाइव ट्रांसलेट और इंटरप्रेटर जैसे फीचर्स के साथ काफी जबरदस्त फीचर्स शामिल किये है,
इसमें 6.2 इंच का Dynamic AMOLED 2X Screen, 50 MP प्राइमरी कैमरा, 4000 mAh की बैटरी, Samsung Exynos 2400 चिपसेट प्रोसेसर के साथ कई सारे फीचर्स शामिल होंगे, यह एक मिडरेंज बजट स्मार्टफोन रहेगा। इसलिए अगर आप भी कोई नया सैमसंग का स्मार्टफोन पसंद करते है, साथ ही खरीदने का प्लान बना रहे है, तो जानिए Samsung Galaxy S24 स्मार्टफोन के संभावित फीचर्स और कीमत के बारे में।
Samsung Galaxy S24 के फीचर्स
Display : Samsung Galaxy S24 स्मार्टफोन में 6.2 इंच का Dynamic AMOLED 2X Screen मिलेगा, जिसका 1080 x 2340 पिक्सेल का रेजोलुशन मिलेगा। यह पंच होल डिस्प्ले रहेगा, जिसका 120 Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा। 2600 निट्स पिक ब्राइटनेस मिलेगा। इसमें डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए Corning Gorilla Glass Victus 2 का प्रोटेक्शन मिलेगा।
Camera : Samsung Galaxy S24 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है, इसमें 50 MP प्राइमरी कैमरा + 12 MP सेकंडरी कैमरा + 10 MP माइक्रो कैमरा OIS के साथ सेल्फी दीवानों के लिए सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में Triple Rear Camera with OIS 12 MP सेल्फी कैमरा मिलेगा।
Battery : Samsung Galaxy S24 स्मार्टफोन में काफी पॉवरफुल बैटरी मिलेगी, इसमें 4000 mAh की बैटरी मिलेगी, जिसे 25W का फास्टतत्तत चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।
RAM & Storage : Samsung Galaxy S24 स्मार्टफोन में फोन को फ़ास्ट चलाने और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 8 GB RAM के साथ RAM 256 GB का इनबिल्ट स्टोरेज दिया है।
Processor : यह स्मार्टफोन Android v14 OS पर चलेगा। इसमें Samsung Exynos 2400 चिपसेट का 3.2 GHz क्लॉक स्पीड वाला Deca Core प्रोसेसर मिल सकता है।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G, 5G, VoLTE, Vo5G, Bluetooth v5.3, WiFi, NFC, USB-C v3.2 फीचर्स मिलेंगे, साथ ही इसमें In Display Fingerprint Sensor मिलेगा। साथ ही इसमें Accelerometer, Barometer, Fingerprint, Gyro, Geomagnetic, Hall, Light , Proximity सेंसर मिलेंगे। इसका थिकनेस 7.6 mm का रहेगा, इसका वजन 167 ग्राम रहेगा।
Samsung Galaxy S24 की कीमत
Samsung कंपनी इस Samsung Galaxy S24 स्मार्टफोन को 4 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है, जिसमें Amber Yellow, Cobalt Violet, Marble Gray, और Onyx Black कलर शामिल है। इस स्मार्टफोन को लॉन्च किया है, इसकी शुरुवाती कीमत Samsung Galaxy S24 का 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत Samsung.com पर सैमसंग कॉर्पोरेट+ पोर्टल पर 55,819 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। इस पर अतिरिक्त बैंक छूट/एक्सचेंज बोनस और ऐप वाउचर का लाभ भी उठा सकते हैं। इसलिए अगर आप भी कोई नया सैमसंग कंपनी का स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे है, तो आपके लिए यह Samsung Galaxy S24स्मार्टफोन सबसे बेहतर विकल्प रहेगा।
यह भी पढ़े: 108MP कैमरा, 8 GB RAM के साथ Google Pixel 9a स्मार्टफोन होगा जल्दी लॉन्च, देखे फीचर्स और कीमत
Raj Jangam is a Senior Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.