Samsung का सस्ता स्मार्टफोन उड़ा देगा Nokia और Vivo के तोते, 50MP कैमरा क्वालिटी के साथ दमदार बैटरी, देखे कीमत
Samsung Galaxy M14 4G : भारत में स्मार्टफोन का इस्तेमाल करनेवालों की संख्या रोज बढ़ रही है। हर कोई नया स्मार्टफोन खरीदना चाहता है। अगर आप भी कम बजट में खरीदने का प्लान कर रहे है तो आपके लिए एक सुनहरा मौका है। Samsung कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन में भारत में Samsung Galaxy M14 4G को लॉन्च कर दिया है। यह Galaxy M14 5G का सस्ता वेरिएंट लॉन्च किया है और Galaxy M13 का अपग्रेड वर्जन है। इसमें धांसू फीचर्स दिए है साथ में इसकी कीमत भी कम रखी है। तो जानते है इस सस्ते स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत के बारे में।
Samsung Galaxy M14 (4G) के स्पेसिफिकेशन्स
Display : इस स्मार्टफोन में 6.7-इंच का FHD+ LCD डिस्प्ले मिलेगा, वो डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट से लैस होगा। फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया है।
Camera : M14 में 5G मॉडल के जैसा ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 50MP का मेन सेंसर, 2MP का दूसरा डेप्थ सेंसर और 2MP का मैक्रो लेंस सेंसर दिया है। साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए की तरफ एक 13MP सेंसर दिया है। सेल्फी कैमरा के लिए इनफिनिटी-यू-शेप नॉच शामिल किया है।
Pocessor : Samsung Galaxy M14 Android 13 पर आधारित OneUI 5.1 पर चलेगा। इसमें में Snapdragon 480 चिपसेट का प्रोसेसर दिया है।
RAM & Storage : इस स्मार्टफोन में 6GB तक रैम के साथ 128GB तक स्टोरेज दिया है। बाकि स्टोरेज के द्वारा रैम को वर्चुअली बढ़ा सकते है।
Battery : इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी है, जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी है। साथ ही इसमें दो OAS अपडेट और 4 साल के सुरक्षा पैच मिलने की गारंटी दी है।
Samsung Galaxy M14 4G की कीमत?
Samsung ने इस स्मार्टफोन में डुअल सिम स्लॉट दिया है। साथ ही इस स्मार्टफोन को आर्टिक ब्लू और सफायर ब्लू दो कलर में उपलब्ध किया है। कंपनी ने इसे दो वेरियंट में लॉन्च किया है, इसका बेस वेरिएंट 4GB RAM और 64GB स्टोरेज के वेरियंट की कीमत 8,499 रुपये है। वहीं दूसरा वेरिएंट 6GB RAM और 128GB का स्टोरेज है जिसकी कीमत 11,499 रुपये ह। इस स्मार्टफोन को आप ऑनलाइन Amazon.in से खरीद सकते हैं।
Raj Jangam is a Senior Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.