Oneplus की हवा टाइट करने आया Samsung का शानदार स्मार्टफोन, 50MP कैमरा क्वालिटी के साथ दमदार बैटरी, देखे कीमत
Samsung Galaxy A35, A55 : टेक मार्केट में दक्षिण कोरियाई के Samsung कंपनी का नाम भी शीर्ष स्थान पर आता है, क्योंकि सैमसंग कंपनी के फोन बहुत ही शानदार डिजाइन, बेहतरीन फीचर्स वाले रहते हैं, इसलिए ग्राहकों को सैमसंग के स्मार्टफोन बहुत पसंद आते है। सैमसंग कंपनी जल्द ही Samsung Galaxy A सीरीज में और दो तगड़े स्मार्टफोन लॉन्च करनेवाली है।
पिछले वर्ष कंपनी ने Galaxy A25 5G को भारत में लॉन्च किया था। अब इस सीरीज में Galaxy A35. Galaxy A55 को कई सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर शो किया गया है। साथी कुछ ही दिन पहले इन दोनों स्मार्टफोन SIRIM और Google Play Console पर देखा गया है। यह स्मार्टफोन पिछले वर्ष आए Galaxy A34 और Galaxy A54 को रिप्लेस करेंगे। जानिए इस नए 2 स्मार्टफोन के बारे में।
Samsung Galaxy A35 5G के फीचर्स
Galaxy A35 इस स्मार्टफोन को मलेशिया के सीरीम सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर SM-A356E मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। इस स्मार्टफोन को 23 फरवरी 2024 को सर्टिफिकेशन साइट पर अप्रूवल मिला है। इस स्मार्टफोन में Exynos 1380 चिपसेट के साथ होगे। इस स्मार्टफोन में Super AMOLED, 120Hz का 6.6 इंच का डिस्प्ले दिया है। साथ ही क्वाड रियर कैमरा सेंसर दिया है।
इसमें 50 MP, 8MP, 5MP 2MP का कैमरा है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा दिया है। साथ ही 12 GB का रैम और 256 GB तक स्टोरेज दिया है। बैटरी भी 5000 mAh की दी है। जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। फोन Android 14 पर बेस्ड OneUI 6.0 के साथ होगा। और कई सारे फीचर्स शामिल किये है। इस फोन को पहले ही Google Play Console पर लिस्ट किया जा चुका है, वही स्मार्टफोन के फीचर्स पता चले है।
Samsung Galaxy A55 के फीचर्स
सैमसंग कंपनी से Galaxy A55 स्मार्टफोन को तो Google Play Console पर मॉडल नंबर SM-A556E के साथ लिस्ट किया गया है। यह फोन Exynos 1480 प्रोसेसर के साथ आएगा, जिसमें Samsung Xclipse 530 GPU मिलेगा। इस स्मार्टफोन में Exynos 1380 चिपसेट के साथ होगे।
इस स्मार्टफोन में Super AMOLED, 120Hz का 6.6 इंच का डिस्प्ले दिया है। साथ ही ट्रिपल कैमरा में मेन 50 MP कैमरा, 12MP, 5MP का कैमरा है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया है। इस स्मार्टफोन में 12 GB का रैम और 256 GB तक स्टोरेज दिया है। बैटरी भी 5000 mAh की दी है। जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। फोन Android 14 पर बेस्ड OneUI 6.0 के साथ होगा। यह दोनों स्मार्टफोन पिछले मॉडल की तरह ही IP53 रेटेड हो सकते हैं।
Galaxy A35 और Galaxy A55 की कीमत
सैमसंग कंपनी जल्द ही Samsung Galaxy A सीरीज में Galaxy A35 और Galaxy A55 स्मार्टफोन लॉन्च करनेवाली है। यह दोनों स्मार्टफोन मार्च 2024 में लॉन्च होने की संभावना ज्यादा है। इसकी कीमत मिड बजट में होगी। Galaxy A35 5G स्मार्टफोन की कीमत 29,990 रूपये होगी और Galaxy A55 5G स्मार्टफोन की 39,990 रूपये होगी। इस दोनों स्मार्टफोन में बेहतरीन फीचर्स शामिल किये गए है।
यह भी पढ़े: पापा की परियों का दिल जितने आया Vivo का कंटाप लुक 5G स्मार्टफोन, 200MP कैमरे साथ दमदार बैटरी, देखे कीमत
Raj Jangam is a Senior Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.