लैपटॉप को भूल जाओ Redmi का यह टैबलेट घर में लेकर आओ, 10000mAh बैटरी के साथ बेहतरीन फीचर्स शामिल, देखे फीचर्स और कीमत

Technology

Redmi Pad Pro 5G Price : टेक जगत में स्मार्टफोन के साथ टैबलेट की मांग ज्यादा ही बढ़ गई है, इसमें स्मार्टफोन बनानेवाली कंपनियां लगातार एक से बढ़कर एक नए नए टैबलेट लॉन्च कर रही है। इसमें Xiaomi कंपनी है जो चीन की स्मार्टफोन बनानेवाली मशहूर कंपनियों में से एक कंपनी है, कंपनी ने हाल ही में अपना नया Pad मार्केट में लॉन्च है, इसका नाम Redmi Pad Pro 5G है। इस टैबलेट में 10000 mAh की काफी दमदार बैटरी दी है। साथ ही इसमें कई शानदार फीचर्स दिए है। इस टैबलेट में Dolby Atmos Vision का सपोर्ट भी दिया है। अगर आप भी कोई रोजाना यूज के लिए बच्चों को स्टडी या फिर गेम खेलने के लिए नया टैबलेट खरीदने का प्लान बना रहे है तो जरूर जानिए Redmi Pad Pro 5G के फीचर्स और कीमत के बारे में।

Redmi Pad Pro 5G के फीचर्स

Display : Redmi Pad Pro 5G टैबलेट में 12.1 इंच का LCD Screen मिलेगा, जिसका 1600 x 2560 पिक्सेल का रेजोलुशन रहेगा।
120 Hz का रिफ्रेश रेट रहेगा, इसका 180 Hz Touch Sampling रेट रहेगा। 290 ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिलेगा, साथ 600 निट्स का पिक ब्राइटनेस मिलेगा। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए Corning Gorilla Glass 3 का प्रोटेक्शन मिलेगा।

Camera : Redmi Pad Pro 5G टैबलेट में 8 MP रियर कैमरा मिलेगा। सेल्फी दीवानों के लिए सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 8 MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा।

Battery : Redmi Pad Pro 5G टैबलेट में काफी पॉवरफुल बैटरी दी है, इसमें 10000 mAh की बैटरी मिलेगी जो Non Removable रहेगी। जिसे 33W फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।

RAM & Storage : Redmi Pad Pro 5G टैबलेट में टैबलेट को फ़ास्ट चलाने और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 6GBRAM + 8 GB RAM के साथ 128 GB, 256GB का इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगा। इसमें Micro SDXC कार्ड स्लॉट भी रहेगा जिससे आप 1TB तक स्टोरेज बढ़ा सकते है।

Processor : यह टैबलेट Android v14 OS बेस्ड Hyper OS पर चलेगा। इसमें Qualcomm Snapdragon 7s Gen2 चिपसेट का 2.4 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core Processor मिलेगा।

कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G, 5G, VoLTE, Bluetooth v5.2, WiFi USB-C v2.0 फीचर्स मिलेंगे। इसका वजन 580 ग्राम रहेगा

Redmi Pad Pro 5G की कीमत

Redmi कंपनी ने इस नए Redmi Pad Pro 5G को 2 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है, जिसमें ग्रेफाइट ग्रे(Graphite grey) और क्विक सिल्वर (Quick silver) कलर शामिल है। यह टैबलेट मैटेलिक बॉडी डिजाइन में है। इसमें Pen और Key Board भी खास डिजाइन में भी है, इसे आप Type-C चार्जिंग पोर्ट की मदद से दोनों Accessories को चार्ज कर सकते हैं। इस Redmi Pad Pro की शुरुआती कीमत 21,999 रुपए रखी है और आप इसे स्मार्ट पेन के साथ खरीदते है तो 25,499 रुपए कीमत होगी, अगर आप पेन और कीबोर्ड के साथ टैबलेट को खरीदते है तो इसकी कीमत 26,999 रुपए होगी। अगर आप भी कोई आपके लिए या अपने बच्चों के लिए लैपटॉप के बजाय कोई नया टैबलेट लेने का सोच रहे है तो आपके लिए Redmi Pad Pro 5G सबसे बेहतर विकल्प रहेगा।

Leave a Reply