Redmi के 200MP कैमरा, 120W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाले 5G फोन की सेल शुरू, देखे फीचर्स और कीमत
Redmi Note 13 Pro+ 5G Smartphone : टेक्नोलॉजी के मार्केट में बहुत स्मार्टफोन की मांग बढ़ी है। इसमें बहुत सारी कंपनियां है जो तगड़े ढांसू कैमरा क्वालिटी वाले स्मार्टफोन बनाकर लॉन्च कर रही है। इसमें Redmi कंपनी भी स्मार्टफोन बनाने में टॉप कंपनियों में शामिल है, Redmi के फोन ज्यादातर भारत में बहुत पसंद आते है। इस बीच में कंपनी Redmi Note 13 Pro+ 5G वर्ल्ड चैंपियंस एडिशन की भारतीय मार्केट में 15 मई, 2024 बिक्री शुरू कर दी गई है। भारत में कंपनी के 10 साल पुरे होने पर शाओमी ने 30 अप्रैल, 2024 को स्पेशल एडिशन स्मार्टफोन लॉन्च किया था. कंपनी ने इसे अर्जेंटीना फुटबॉल एसोसिएशन के सहयोग के साथ लॉन्च किया है। जानते है Redmi Note 13 Pro+ 5G स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत के बारे में।
वर्ल्ड चैंपियंस एडिशन डिजाइन
Redmi Note 13 Pro+ 5G के वर्ल्ड चैंपियंस एडिशन में स्मार्टफोन एक स्पेशल बॉक्स में मिलेगा जिसमें Blue कलर की केबल, AFA लोगो वाला एक कस्टमाइज सुनहरे रंग का सिम इजेक्टर टूल मिलेगा। पीछे की तरफ White और Blue खड़ी रेशायें हैं, जो अर्जेंटीना नेशनल फुटबॉल टीम की जर्सी के जैसी हैं। पीछे 10 नंबर और अर्जेंटीना शब्द भी प्रिंटेड किया है. नए स्मार्टफोन में कैमरा सेंसर के साइड में रेडमी ब्रांडिंग और AFA लोगो भी दिया है, यह स्मार्टफोन अर्जेंटीना नेशनल फुटबॉल टीम के डिजाइन पर बेस्ड खास तरीके से तैयार किए UI पर चलता है।
Redmi Note 13 Pro+ 5G स्पेसिफिकेशन
Display : Redmi Note 13 Pro+ 5G स्मार्टफोन में 6.67″ CrystalRes AMOLED डिस्प्ले दिया है। डिस्प्ले को 2712×1220 Pixel का रेजोलुशन मिलेगा। साथ 1800 nits का पिक ब्राइटनेस देता है। डिस्प्ले का 120Hz रिफ्रेश रेट होगा।
Camera : Redmi Note 13 Pro+ 5G स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है। इसमें 200MP का OIS मेन कैमरा, 8MP का ultra-wide कैमरा और 2MP macro कैमरा दिया है। साथ ही सेल्फी प्रेमियों के लिए सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है।
Battery : Redmi Note 13 Pro+ 5G स्मार्टफोन में 5000 mAh की बैटरी दी है। जिसको 120W का HyperCharge सपोर्ट USB Type C Port चार्जर के साथ दिया है।
RAM & Storage : Redmi Note 13 Pro+ 5G स्मार्टफोन में फोन को फ़ास्ट चलाने के लिए और डाटा को सेव रखने के लिए विभिन्न रैम के साथ विभिन्न स्टोरेज दिया है। इसमें 8GB रैम+256GB स्टोरेज और 12GB रैम+512GB स्टोरेज दिया है।
Processor : यह स्मार्टफोन MIUI 14 पर चलेगा। इसमें MediaTek Dimensity 7200 Ultra4nm का 2.8GHz वाला Octa-core प्रोसेसर दिया है।
साथ ही फोन को IP68 रेटिंग मिली है इसलिए फोन धूल और पानी से सुरक्षित रहेगा। इसमें डुअल स्पीकर दिए है। कनेक्टिविटी के लिए Bluetooth 5.3, Wi-Fi 6/Wi-Fi 5/Wi-Fi 4 के साथ Proximity sensor, Ambient light sensor, Accelerometer, Electronic compass, IR blaster, Gyroscope, X-axis linear motor जैसे सेंसर दिए है।
Redmi Note 13 Pro+ 5G की कीमत, ऑफर
Redmi Note 13 Pro+ 5G वर्ल्ड चैंपियंस एडिशन को 4 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। Midnight Black, Moonlight White, Aurora Purple, Mystic Silver कलर ऑप्शन एक स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है, इस स्मार्टफोन के 12 GB रैम + 512 GB स्टोरेज के वेरियंट की कीमत 34 हजार 999 रूपये है लेकिन ICICI बैंक कार्ड से आप 3,000 रुपये के इंस्टेंट डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा 3,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी इस फोन पर मिलेगा। इस फोन को 15 मई 2024 को दोपहर 12 बजे से फोन की सेल शुरू हो गई है। इसे आप Flipcart , Amazon, Xiaomi रिटेल और mi.com के जरिए खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़े: Xiaomi का यह फ्लिप फोन देखकर लड़कियां होगी दीवानी, 100W फ़ास्ट चार्जर सपोर्ट के साथ होगा लॉन्च
Raj Jangam is a Senior Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.