50MP ट्रिपल रियर कैमरा, 6000 mAh की बैटरी साथ Redmi K80 Pro स्मार्टफोन जल्दी होगा लॉन्च, देखे फीचर्स और कीमत

Technology

Redmi K80 Pro Price : टेक जगत में स्मार्टफोन मेकर टॉप कंपनियों में से Redmi कंपनी एक बड़ी कंपनी है, कंपनी के स्मार्टफोन बहुत ज्यादा पसंद करते है। इसलिए कंपनी लगातार अपने लग्जरी कैमरा क्वालिटी वाले स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है, इस बीच कंपनी अपना नया तगड़ा स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, इन दिनों में सीरीज के कुछ मॉडल्स की डिटेल्स लीक्स के जरिए सामने आई हैं। सीरीज में Redmi K80 के साथ एक नया Redmi K80 Pro मॉडल होने की उम्मीद है। जिसका नाम Redmi K80 Pro स्मार्टफोन है।

वीबो पर स्मार्ट पिकाचु (चीनी भाषा से अनुवादित) नाम के एक अकाउंट ने कथित Redmi K80 Pro मॉडल के स्पेसिफिकेशन्स को लीक किया है। इसमें 6.78 इंच का AMOLED Screen, 50 MP प्राइमरी कैमरा, 6000 mAh की बैटरी, Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ यह फीचर्स शामिल हो सकते है, इसलिए अगर आप भी कोई नया तगड़ा स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे है, तो जानिए Redmi K80 Pro स्मार्टफोन के संभावित फीचर्स और कीमत के बारे में।

Redmi K80 Pro के फीचर्स

Display : Redmi K80 Pro स्मार्टफोन में 6.78 इंच का AMOLED Screen मिलेगा, जिसका 1440 x 3200 पिक्सेल का रेजोलुशन मिलेगा। यह पंच होल डिस्प्ले रहेगा, जिसका 144 Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा। 518ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिलेगा। 480 Hz का टच सैंपलिंग रेट मिलेगा। 1500 निट्स का पिक ब्राइटनेस मिलेगा।

Camera : Redmi K80 Pro स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है, इसमें 50 MP प्राइमरी OmniVision Light Fusion 800 कैमरा + 50 MP सेकंडरी Samsung JN5 टेलीफोटो कैमरा + 32 MP Samsung S5KKD1 अल्ट्रा-वाइड लेंस कैमरा OIS के साथ सेल्फी दीवानों के लिए सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 32 MP का सेल्फी कैमरा मिल सकता है ।

Battery : Redmi K80 Pro स्मार्टफोन में काफी पॉवरफुल बैटरी मिल सकती है, इसमें 6000 mAh की Li-Polymer बैटरी मिल सकती है, जिसे 120W का फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है।

RAM & Storage : Redmi K80 Pro स्मार्टफोन में फोन को फ़ास्ट चलाने और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 8 GB RAM के साथ
256 GB का इनबिल्ट स्टोरेज मिल सकता है।

Processor : यह स्मार्टफोन Android v14 OS पर चलेगा, इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Elite चिपसेट का 4.32 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core प्रोसेसर मिल सकता है।

कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G, 5G, VoLTE, Bluetooth v5.4, WiFi, NFC, USB-C v2, IR Blaster फीचर्स मिलेंगे, साथ ही इसमें In Display Fingerprint Sensor मिलेगा। साथ ही इसमें Light sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Compass, Gyroscope सेंसर मिल सकते है।

Redmi K80 Pro की कीमत

Redmi कंपनी इस Redmi K80 Pro स्मार्टफोन को 2 कलर ऑप्शन में लॉन्च कर सकती है, जिसमें Black और Gold कलर शामिल हो सकते है। इस स्मार्टफोन के लॉचिंग डेट और कीमत को लेकर कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन टेक जगत के प्रसिद्ध न्यूजपोर्टल्स की जानकारी अनुसार यह स्मार्टफोन जल्दी ग्लोबली मार्केट में लॉन्च होगा, इसमें विभिन्न वेरियंट में लॉन्च किया जा सकता है, इसकी शुरुवाती कीमत 52 हजार से 54 हजार के पास रह सकती है। इसलिए यह एक तगड़ा स्मार्टफोन होगा जो मार्केट में अपना अलग वर्चस्व प्रस्थापित करेगा, इसलिए अगर आप भी कोई नया जबरदस्त फीचर्स वाला स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे है तो आपके लिए यह Redmi K80 Pro स्मार्टफोन सबसे बेहतर विकल्प रहेगा।

यह भी पढ़े: Amazon का AI फीचर्स, राइटिंग असिस्टेंट वाला Fire HD 8 टैबलेट सस्ते कीमत में जल्दी होगा लॉन्च, देखे फीचर्स और कीमत

Leave a Reply