सिर्फ 6999 रुपये में Redmi ने भारत में लॉन्च किया सस्ता स्मार्टफोन, देखे फीचर्स और कीमत
Redmi A3x Smartphone Price : टेक्नोलॉजी की दुनिया में स्मार्टफोन की डिमांड इतनी बढ़ गई है की स्मार्टफोन बनानेवाली कंपनियां लगातार बेहतरीन स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है। मार्केट में बहुत कंपनियां है जिनके सस्ते से लेकर महंगे स्मार्टफोन मौजूद है। जिसको जैसा बजट वाला स्मार्टफोन चाहिए वो उसी बजट का स्मार्टफोन लेना पसंद करता है। इस बीच चीन की स्मार्टफोन बनानेवाली Redmi कंपनी ने बहुत ही सस्ता स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया है, जिसका Redmi A3x है, इसमें शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च किया जो हर स्मार्टफोन में रहते है। आप भी कोई सस्ता स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे है तो जानिए Redmi A3x स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत के बारे में।
Redmi A3x के फीचर्स
Display : Redmi A3x स्मार्टफोन में 6.71 इंच का IPS Screen 720 x 1650 पिक्सेल का रेजोलुशन मिलेगा। यह Water Drop Notch Display रहेगा जिसका 90 Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा। 500 निट्स का ब्राइटनेस मिलैगा। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया है।
Camera : Redmi A3x स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया है। इसमें 8 MP + 0.08 MP का AI Camera दिया है। साथ ही सेल्फीप्रेमियों के लिए सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 5 MP का सेल्फी कैमरा दिया है।
Battery : Redmi A3x स्मार्टफोन में 5000 mAh की बैटरी दी है, जिसे 10W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।
RAM & Storage : Redmi A3x स्मार्टफोन में फोन को फ़ास्ट चलाने और डाटा को सेव रखने के 3 GB RAM के साथ 64 GB का इनबिल्ट स्टोरेज दिया है। इसमें Memory Card स्लॉट भी दिया है जिससे इसका स्टोरेज बढ़ाया जा सकता है।
Processor : यह स्मार्टफोन Android v14 OS पर चलेगा, इसमें Unisoc Helio T603 चिपसेट का 1.8GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core प्रोसेसर दिया है।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G, VoLTEBluetooth, WiFi, USB-C फीचर्स दिए है। साथ ही Side Fingerprint Sensor दिया है। यह मोबाइल 3.5mm हेडफोन जैक भी सपोर्ट करता है। इसकी थिकनेस 8.3mm और वजन 193g है।
Redmi A3x की कीमत
Redmi कंपनी ने इस Redmi A3x स्मार्टफोन को सिंगल ऑप्शन और सिंगल वेरियंट में भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है। इसमें Aurora Green कलर में उपलब्ध किया है, साथ ही इसके 3GB RAM और 64GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत सिर्फ 6,999 रुपये है। फोन में Redmi कंपनी आगे Midnight Black और Moonlight White कलर शामिल कर सकती है। इस स्मार्टफोन का मुकाबला जैसे की मार्केट में इस समय realme C51 के स्मार्टफोन की इसकी कीमत 7,999 रुपये में है। इसी तरह LAVA O2 भी 7,999 रुपये में है। साथ ही Moto G04s का स्मार्टफोन भी 6999 रुपये है इस कंपनियों के स्मार्टफोन से होगा। अगर आप भी कोई सस्ता स्मार्टफोन लेना चाहते है तो आपके लिए Redmi A3x स्मार्टफोन बेहतर विकल्प रहेगा।
Raj Jangam is a Senior Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.