24GB रैम, 7050mAh बैटरी के साथ REDMAGIC 10 Pro स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में हुआ लॉन्च, देखे फीचर्स और कीमत

Technology

REDMAGIC 10 Pro Price : टेक्नोलॉजी दुनिया में Nubia कंपनी के स्मार्टफोन तगड़े लग्जरी कैमरा क्वालिटी और तगड़े फीचर्स कारण के दुनिया समेत भारतीय मार्केट में बहुत ही ज्यादा पसंद करते है, इसलिए कंपनी अपने कम बजट से बिग बजट तक स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च कर रही है, इस बीच कंपनी ने अपना नया ढांसू स्मार्टफोन चीन के बाद ग्लोबली लॉन्च किया है, जिसका नाम REDMAGIC 10 Pro है, इसमें बहुत ही तगड़े फीचर्स शामिल किये गए है, इसमें 6.85  इंच AMOLED Screen, 50 MP प्राइमरी Wide कैमरा, 7050 mAh की बैटरी, Qualcomm Snapdragon 8 Elite चिपसेट प्रोसेसर के साथ यह फीचर्स शामिल हो सकते है, इसलिए अगर आप भी कोई नया शानदार फीचर्स वाला स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे है, तो जानिए REDMAGIC 10 Pro स्मार्टफोन के संभावित फीचर्स और कीमत के बारे में।

REDMAGIC 10 Pro के फीचर्स

Display : REDMAGIC 10 Pro स्मार्टफोन में 6.85 इंच का बड़ा AMOLED Screen मिलेगा, जिसका 1216 x 2688 पिक्सेल का रेजोलुशन मिलेगा। इसका 144 Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा। 431 ppi 960Hz का टच सैंपलिंग रेट मिलेगा। 2000 निट्स का पिक ब्राइटनेस मिलेगा।

Camera : REDMAGIC 10 Pro स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसमें 50 MP प्राइमरी Wide कैमरा + 50 MP सेकंडरी Ultra Wide कैमरा + 2 MP Macro कैमरा OIS के साथ सेल्फी प्रेमियों के लिए सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 16 MP सेल्फी कैमरा मिल सकता है।

Battery : REDMAGIC 10 Pro स्मार्टफोन में काफी दमदार बैटरी मिल सकती है, इसमें 6500 mAh की बैटरी मिल सकती है, जिसे 80W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। जिससे फोन कुछ ही मिनट में फूल चार्ज होगा।

RAM & Storage : REDMAGIC 10 Pro स्मार्टफोन में फोन को फ़ास्ट चलाने और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 12GBRAM, 16GBRAM, और 24GBRAM के साथ 256 GB, 512GB, 1TB का इनबिल्ट स्टोरेज मिल सकता है।

Processor : यह स्मार्टफोन Android v15 OS पर चलेगा। इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Elite चिपसेट का 4.32 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core प्रोसेसर मिल सकता है।

कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G, 5G, VoLTE, Bluetooth v5.4, WiFi, NFC, USB-C v3.2, IR Blaster फीचर्स मिलेंगे, साथ ही इसमें In Display Fingerprint Sensor मिलेगा। इसका थिकनेस 8.9 mm का रहेगा, इसका वजन 229 ग्राम रहेगा।

REDMAGIC 10 Pro की कीमत

Nubia कंपनी इस REDMAGIC 10 Pro स्मार्टफोन को 33 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है, जिसमें Shadow, Moonlight, और Dusk शेड्स कलर शामिल है, इसको तीन वेरियंट में लॉन्च किया है। REDMAGIC 10 Pro की शुरुवाती 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत $649 (भारतीय चलन में लगभग 54 हजार 950 रूपये) है। फोन का 16GB+512GB वेरिएंट $799 (Rs. भारतीय चलन में लगभग 67 हजार 650 रूपये) है। वहीं, टॉप एंड वेरिएंट 24GB+1TB कंफिग्रेशन में $999 (भारतीय चलन मं 84 585 ) है। इस फोन को कंपनी ने Shadow, Moonlight, और Dusk शेड्स में लॉन्च किया है। यह कंपनी की ग्लोबल ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। इसलिए अगर आप भी कोई नया तगड़ा शानदार फीचर्स वाला स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे है, तो आपके लिए यह REDMAGIC 10 Pro स्मार्टफोन सबसे बेहतर विकल्प रहेगा।

यह भी पढ़े: 5,000mAh बैटरी, 50MP कैमरे वाला Moto G35 स्मार्टफोन सस्ते कीमत में होगा लॉन्च, देखे फीचर्स और कीमत

Leave a Reply