Red Magic का 6500 mAh बैटरी, 50MP के दो कैमरा वाला 5G स्मार्टफोन ग्लोबली हुआ लॉन्च, देखे फीचर्स और कीमत

Technology

Red Magic 9S Pro Price : टेक जगत में स्मार्टफोन की डिमांड काफी बढ़ी है, स्मार्टफोन बनानेवाली कंपनियां लगातार जबरदस्त फीचर्स वाले स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है। इसमें Red Magic कंपनी है जो चीन की स्मार्टफोन बनानेवाली मशहूर कंपनी है, जिसने ने हाल ही में चीन में Red Magic 9S Pro और 9S Pro+ स्मार्टफोन को पेश है। इसमें से कंपनी अब Red Magic 9S Pro स्मार्टफोन को ग्लोबली लॉन्च करेगी, यह स्मार्टफोन 16 जुलाई को दुनिया के मार्केट लॉन्च हुआ, अगर आप भी कोई नया तगड़े फीचर्स वाला,, लग्जरी कैमरा के साथ, दमदार बैटरी वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते है तो Red Magic 9S Pro स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत के बारे में।

Red Magic 9S Pro के फीचर्स

Display : Red Magic 9S Pro स्मार्टफोन में 6.8 इंच का Full HD+ AMOLED Screen मिलेगा। जिसे 1116 x 2480 पिक्सेल का रेजोलुशन मिलेगा। इसका 120 Hz रिफ्रेश रेट रहेगा। इसके डिस्प्ले को सुरक्षित रखने के लिए Corning Gorilla Glass 5 का प्रोटेक्शन भी मिलेगा। इसका 1600 निट्स का पिक ब्राइटनेस रहेगा।

Camera : Red Magic 9S Pro स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 50 MP मेन प्राइमरी सैमसंग GN5 कैमरा + 50 MP 120-डिग्री अल्ट्रा-वाइड सैमसंग JN1 कैमरा+ 2 MP मैक्रो गीगाडिवाइस GC02M1 कैमरा मिलेगा। साथ ही सेल्फी लव्हर्स के लिए सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 16 MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा।

Battery : Red Magic 9S Pro स्मार्टफोन में काफी पॉवरफुल बैटरी मिलेगी, इसमें 6500 mAh की बैटरी मिलेगी। जिसे 80W का सुपर फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।

RAM & Storage : Red Magic 9S Pro स्मार्टफोन में फोन को फ़ास्ट चलाने और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 12GB, 16GB या 24GB LPDDR5X RAM के साथ 256GB, 512GB इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगा साथ ही 1TB UFS 4.0 का स्टोरेज का ऑप्शन मिलेगा।

Processor : यह स्मार्टफोन Android 14 Redmagic OS 9.5 पर चलेगा। इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट का 3.4 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core प्रोसेसर मिलेगा।

कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G, 5G, VoLTE, ड्यूल सिम कार्ड सपोर्ट, 3.5 मिमी ऑडियो जैक, Wi-Fi 6E, Bluetooth5.4, GPS (L1/L5) +GLONASS, USB v3.2 टाइप-सी और NFC सपोर्ट शामिल है। साथ ही इसमें In Display Fingerprint Sensor मिलेगा, इसका कुल वजन 229 ग्राम रहेगा। इस स्मार्टफोन में DTSULTRA के साथ ड्यूल 1115K स्पीकर और तीन माइक्रोफोन भी हैं।

Red Magic 9S Pro की कीमत

कंपनी ने इस Red Magic 9S Pro को 3 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है, जिसमें Sleet (Black), Snowfall (Silver), Cyclone (Transparent Black) कलर शामिल है, इस स्मार्टफोन सिर्फ चीन के मार्केट में फिलहाल लॉन्च किया है,, जिसकी कीमत 54 हजार 990 रूपये लगभग है, कंपनी इस स्मार्टफोन को ग्लोबली 16 जुलाई को लॉन्च हुआ है। अगर अआप भी कोई नया शानदार स्मार्टफोन खरीदना चाहते है तो आपके लिए यह Red Magic 9S Pro स्मार्टफोन बेहतर विकल्प रहेगा।

यह भी पढ़े: iQOO Z9 Lite 5G स्मार्टफोन जुलाई में हो सकता है लॉन्च,, कम कीमत में मिलेंगे तगड़े फीचर्स, देखे कीमत और फीचर्स

Leave a Reply