Realme Pad 3 टैबलेट BIS पर हुआ स्पॉट भारत में जल्दी होगा लॉन्च, देखे फीचर्स और कीमत

Technology

Realme Pad 3 Price : टेक दुनिया में स्मार्टफोन के साथ टैबलेट की भी डिमांड कुछ ज्यादा बढ़ गई है। इसमें बहुत सी स्मार्टफोन बनानेवाली कंपनियां मार्केट में लगातार बहुत ही शानदार फीचर्स वाले टैबलेट लॉन्च कर रही है, इसमें Realme कंपनी भी है, जिसके स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में बहुत ज्यादा पसंद करते है, इस बीच कंपनी का नया टैबलेट भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, इस टैबलेट को भारतीय सर्टीफिकेशन अथॉरिटी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) पर लिस्टेड देखा गया है। वही पर इसका मॉडल नम्बर RMP2402 दिखा है। इसलिए यह जल्दी भारत में इसमें 11.5  इंच का IPS LCD डिस्प्ले मिलेगा, साथ ही इसमें काफी शानदार फीचर्स मिलेंगे, अगर आप भी कोई बेहतरीन फीचर्स वाला टैबलेट खरीदने का प्लान बना रहे है तो जानिए Realme Pad 3 टैबलेट के संभावित फीचर्स और कीमत बारे में।

Realme Pad 3 के फीचर्स

Display : Realme Pad 3 टैबलेट में 11.5  इंच का IPS LCD Screen मिल सकता है, जिसका 1200 x 2000  पिक्सेल का रेजोलुशन मिलेगा, इसका 120 Hz का रिफ्रेश रेट रहेगा। 319 ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिलेगा, साथ ही 450 निट्स का पिक ब्राइटनेस मिलेगा।

Camera : Realme Pad 3 टैबलेट में 8 MP का मेन प्राइमरी कैमरा मिल सकता, साथ ही सेल्फी दीवानों के लिए सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 5 MP का सेल्फी कैमरा मिल सकता है।

Battery : Realme Pad 3 टैबलेट में काफी पॉवरफुल बैटरी मिल सकती है। इसमें 8360mAh की बैटरी मिलेगी। 33W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।

RAM & Storage : Realme Pad 3 टैबलेट में टैबलेट को फ़ास्ट चलाने और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 6GB RAM + 8 GB RAM के साथ 128 GB, 256GB का इनबिल्ट स्टोरेज मिल सकता है।

Processor : यह टैबलेट Android v13 OS पर चलेगा। साथ ही इसमें Mediatek Helio G99 का Octa Core प्रोसेसर मिल सकता है।

कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G, VoLTE, Bluetooth v5.3, WiFi, USB-C फीचर्स मिलेंगे, साथ ही इसमें side-mounted Fingerprint सेंसर मिलेगा।

Realme Pad 3 की कीमत

Realme कंपनी अपने इस शानदार Realme Pad 3 टैबलेट को भारत में जल्दी लॉन्च लॉन्च कर सकती है। यह टैबलेट भारतीय सर्टीफिकेशन अथॉरिटी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) पर लिस्टेड देखा है। जहां पर इसका मॉडल नम्बर RMP2402 बताया गया है। कंपनी इस टैबलेट को विभिन्न कलर और वेरियंट में लॉन्च कर सकती है। इसकी शुरुवाती कीमत 20 हजार से 22 हजार के बीच रह सकती है। अगर आप भी कोई शानदार टैबलेट खरीदने का सोच रहे है तो आपके लिए Realme Pad 3 सबसे बेहतर विकल्प रहेगा।

यह भी पढ़े: बहुत ही कम बजट में Oppo A3 5G स्मार्टफोन 50 MP कैमरा, 6GB RAM के साथ हुआ लॉन्च, देखे फीचर्स और कीमत

Leave a Reply