Realme Pad 2 Lite 8300mAh बैटरी,10.5 इंच डिस्‍प्‍ले के साथ कम कीमत में हुआ लॉन्च, देखे फीचर्स और कीमत

Technology

Realme Pad 2 Lite Price : टेक्नोलॉजी जगत में स्मार्टफोन के साथ टैबलेट का भी कारोबार बहुत बढ़ गया है, आज स्कुल से लेकर कॉलेज के स्टूडेंट और गेमिंग को खेलने के लिए टैबलेट का इस्तेमाल करते है, इसलिए हर कोई स्मार्टफोन बननेवाली कंपनियां भी नए नए कम बजट में शानदार टैबलेट को लॉन्च कर रही है, इसमें Realme कंपनी है जो स्मार्टफोन मेकर कंपनी है, जो टैलबेट भी बनाती ही, जिसने अपना नया Realme Pad 2 Lite को मार्केट में लॉन्च किया है, इसमें दमदार बैटरी के साथ बेहतरीन फीचर्स शामिल किये है, अगर आप भी कोई नया टैबलेट खरीदने का प्लान कर रहे है तो जानिए Realme Pad 2 Lite फीचर्स और कीमत के बारे में।

Realme Pad 2 Lite के फीचर्स

Display : Realme Pad 2 Lite टैबलेट में 10.95 इंच का IPS Screen मिलेगा, जिसका 1200 x 1920 पिक्सेल का रेजोलुशन रहेगा, इसका 90 Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा, 450 निट्स का पिक ब्राइटनेस मिलेगा।

Camera : Realme Pad 2 Lite टैबलेट में 8 MP का रियर कैमरा दिया है, साथ ही सेल्फी दीवानों के लिए सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 5 MP का सेल्फी कैमरा दिया है।

Battery : Realme Pad 2 Lite टैबलेट में काफी पॉवरफुल बैटरी दी है, इसमें 8300 mAh की बैटरी दी है, जिसे 15W का SUPERVOOC चार्जिंग सपोर्ट दिया है। जो म्यूजिक टाइम 184.7 घंटे, वीडियो कॉल 9.69 घंटे, वीडियो देखने के लिए 14.79 घंटे, डॉक्यूमेंट प्रोसेसिंग 16.44 घंटे का बैटरी बैकअप देगी।

RAM & Storage : Realme Pad 2 Lite टैबलेट में टैबलेट को फ़ास्ट चलाने और डाटा को सेव रखने के लिए 4GB RAM + 8 GB Virtual RAM के साथ 128 GB इनबिल्ट स्टोरेज दिया है।

Processor : यह टैबलेट Android v15 OS पर चलेगा, इसमें Mediatek Helio G99 चिपसेट का 2.2 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core प्रोसेसर दिया है।

कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G, Bluetooth v5.2, WiFi, USB-C फीचर्स दिए है। साथ ही इसमें Side mounted Finger Print सेंसर दिया है। इसका थिकनेस 8.32 mm का है, इसका वजन 525 ग्राम है। इस टैब में क्‍वाड स्‍टीरियो स्‍पीकर्स हैं।

Realme Pad 2 Lite की कीमत

Realme कंपनी ने अपने इस Realme Pad 2 Lite टैबलेट को 2 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है, जिसमें Space Grey और Nebula Purple कलर शामिल है। इसकी कीमत 4GB + 128GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 14999 रुपये है। साथ ही 8GB + 128GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 16999 रुपये हैं। इसे आप realme.com, Flipkart समेत सभी प्रमुख ई कॉमर्स वेबसाइट से खरीद सकते है, लेकिन इसकी सेल की कुछ जानकारी नहीं मिली है, अगर आप भी कोई शानदार टैलबेट खरीदने का सोच रहे है तो आपके लिए Realme Pad 2 Liteटैबलेट सबसे बेहतर विकल्प रहेगा।

यह भी पढ़े: Realme Pad 3 टैबलेट BIS पर हुआ स्पॉट भारत में जल्दी होगा लॉन्च, देखे फीचर्स और कीमत

Leave a Reply