Oneplus की चमक धुंधली कर देगा Realme का धांसू स्मार्टफोन, बढ़िया कैमरा क्वालिटी के साथ दमदार बैटरी, देखे कीमत
Realme Narzo 70 Pro India : भारत के स्मार्टफोन बाजार में Realme का एक जबरदस्त कैमरा फोन मार्केट में अपनी जलवा दिखाने के लिए आ रहा है। हाँ आपने सही पढ़ा है। Realme कंपनी अपना जबरदस्त फोन Realme Narzo 70 Pro 5G को भारत में लॉन्च करनेवाली है।कंपनी ने इसकी माइक्रोसाइट भी लाइव कर दी है। कंपनी ने जानकारी दी है भारत देश में यह फोन मार्च महीने में लॉन्च होगा। कंपनी ने यह भी कन्फर्म किया है की लॉन्च होने पर Amazon पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। तो चलिए जानते है इस फोन में क्या फीचर्स है और कीमत कितनी होगी।
Narzo 70 Pro के फीचर्स
Design : Realme Narzo 70 Pro का डिजाइन (flat edge) फ्लैट एज होगा। इसमें पीछे की तरफ एक गोल कैमरा मॉड्यूल होने की संभावना है, जो Realme 12+ 5G के जैसा दिखता है।
Display : इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया जा सकता है। जो 120Hz कर्व्ड एमोलेड स्क्रीन वाला होगा।
Camera : स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस होगा। 50MP का Sony IMX890 सेंसर सपोर्ट दिया है। यह 1/1.56-इंच सेंसर साइज वाला 50MP सेंसर है, जो कंपनी के Realme 12 Pro+ 5G स्मार्टफोन की तुलना में लगभग 64% ज्यादा लाइट कैप्चर करेगा।
स्टोरेज और बैटरी
Ram & Storage : इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 प्रोसेसर से लैस हो सकता है, इसमें 24GB RAM दिया है, जिसमें 12GB फिजिकल रैम और 12GB डाइनामिक रैम शामिल किया है। 128 GB, 256GB के साथ 1TB इनबिल्ट स्टोरेज इसमें दी गई है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Realme UI 4.0 पर काम करता है।
Battery : 5000 Mah की बैटरी मिल सकती है, जो 67W की सुपरवूक फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इसकी बैटरी 1 घंटे में फूल चार्ज होगी।
Realme का ने बदल दिया Logo
Realme का आनेवाला Narzo 70 Pro 5G अपने प्राइस सेगमेंट में दूसरे स्मार्टफोन्स की तुलना में बेहतर सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस और बेहतर स्पेसिकेशन के साथ लॉन्च होगा। इसके साथ ही कुछ दिन पहले Realme ने नार्जो सब-ब्रांड के लिए एक नए लोगो को भी पेश किया था। सब-ब्रांड की अब narzo के बजाय Narzo के रूप में एक नई पहचान हो गई है।
Narzo 70 Pro कीमत
भारत में Realme अगले महीने यानी मार्च में Realme Narzo 70 Pro लॉन्च करेगी। इस स्मार्टफोन की कीमत भारत मैं 8GB + 128GB वेरियंट के लिए कीमत 23,999 रुपये, जबकि 12GB + 256GB वेरियंट के लिए कीमत 26,999 रूपये, 12GB + 1TB वेरिएंट की कीमत 29,999 रूपये होगी।
Raj Jangam is a Senior Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.