लड़कियों को दीवाना बना देगा Realme का 100MP कैमरा स्मार्टफोन, देखे तगड़े फीचर्स के साथ इसकी कीमत

Technology

Realme Narzo 60 pro smarpthone: भारतीय टेक मार्केट में स्मार्टफोन की डिमांड रोज बढ़ रही है। स्मार्टफोन बनानेवाली कंपनी भारत के युवा पीढ़ी की संख्या देखकर नए नए शानदार स्मार्टफोन का निर्माण करके भारतीय मार्केट में लॉन्च करती रहती है। इसमें Realme कंपनी है जो चायनीज कंपनी है, लेकिन भारत में कंपनी ने बड़ा कारोबार बढ़ाया है, रियलमी के स्मार्टफोन भारत में ज्यादा पसंद करते है, इस बीच Realme ने भी अपना मिड-रेंज स्मार्टफोन मार्केट लॉन्च किया है। Realme ने Realme Narzo 60 pro स्मार्टफोन को अपने भारतीय ग्राहकों के लिए मार्केट में लॉन्च किया है। जानते है Realme Narzo 60 pro स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत के बारे में।

Realme Narzo 60 pro के फीचर्स

Display : Realme Narzo 60 pro स्मार्टफोन में 6.7 इंच का HD+ प्लस डिस्प्ले दिया है, जिसका रिफ्रेश रेट 61 Hz है और पीक ब्राइटनेस 450 nits का देता है।

Camera : Realme Narzo 60 pro स्मार्टफोन में 100 MP का प्राइमरी कैमरा, साथ में सेकंडरी कैमरा के रूप में 2 MP का कैमरा दिया है और साथ में सेल्फी दीवानों के लिए सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 16 MP का सेंसर कैमरा दिया है।

Battery : Realme Narzo 60 pro स्मार्टफोन में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो एक बार फूल चार्ज करने पर पुरे दिन फोन को चलाने के लिए सक्षम होगी।

RAM & Storage : Realme Narzo 60 pro स्मार्टफोन को सुपर फ़ास्ट चलाने के लिए साथ में डाटा को सेव रखने के लिए इसमें विभिन्न वेरियंट दिए है। इसमें 8GB RAM, 12 GB RAM के साथ में 128GB, 256 GB, 1TB तक इंटरनल स्टोरेज दिया है।

Processor : इस फ़ोन में बेहतर गेमिंग के लिए आपको MediaTek Dimensity 7050 5G प्रोसेसर दिया है। यह स्मार्टफोन Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और RealmeUI 4.0 के साथ आता है।

Realme Narzo 60 pro की कीमत

Realme Narzo 60 pro स्मार्टफोन को भारत में विभिन्न वेरियंट और कलर के साथ में लॉन्च किया है। इसमें पहले वेरियंट 8GB RAM, 128GB स्टोरेज Mars Orange कलर वाले फोन की कीमत 21 हजार 399 रूपये है, इसी वेरियंट में 22 हजार 500 रूपये में भी फोन उपलब्ध है। इसी वेरियंट में Cosmic Black की कीमत 22 हजार 500 रूपये है। दूसरे वेरियंट 12 GB RAM, 256 GB स्टोरेज वाले Mars Orange कलर वाले फोन की फ्लिपकार्ट पर कीमत 24 हजार 899 रूपये है, इसी वेरियंट में Cosmic Black की कीमत 24 हजार 990 रूपये है। तीसरे वेरियंट में 12 GB RAM, 1TB स्टोरेज वाले Cosmic Black कलर वाले फोन की कीमत 27 हजार 998 रूपये है, साथ में इसी वेरियंट में Mars Orange कलर वाले फोन की 29 हजार 999 रूपये है। यह सब फोन ई कॉमर्स वेबसाइट Flipcart, Amazon जैसे ऑनलाइन उपलब्ध है।

यह भी पढ़े: Vivo का यह जबरा स्मार्टफोन इस तारीख को होगा लॉन्च, संभावित कीमत 24,999 रूपये होगी, देखे फीचर्स

Leave a Reply